* उल्हासनगर में कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 482
* 206 कोरोना मुक्त, एक्टिव मरीज 256
* बाजारों में रौनक लौटी, सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ी
* जगह-जगह ट्रैफिक जाम, नेता फोटो निकालने व श्रेय लेने में बिजी
उल्हासनगर। हीरो बोधा
उल्हासनगर शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को कोरोना विस्फोट के तहत रिकार्ड तोड़ 40 नए मरीज मिले हैं, कुल मरीज 482 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या अब 20 हो गई है। शहर की इस भयंकर स्थित के दौरान आज शहर भर में पी-1 व पी-2 के तहत दुकानों को खोला गया। हर जगह ट्रैफिक जाम व कई बाजारों में सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। लोगों में यह भी चर्चा थी कि अगर इसी तरह हालत रही तो कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। वहीं शहर के नेता बाजारों में जाकर फोटो निकालकर श्रेय लेने में बिजी नजर आ रहे थे। जिन्होंने कोरोना की रोकथाम में कोई कार्य नहीं किया वो व्यापारियों को गुमराह करते नजर आ रहे थे जिनमें विधायक कुमार आयलानी सबसे आगे देखे गए।

उल्हासनगर कैम्प 1 से 5 तक शुक्रवार को पी-1 व पी-2 पद्धति के तहत दुकानें खोली गई। कई बाजारों में शिष्ट रूप से दुकानें खोली गई। आज पी-1 के तहत एक तरफ बाजारों को खोला देखा गया तो वहीं कई क्षेत्रों में दोनों तरफा दुकानें खोली हुई देखी गई। कई क्षेत्रों में एक तरफ बंद शटर के अंदर दुकानें खुली हुई देखी गई। 76 दिनों से बंद व्यापार को खोलने के बाद बाजारों में भारी भीड़ देखी गई जिस कारण ट्रैफिक जाम जगह-जगह देखने को मिला। बारिश भी थमी हुई थी जिससे बाजारों में रौनक देखी गई। खरीददार सामान लेने के लिए निकले हुए थे। कई जगहों पर सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थी तो कई जगहों पर मास्क व सैनिटाईजर का इस्तेमाल अनिवार्य भी देखा गया। कई व्यापारी नेता दुकानदारों का मार्गदर्शन कर रहे थे तो शहर के नेता फोटो सेशन करते हुए श्रेय लेने का भरपूर प्रयास कर रहे थे। जिनमें शहर के विधायक कुमार आयलानी भी देखने को मिले। ये वही नेता है जो कोरोना महामारी में व्यापारियों को गुमराह कर चुके हैं और शहर में कोरोना कहर के दौरान गायब थे। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो गज दूरी का संदेश दे रहे हैं लेकिन यहां के विधायक अपने साथियों के साथ सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए फोटो सेशन में बिजी नजर आ रहे हैं। दुकानदारों को किसी नेता अथवा व्यापारी मंडल ने राहत नहीं दी है उन्हें महाराष्ट्र शासन की तरफ से दुकानों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद राहत मिली है। दुकानदारों से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी व मास्क के इस्तेमाल का ख्याल रखे अन्यथा शहर में कोरोना महामारी विक्राल रूप ले सकती है। हालांकि आज भी मरीजों की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है जो शहर के लिए चिंता का विषय है।