20 मई को कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 144
23 जून को कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 1208
* 83 नए मरीज * एक्टिव मरीज 483 * कोरोना मुक्त 689 * अब तक 36 की मौत
* 83 नए मरीज * एक्टिव मरीज 483 * कोरोना मुक्त 689 * अब तक 36 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका में करीब एक माह पूर्व 20 मई को सुधाकर देशमुख के तबादले के बाद आयुक्त का पद्भार संभालने वाले समीर उन्हाले को हटाकर उनकी जगह महाराष्ट्र के गोंदिया जिलापरिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरित डॉ. मंताडा राजा दयानिधी जोकि एक आयएएस अधिकारी है उनकी नियुक्ति उल्हासनगर मनपा में बतौर आयुक्त के की गई है। इस तरह का आदेश मंगलवार 23 जून को महाराष्ट्र शासन के अपर मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने निकाला है। ज्ञात हो कि जब मनपा आयुक्त समीर उन्हाले ने मनपा का चार्ज लिया था तब शहर में केवल 144 कोरोना मरीज थे और आज कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 1208 हो गया है। इससे यह जाहिर है कि प्रशासन की लापरवाही से ही कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और सरकार ने इस कारण ही उन्हाले को हटाकर डॉ. दयानिधी राजा को गोंदिया से उल्हासनगर भेजा है। देशमुख और उन्हाले के कार्यकाल में जो कोरोना का गोरखधंधा चल रहा था उस पर भी अब जरूर लगाम लगेगी क्योंकि डॉ. राजा का रिकार्ड अच्छा बताया गया है। खबर मिली है कि नए आयुक्त डॉ. दयानिधी आज कल में चार्ज ले लेंगे।
उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को 83 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 1208 हो गई है। इनमें से 689 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं वहीं 483 मरीज अपना ईलाज विभिन्न अस्पतालों में करवा रहे हैं। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 ही है। शहर में एक ही दिन में मिले 83 मरीज चिंता का विषय बन गया है। वहीं इस बीच मनपा आयुक्त समीर उन्हाल के तबादले से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आज कल में नए आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी चार्ज लेने वाले हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक इन क्षेत्रों में मंगलवार को मरीज मिले हैं:- उल्हासनगर-1 परिसर से 3, शहाड फाट परिसर से 2, टिलक नगर से 1, तानाजी नगर से 2, हनुमान नगर से 2, मुकुंद नगर से 2, सुभाष नगर से 2, गोल मैदान परिसर से 9 मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-2 नेहरू चौक परिसर से 1, खेमानी परिसर से 1, फर्निचर बाजार के पास से 1, रमाबाई नगर से 2, ओटी सेक्शन से 1 व अन्य क्षेत्र से 2 मिले हैं। उल्हासनगर-3 पंजाबी कॉलोनी परिसर से 4, रामायण नगर परिसर से 1, चोपड़ा कोर्ट से 3, ओटी सेक्शन से 6, शांतिनगर से 1, आनंद नगर से 7, सुभाष नगर से 1, मधुसुदन आश्रम परिसर, सेंट्रल अस्पताल परिसर से 1, सम्राट अशोक नगर से 1, से 1, फॉल्वर लाईन परिसर से 2 व 3 मरीज अन्य क्षेत्र से मिले हैं। उल्हासनगर-4 अंबिका माता मंदिर से 1, सुभाष टेकड़ी से 2, पेंसिल फैक्ट्री परिसर से 1, दत्त मंदिर के पास से 1, मौर्यानगर से 1 व 1 अन्य क्षेत्र से मरीज मिला है। उल्हासनगर-5 के सरदार पाड़ा से 2, शिव कॉलोनी से 6, गायकवाड़ पाड़ा परिसर से 3, प्रेम नगर टेकड़ी से 2, पोस्ट ऑफीस के पास से 1 व दशहरा मैदान से 1 कोरोना बाधित मिला है। जबसे ज्यादा मरीज उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन व उल्हासनगर-5 के शिव कॉलोनी से 6-6 मरीज मिले हैं। 483 कोरोना ग्रस्तों का ईलाज कोविड अस्पताल में 70, कामगार अस्पताल में 60, टेऊराम सेंटर में 16, आंबेडकर अभ्यासिका में 125, आयटीआय में 81, सेंट्रल पार्क में 40, सत्यसाई प्लॉटीनम में 41 और शहर के बाहर 35 मरीजों का ईलाज चल रहा है। इनमें से 17 मरीज अभी भी आयसीयु में है, 435 मरीजों में कोरोना के लक्षण कम है वहीं 31 मरीजों में ज्यादा लक्षण बताए गए हैं। उल्हासनगर शहर में 150 बेड का नया कोविड अस्पताल सीसीसी वेदंता कॉलेज विट्ठलवाड़ी उल्हासनगर-3 के सौजन्य से शुरू किया गया है जिससे अब मरीजों का ईलाज वहीं पर भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि कोरोना के गोरख धंधे में कंटेनमेंट झोन सील के मामले में शहर के निजी डेकोरेटर्स का भंडाफुट चुका है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा मोटी रकम लेकर जो मरीजों के साथ लूट खसोट चल रही है उस पर क्या नए आयुक्त लगाम लगाएंगे यह देखने वाली बात होगी। वहीं कोविड अस्पताल में खान-पान की सुविधा अभी भी सुचारू रूप से नहीं होने की शिकायत मरीज कर रहे हैं घटिया दर्जे का भोजन व साफ सफाई का अभाव कोविड अस्पताल व सेंटर में देखने को मिल रहा है। क्वारनटाईन सेंटर में सस्पैक्डेड मरीजों भी इसी तरह की सुविधाओं से वंचित हैं। उनका रख रखाव ठीक ढंग से नहीं होने से पॉजिटीव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे मरीजों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है।