* पार्टी मुख्यालय पर होगा झंडा वंदन * राकांपा में दर्जनों ने किया प्रवेश
उल्हासनगर महानगरपालिका चुनाव की तैयारी करते हुए पक्ष को मजबूत करने के लिए कई लोगों शहर में राकांपा के कार्यों को देखते हुए राकांपा में प्रवेश किया है जिसमें डॉ. प्रकाश महाजन, किशोर शिंदे, रोहित शिंदे, रोहित वाकोडे, रोहित सोनवाने, जयेश शिंदे, श्याम नागपाल, अंबरत नागपाल, लोकेश मिश्रा, विजय सुखवानी, हितेश चुग, तमलेश संतुरामनी व मुकेश पोपटानी अपने कार्यकर्ताओं का समावेश है। जिलाध्यक्ष सोनिया धामी की अध्यक्षता में भारत राजवानी (गंगोत्री) ने प्रवेश पाने वालों का तहेदिल से स्वागत किया। राकांपा नेता अमित वाधवा, माधव बगाडे, सचिव डॉ. आमोल मोलवाडे, महासचिव रोशन सोलंकार, हरि सिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि लॉकडाऊन के दौरान उल्हासनगर राकांपा द्वारा रोजाना करीब दो हजार के खाने के पैकेट व राशन जरूरतमंदों में वितरित किया गया था।