"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अचानक गर्मी बढ़ने से लोग परेशान, उल्हासनगर में नए मरीज 19 एक्टिव 139, अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव 145

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 19एक्टिव मरीज 139

कोरोना मुक्त 11,348, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,858

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 145
कोरोना मुक्त 8370मृत्यु 315, कुल संख्या 8830

🔺 बदलापुर में नए मरीज 24एक्टिव मरीज 178
कोरोना मुक्त 9648, मृत्यु 127, कुल संख्या 9953

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 173, एक्टिव 1678
कोरोना मुक्त 60,441, मृत्यु 1172, कुल संख्या 63,311
हीरो बोधा / करण बोधा
* 40 डिग्री पारा चढ़ा * पानी व बिजली की समस्या भी बढ़ी
उल्हासनगर। रविवार को गर्मी एकदम से बढ़ जाने के कारण लोग घरों से दोपहर में कम निकले, दोपहर 12 बजे से चार बजे तक पारा बढ़ गया था। बताया जा रहा है कि और दो दिनों तक गर्मी इसी तरह बरकरार रहेगी। पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया था ऐसे लग रहा था जैसे अप्रैल-मई महिने की गर्मी में हम पहुंच गए हो। गर्म हवाओं चलना शुरू हो गई थी। होली से पूर्व मौसम में बदलाव आया है। वहीं इसी गर्मी के चलते उल्हासनगर व अंबरनाथ में बिजली घंटों तक बंद रहती है और पानी की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है। फरवरी माह के आखिर तक ठंडी का मौसम होता है लेकिन फरवरी में ही गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। कहा ये भी जा रहा है कि अगर अभी से पारा इतना गर्म हो गया तो अप्रैल, मई व जून में कितना गर्म पारा चढ़ेगा। धूप के चटके लग रहे थे। लोगों ने अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडे शरबत, नारियल पानी, ठंडे पानी का सहारा लिया। गर्म ज्यादा होने के कारण दोपहर में खेलने के लिए घर से निकलने वाले बच्चा पार्टी ने घर में ही रहना पसंद किया। घरों, दुकानों में ठंड रहने के लिए एसी को ऑन कर दिया गया ये गर्मी और कुछ दिन रहेगी ऐसा बताया गया है। कुछ ने तो गर्म चटके से बचने के लिए छत्री का सहारा लिया। इन गर्मी के दिनों में शहरवासियों को सबसे ज्यादा परेशानी बिजली व पानी की होती है। महावितरण विभाग द्वारा बिना कोई सूचना दिए कोई भी समय पर बिजली बंद कर दी जाती है और घंटों तक लोग बिजली का इंतजार करते हैं। शुक्रवार तो 8 घंटे बिजली ठप्प रहती है। शहर में पानी आपूर्ति भी शुक्रवार बंद रहती है शनिवार और रविवार को कम दबाव से पानी आता है। अभी तो यह गर्मी के शुरुवात है इन चार महिनों में इस तरह की गर्मी और क्या-क्या परेशानी दिखाती है यह देखना अभी बाकी है।
उल्हासनगर में आज 7 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 19 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,858 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,348 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.70 बताया गया है। वहीं 139 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 16, होम आयसोलेशन में 49 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में 8370 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8830 हो गई है। आज शहर पूर्व में 13 और पश्चिम में 3 रोगी मिले हैं। 94.79 प्रतिशत के साथ आज तक 8370 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.50 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 145 हैं। मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 12 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 42,881 पहुंच गई है। आज 156 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 140 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 24 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 24 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9953 हो गई है। मृतकों का 1.27 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 127 हो गई है।यहां पर 96.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9648 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.75 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 178 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,347 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 20 नेगेटिव और 24 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है। 
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 173 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 173 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63,311 तक जा पहुची है इनमें 1678 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 60,441 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1172 तक पहुंच गई है। 138 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 58, डोंबिवली पूर्व में 48, डोंबिवली पश्चिम में 21, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.