🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 11, एक्टिव मरीज 233
कोरोना मुक्त 10,750, मृत्यु 361, कुल संख्या 11,344
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 04, एक्टिव मरीज 084
कोरोना मुक्त 7864, मृत्यु 302, कुल संख्या 8250
🔺 बदलापुर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 142
कोरोना मुक्त 8605, मृत्यु 119, कुल संख्या 8866
🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 084, एक्टिव 1025
कोरोना मुक्त 55,356, मृत्यु 1102, कुल संख्या 57,403
युसूफ शेख / हीरो बोधा
उल्हासनगर। कोरोना वायरस ने इस बार नए साल के जश्न में भंग डाल दिया है। हर राज्य में पार्टी करने वाले लोगों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए पुलिस ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। कोई नियम उल्लंघन न करे इसके लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है। मुंबई व ठाणे जिले में भी आज विशेष तौर पर सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन करने का आदेश दिया है। यहां रेस्ट्रॉन्ट, पब, बार, समुद्र तटों पर किसी भी तरह की पार्टी पर रोक रहेगी और पुलिस हर वक्त ड्रोन से निगरानी करेगी। मुंबई व ठाणे पुलिस ने आदेश जारी किया है कि धारा 144 लगाई है जिसमें 5 या 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। रात 11 बजे तक उत्सव मना सकते हैं। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू है। 11 बजे के बाद रेस्टोरेंट, बार, पब, बीच या छत पर पार्टी की अनुमति नहीं है।' उन्होंने आगे बताया, 'हम ड्रोन से नज़र रखेंगे। कोई शराब पिया मिलेगा तो उस पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले भी दर्ज़ किए जाएंगे। हम ब्लड सैंपल लेकर लोगों में ब्लड अल्कोहल कंटेंट पता करेंगे।' पार्टी करने वाले कई लोग शहर से बाहर गोवा अथवा फाॅर्म हाऊस पर चले गए हैं। 2020 में जिस कोरोना महामारी से लोग विचलित हुए हैं अब वैक्सीन से आने वाले 2021 में राहत की खबर आज प्रधानमंत्री मोदी ने दी है।
उल्हासनगर में आज 34 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 11 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,344 हो गई है। मृतकों की संख्या 361 हो गई है। आज 34 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,750 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.76 बताया गया है। वहीं 233 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 106, होम आयसोलेशन में 88 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।
सत्य साईं प्लेटेनियम अस्पताल के घोटाले का होगा पर्दाफाश
उल्हासनगर शहर के अस्पतालों में केवल 37 मरीज होने के बावजूद सत्य साईं प्लेटेनियम को करीब 25 लाख रुपए मनपा क्यों दे रही है इस बात की चर्चा शहर में जोरों पर हैं। सरकारी बनाए गए कोविड सेंटर व अस्पतालों को छोड़कर आखिर क्यों निजी अस्पताल को बिना कारण लाखों रुपए मिल रहे हैं इस तरह के घोटाले का जल्द होगा पर्दाफाश।
अंबरनाथ में 7864 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 04 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8250 हो गई है। आज शहर पूर्व में 2 और पश्चिम में 2 रोगी मिले हैं। 95.32 प्रतिशत के साथ आज तक 7864 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.01 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 84 हैं। मृतकों की कुल संख्या 302 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 04 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 36,297 पहुंच गई है। आज 96 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 92 नेगेटिव और 04 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 13 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 13 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8866 हो गई है। मृतकों का 1.34 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 119 हो गई है। यहां पर 97.05 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8605 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.60 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 142 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 14,778 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 75 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 084 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 084 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 57,403 तक जा पहुची है इनमें 1025 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 55,356 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1102 तक पहुंच गई है। 67 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 12, कल्याण पश्चिम में 34, डोंबिवली पूर्व में 15, डोंबिवली पश्चिम में 19, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal