"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में कोरोना से 12वीं मौत, कुल रोगी 380

* उल्हासनगर में कोरोना के एक्टिव मरीज 222, 
कोरोना मुक्त 146
* सोमवार को 20 नए कोरोना मरीज मिले
* 3 जून से खुल सकती है शहर की दुकानें
उल्हासनगर। करण हीरो बोधा
   
  उल्हासनगर शहर में कोरोना महामारी की रोकथाम में प्रशासन का हाल बेहाल हो गया है। सोमवार को उल्हासनगर शहर में कोरोना से 12वीं मौत से शहर के हालात खराब होते जा रहे हैं। सोमवार को कैम्प 2 के रमाबाई आंबेडकर नगर निवासी एक 55 वर्षीय महिला की मौत की जानकारी मिली है। वहीं सोमवार को कोरोना के 20 नए मरीज मिले हैं इसी के साथ शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 380 हो गई है। राहत की खबर यह है कि अब तक कुल 146 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर गए हैं अब 222 कोरोना मरीजों का ईलाज अस्पतालों में चल रहा है। कोविड अस्पताल में 65, कामगार अस्पताल 76. टेऊराम सेंटर में 5, आंबेडकर अभ्यासिका में 53, ठाणे सिविल में 4, कल्याण में 2, भिवंडी में 1, कामा मुंबई में 3, रिलायंस अस्पताल वाशी में 8, सेंट्रल पार्क सेंटर में 5 मरीजों का ईलाज चल रहा है। आयसीयू में 18 मरीज है जबकि आक्सीजन पर 5 मरीज, 178 मरीजों में कोरोना के कम लक्ष्ण हैं तो 21 में अधिक लक्ष्ण है। यह जानकारी मनपा आरोग्य अधिकारी ने दी है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सोमवार को उल्हासनगर-3 आंबेडकर नगर से 3 मरीज मिले हैं, कैम्प 2 खेमानी परिसर से चार, कैम्प 1 अमृत पार्क अपार्टमेंट से 1, कैम्प 3 आनंद नगर फस्ट गेट से 1, कैम्प 2 से रमाबाई आंबेडकर नगर से 5 जिसमें एक की मौत, उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन हनुमान मंदिर से 1, चोपड़ा कोर्ट परिरसर से 1, उल्हासनगर-1 राम जपो आश्रम परिसर से 1, कैम्प 2 हिरा मैरेज हाॅल परिसर से 1, उल्हासनगर-1 व 2 से दो महिलाएं कोरोना बाधित हुए हैं। इस तरह सोमवार को 20 नए मरीज मिले और एक की मौत हुई है। शहर में कोरोना के मामले तो बढ़ रहे हैं लेकिन उस परिसर को सैनेटाईजिंग अब नहीं किया जा रहा है। ऐसे परिसर के लोगों ने बताया है। शहर के बेपरवाह लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिस कारण यह रोग अब तेजी से हर कैम्प में बढ़ रहा है। प्रशासन भी कई लापरवाहियां कर चुका है। कोरोना पाॅजिटीव मरीज का शव परिजनों को देकर कई नए रोगी हुए हैं। अब इसे रोकने में प्रशासन का ही हाल बेहाल हो गया है।
   उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में दुकानें खोलने को लेकर व्यापारियों व दुकानदारों में उत्सुकता है। ऐसे में सोमवार को भाजपा शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त से मुलाकात की जहां उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 3 जून को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पी-1 व पी-2 के तहत दुकानों को खोलने की गाईड लाईन जारी की जाएगी। जल्द ही मनपा आयुक्त आदेश निकालेंगे। यह दुकानदारों के लिए राहत की खबर है। शिष्टमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष जमनू पुरस्वानी, महेश सुखरामानी, राजेश टेकचंदानी, राजेश वधरिया, प्रकाश माखीजा, अजित सिंह लबाना आदि थे। अब कुछ ही दिनों में मानसून शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कई लोगों को मरम्मत करने का समय भी मिल जाएगा। वहीं शहर की सड़कों के मरम्मत डांबरीकरण न किए जाने से खड्ढे देखने को मिले हैं जो आने वाले दिनों में बड़ी समस्या होगी। नाला सफाई भी ठीक ढंग से नहीं हुई है, वालधुनी नदी की सफाई न होने से निचले इलाकों में बाढ़ के संकेत बढ़ गए हैं।



Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.