"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में भारत बंद का मिला-जुला असर, राकांपा ने सड़कों पर उतरकर की नारेबाजी, उल्हासनगर में नए मरीज 18, एक्टिव 399, अंबरनाथ में नए मरीज 14, एक्टिव 116

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 18एक्टिव मरीज 399

कोरोना मुक्त 10,336, मृत्यु 359, कुल संख्या 11,094

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 116
कोरोना मुक्त 7609मृत्यु 292, कुल संख्या 8017

🔺 बदलापुर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 176
कोरोना मुक्त 8043, मृत्यु 110, कुल संख्या 8329

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 113, एक्टिव 1410
कोरोना मुक्त 52,607, मृत्यु 1073, कुल संख्या 55,090
युसूफ शेख / हीरो बोधा
भाजपा द्वारा बंद का विरोध, पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त
उल्हासनगर। केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया तीन कृषि विधेयक के खिलाफ मंगलवार 8 दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। उल्हासनगर-1 व 2 में साप्ताहिक अवकाश के चलते दुकानें पहले से ही बंद रहती है ऐसे में कई इलाकों में दुकानों के शटर आधे खुले हुए देखे गए। कैम्प 3 में बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला। नेहरू चौक से फर्निचर बाजार, इलेक्ट्राॊनिक्स मार्केट व केबी सड़क की दुकानें पूरी तरह खुली देखी गई। कैम्प 4 मुख्य बाजार बंद देखा गया लेकिन कैम्प 5 में कई जगह दुकानें खुली हुई पायी गई। इस बंद का असर कम था क्योंकि राजनैतिक व व्यापारी संगठना द्वारा दबाव भी नहीं डाला गया था। उल्हासनगर राकांपा द्वारा किसानों के समर्थन में कैम्प 3 स्थित शिवाजी चौक पर सभागृह नेता भारत राजवानी(गंगोत्री) के नेतृत्व में नारे बाजी करते हुए राकांपाईयों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाए और नए कृषि बिल को रद्द करने की मांग की। मोदी सरकार का भी जमकर विरोध राकांपाईयों ने किया। शिवसेना भी सड़कों पर कुछ जगहों पर उतरी हुई पायी गई। रिक्शाएं भी शुरू थी, सब्जी मंडी भी खुली हुई देखी गई। इसलिए इस बंद का खासा असर शहर में देखने को नहीं मिला।
उल्हासनगर में आज 21 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,094 हो गई है। मृतकों की संख्या 359 हो गई है। आज 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,336 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.17 बताया गया है। वहीं 399 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 158, होम आयसोलेशन में 147 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।  
अंबरनाथ में अब तक 7609 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 14 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8017 हो गई है। आज शहर पूर्व में 10 और पश्चिम में 4 रोगी मिले हैं। 94.91 प्रतिशत के साथ आज तक 7609 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.44 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 116 हैं। मृतकों की कुल संख्या 292 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 13 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 33,714 पहुंच गई है। आज 120 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 106 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 30 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8329 हो गई है। यहां पर आज 4 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का 1.32 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 110 है। यहां पर 96.56 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 8043 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 176 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 13,230 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 15 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 113 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 113 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 55,090 तक जा पहुची है इनमें 1410 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 52,607 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1073 तक पहुंच गई है। 198 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 14, कल्याण पश्चिम में 29, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 






[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.