"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में सिर्फ 6 दिन में मिले 50,000 से ज्यादा केस, उल्हासनगर में नए मरीज 09 एक्टिव 193, अंबरनाथ में नए मरीज 13 एक्टिव 179

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 09एक्टिव मरीज 193

कोरोना मुक्त 11,390, मृत्यु 371, कुल संख्या 11,954

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 179
कोरोना मुक्त 8427मृत्यु 315, कुल संख्या 8921

🔺 बदलापुर में नए मरीज 40एक्टिव मरीज 164
कोरोना मुक्त 9834, मृत्यु 127, कुल संख्या 10,125

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 210, एक्टिव 2039
कोरोना मुक्त 61,139, मृत्यु 1176, कुल संख्या 64,374
हीरो बोधा / करण बोधा
कल्याण व बदलापुर में मामले बढ़े
राज्य में लाॅकडाऊन के आसार!
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोरोना के कहर ने प्रशासन और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सिर्फ 6 दिनों के भीतर राज्य में 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर कहा था कि वह इसे थोपना नहीं चाहते, मजबूरी भी कोई चीज है। जिसके बाद से महाराष्ट्र में लगातार मामलों में उछाल देखा जा रहा है। अब लाॅकडाऊन के विषय में मुख्यमंत्री कभी भी फैसला ले सकते हैं ऐसा सूत्रों ने बताया है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले फिर से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ाने लगी है। अब पंजाब के जालंधर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जालंधर में शनिवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। जिला प्रशासन ने इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है। जालंधर के जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी के कार्यालय द्वारा जारी एक नोटिस में लिखा है, "जालंधर जिले में COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए, शनिवार से अगले आदेश तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।'' आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) 1973 और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है। 
अमरावती में आठ मार्च तक लॉकडाउन

इससे पहले 27 फरवरी को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 8 मार्च तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया था।इसके अलावा अकोला, अकोट और मुरजितापुर में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 5 और 6 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने की बात कही थी। उसके बाद भविष्य में लॉकडाउन लागू करने या न करने पर फैसला लिया जाएगा। 

तमिलनाडु में 31 मार्च तक लॉकडाउन
फरवरी महीने के अंतिम दिन तमिलनाडु सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया। हालांकि, राज्य में कोई नए कड़े नियम लागू नहीं किए गए, बल्कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत ही कदम उठाए गए हैं। प्रशासन को कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि कंटेनमेंट जोन्स में सख्ती से नियमों का पालन किया जाए।

महाराष्ट्र, पंजाब और कनार्टक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपाचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या अब 1,80,304 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आकड़ों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे, लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में प्रतिदिन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में 82 प्रतिशत मामले इन राज्यों से हैं। 

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,57,656 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 52,393 , तमिलनाडु से 12,513, कर्नाटक से 12,354, दिल्ली से 10,918, पश्चिम बंगाल से 10,275, उत्तर प्रदेश से 8,729 और आंध्र प्रदेश से 7,172 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है। 
उल्हासनगर में नए 09 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 09 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 11,954 हो गई है। मृतकों की संख्या 371 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,390 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 95.28 बताया गया है। वहीं 193 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 33, होम आयसोलेशन में 69 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 5 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई व दूसरे चरण हेतु 11 लोगों को तथा 99 वरिष्ठ नागिरकों और 24 अन्य को वैक्सीन लगाई गई, जबकि कैम्प 5 स्कूल नं. 28 में 18 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है व दूसरे चरण हेतु 1 को तथा 58 वरिष्ठ नागिरकों व 6 अन्य को वैक्सीन लगाई गई अब तक कुल 3218 व दूसरे चरण में 874 तो अब तक 475 वरिष्ठ नागिरकों व अन्य 65 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिसमें आम लोगों का भी समावेश है। 
अंबरनाथ में आज 13 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 8921 हो गई है। आज शहर पूर्व में 6 और पश्चिम में 7 रोगी मिले हैं। 94.46 प्रतिशत के साथ आज तक 8427 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.00 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 179 हैं। मृतकों की कुल संख्या 315 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 27 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 43,608 पहुंच गई है। आज 152 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 139 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 40 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 40 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,125 हो गई है। मृतकों का 1.25 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 127 हो गई है। यहां पर 97.12 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 9834 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.61 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 164 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 19,848 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 80 नेगेटिव और 40 पाॅजिटीव पाए गए हैं।  
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 210 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 210 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 64,374 तक जा पहुची है इनमें 2039 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 61,139 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1176 तक पहुंच गई है। 169 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 21, कल्याण पश्चिम में 62, डोंबिवली पूर्व में 72, डोंबिवली पश्चिम में 40, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.