"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कोरोना रिटर्न: पीएम ने बुलाई सीएम बैठक, कल्याण-़डोंबिवली में 386 नए मरीज, उल्हासनगर में नए मरीज 37 एक्टिव 301, अंबरनाथ में नए मरीज 45 एक्टिव 322

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 37एक्टिव मरीज 301

कोरोना मुक्त 11,566, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,239

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 45, एक्टिव मरीज 322
कोरोना मुक्त 8604मृत्यु 316, कुल संख्या 9242

🔺 बदलापुर में नए मरीज 68एक्टिव मरीज 247
कोरोना मुक्त 10262, मृत्यु 131, कुल संख्या 10,640

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 386, एक्टिव 3251
कोरोना मुक्त 63,108, मृत्यु 1189, कुल संख्या 67,548
हीरो बोधा / करण बोधा
बिगड़ते हालात के बाद नए नियम लागू
मुंबई। ज्यादा समय नहीं हुआ, जब देशभर में कोरोना के मामले केवल 8 हजार से 9 हजार तक सिमटकर रह गए थे। हालांकि, मार्च महीना शुरू होते ही कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और स्थिति लगभग बीते साल जैसी ही हो गई है। भारत में रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या 26 हजार को एक बार फिर से पार कर गई है। स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों संग बैठक बुलाई है तो वहीं महाराष्ट्र में दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात के बाद यहां एक बार फिर से सख्स पाबंदियां लगाए जाने की घोषणा की गई है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है तो कुछ राज्य कर्फ्यू पर विचार कर रहे हैं। 

पीएम ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

कोरोना के नए मामलों की रफ्तार ने सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक वर्चुअल होगी और दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ रहे मामलों के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार की भी समीक्षा कर सकते हैं।

महाराष्ट्र में नियम न मानने वाले प्रतिष्ठान होंगे सील

महाराष्ट्र में सिनेमा हॉल, रेस्तरां, स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालय 31 मार्च तक आधी क्षमता के साथ काम करेंगे। महाराष्‍ट्र सरकार ने आदेश में कहा है कि जो भी सिनेमा हॉल, होटल या रेस्तरां में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए पाए गए, उन्‍हें तब तक सील कर दिया जाएगा, जब तक कोरोना महामारी केंद्रीय सरकार द्वारा एक आपदा के रूप में अधिसूचित नहीं रहती। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि इन प्रतिष्ठानों में किसी को भी बिना मास्क पहने या तापमान की जांच किए बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सिनेमा हॉल, होटल, ऑफिस यह सुनिश्चित करेंगे कि आगंतुकों के मास्क पहनने के नियम और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम लागू करने की खातिर उनके पास पर्याप्त कर्मी हैं। ये पाबंदियां शॉपिंग मॉल पर भी लागू होंगी। राज्य की अधिसूचना में कहा गया कि जहां तक संभव हो कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा जाए। विवाह समारोह में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं होगी। अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे।

नागपुर में फिर से पूरी तरह तालाबंदी
महाराष्ट्र के नागपुर में स्थिति बदतर होने के बाद एक बार फिर सोमवार से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी के साथ नागपुर दोबारा पूरी तरह तालाबंदी का ऐलान करने वाला देश का पहला बड़ा शहर बन गया है। 
पंजाब में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस का प्रकोप देखने के बाद अब पंजाब ने अपने कुस 8 जिलों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। कुल मिलाकर, आठ जिलों - लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए "तैयारी के लिए छुट्टी" घोषित कर दी है।

मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू पर विचार

मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य में कोराना की स्थिति को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। कर्फ्यू के विचार से पहले मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख चिंतित मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके तहत भोपाल, इंदौर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हाल की क्षमता से 50 फीसद लोग ही शामिल हो सकेंगे। मास्क नहीं पहनने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। ग्राहक बिना मास्क के आए तो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई।

उल्हासनगर में नए 37 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 37 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,239 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 22 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,566 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.50 बताया गया है। वहीं 301 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 68, होम आयसोलेशन में 99 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 15 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है।  अब तक कुल 3634 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1251 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 629 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 2559 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है। 
अंबरनाथ में आज 45 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 45 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9242 हो गई है। आज शहर पूर्व में 31 और पश्चिम में 14 रोगी मिले हैं। 93.32 प्रतिशत के साथ आज तक 8604 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 322 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 59 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 45,371 पहुंच गई है। आज 289 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 244 नेगेटिव और 45 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 68 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 68 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,640 हो गई है। मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10262 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.32 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 247 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 21,199 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 61 नेगेटिव और 68 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 386 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 386 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 67,548 तक जा पहुची है इनमें 3251 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 63,108 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1189 तक पहुंच गई है। 200 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 64, कल्याण पश्चिम में 114, डोंबिवली पूर्व में 161, डोंबिवली पश्चिम में 37, मांडा टिटवाला में 9, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.