"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

न्यायाधीश पर फेंकी चप्पल, व्यक्ति को दो साल की सजा, उल्हासनगर में नए मरीज 25 एक्टिव 217, अंबरनाथ में नए मरीज 13 एक्टिव 182

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 25एक्टिव मरीज 217

कोरोना मुक्त 11,426, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,015

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 182
कोरोना मुक्त 8488मृत्यु 316, कुल संख्या 8986

🔺 बदलापुर में नए मरीज 22एक्टिव मरीज 185
कोरोना मुक्त 9928, मृत्यु 128, कुल संख्या 10,241

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 218, एक्टिव 2137
कोरोना मुक्त 61,727, मृत्यु 1177, कुल संख्या 65,061
हीरो बोधा / करण बोधा
ठाणे। ठाणे में जिला न्यायाधीश पर चप्पल फेंकने के आरोप में 35 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी को दो साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। जिला न्यायाधीश पीएम गुप्ता ने पांच मार्च को गणेश लक्ष्मण गायकवाड़ को धारा 353 और 294 के तहत दोषी ठहराया। आदेश की प्रति सोमवार को जारी की गई। अतिरिक्त सरकारी अभियोजक एसएम दांडेकर ने अदालत को बताया कि आरोपी नवी मुम्बई का एक मजदूर है और ठाणे सेंट्रल जेल में बंद है। 28 जून 2019 को उसे जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएस गुप्ता की अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान, आरोपी ने बताया कि अदालत से उसे मुहैया कराया गया वकील सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अदालत ने आरोपी को बताया कि उसे दूसरा वकील मुहैया कराया जाएगा और सुनवाई अगली तारीख पर होगी। इसके बाद आरोपी ने अपनी चपलें उतार दी और उसे न्यायाधीश की ओर फेंक दिया, जो उन्हें लगी थी। आरोपी ने न्यायाधीश को अपशब्द भी कहे। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध गंभीर है और वह किसी तरह की सहानुभूति का हकदार नहीं है।
उल्हासनगर में नए 25 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 25 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,015 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,426 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.10 बताया गया है। वहीं 217 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 43, होम आयसोलेशन में 79 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 8 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है।  अब तक पहले चरण में 3262 जबकि दूसरे चरण में 904, 45 से 59 वर्ष के 117 लोगों ने तो 60 वर्ष के उपर के 872 लोगों लोगों ने वैक्सीन लगाई गई है। सरकार ने तीन निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है।
अंबरनाथ में आज 13 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8986 हो गई है। आज शहर पूर्व में 8 और पश्चिम में 5 रोगी मिले हैं। 94.45 प्रतिशत के साथ आज तक 8488 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.02 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 182 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 18 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 44,013 पहुंच गई है। आज 101 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 88 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 22 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 22 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,241 हो गई है। मृतकों का 1.24 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 128 हो गई है। यहां पर 96.94 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9928 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.80 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 185 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 20,116 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 70 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव पाए गए हैं।  
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 218 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 218 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 65,061 तक जा पहुची है इनमें 2137 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 61,727 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1177 तक पहुंच गई है। 183 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 37, कल्याण पश्चिम में 56, डोंबिवली पूर्व में 84, डोंबिवली पश्चिम में 35, मांडा टिटवाला में 04, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.