"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 950, अंबरनाथ में 989, बदलापुर में 501 व कल्याण में 3018 कोरोना ग्रस्त

* उल्हासनगर में 46 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज 399, अब तक 29 की मौत, 522 कोरोना मुक्त
* अंबरनाथ में 74 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज 565, अब तक 23 की मौत, 401 कोरोना मुक्त
* बदलापुर में 27 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज 224, अब तक 11 की मौत, 266 कोरोना मुक्त
* कल्याण में 236 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीज 1648, अब तक 69 की मौत, 1298 कोरोना मुक्त
हीरो बोधा - युसूफ शेख

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के 46 संक्रमित मरीज पाए गए हैं  जिससे शहर में कोरोना बाधितों की संख्या अब 950 हो गई है। वहीं शुक्रवार को एक मरीज की मौत हुई है। अब तक शहर में कुल 29 कोरोना रोगियों की इस बीमारी ने जान ली है। कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या 522 जो राहत की खबर है। उल्हासनगर मनपा आरोग्य अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कोरोना बाधितों की संख्या दी जा रही है और केवल परिसर के नाम दिए जा रहे हैं। मनपा द्वारा मरीज क्या काम करता है और किस इमारत में रहता है अथवा उम्र की भी जानकारी नहीं दी जा रही है जबकि अन्य महानगरपालिकाओं व नगरपालिकाओं द्वारा नाम को छोड़ सभी तरह की जानकारी नियमानुसार देनी है। जिससे यह पता ही नहीं चल रहा कि कहां-कहां से और किन क्षेत्रों में काम करने वाले लोग कोरोना बाधित हो रहे हैं। ताकि शहर की जनता सतर्क रहे। जानकारी साझा नहीं करने से इसमें भी क्या मनपा की चाल है ताकि लोगों को कोरोना की सच्चाई पहुंच नहीं पाए। ऐसी चर्चा शहर में चल रही है। मनपा आयुक्त के कार्यकाल को आज एक माह हो गया है लेकिन उन्होंने अब तक एक भी पत्रकार परिषद नहीं ली जिससे वो मनपा के कारोबार की जानकारी शहरवासियों तक पहुंचा सके। वहीं कोरोना डैडिकेट अस्पताल का जो नया रेट कार्ड बना है उस नए अस्पताल का पूरा गोरख कारोबार जल्द ही पेश किया जाएगा। नए बने 5 स्टार अस्पताल के बेडों की बुकिंग शुरू हो गई है। 
शुक्रवार को उल्हासनगर शहर में मिले 46 इन परिसरों से मिले हैं जिसमें उल्हासनगर-1 से 4 मरीज, उल्हासनगर-2 हिल टेकड़ी से 1, रमाबाई आंबेडकर नगर से 1, आजाद नगर से 1, हिरा मैरेज हाॅल परिसर से 1, उल्हासनगर-3 से 3, सपना गार्डन परिसर से 2, चोपड़ा कोर्ट परिसर से 3, दशहरा मैदान परिसर से 2, सेक्शन 17 से 3, अमन टाॅकीज परिसर से 2, आनंद नगर से 6, फ्लाॅवर लाईन से 2, उल्हासनगर-4 से 2, सुभाष टेकड़ी से 3, सेक्शन 32 से 1, सेक्शन 25 से 1 उल्हासनगर-5 से 1, प्रेम नगर टेकड़ी से 3, गायकवाड़ पाड़ा से 2, गणेश नगर से 1 का समावेश है। इनमें से किस क्षेत्र से कोरोना मरीज की मौत हुई है उसकी जानकारी मनपा आरोग्य अधिकारी ने नहीं दी है। 
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना ग्रस्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अंबरनाथ के 80 डाॅक्टरों ने 700 बेडों के कोविड अस्पताल में अपनी सेवा देने का निर्णय लिया है। यहां तीन डाॅक्टर अपनी सेवा प्रदान करेंगे। अंबरनाथ मेडिकल एसो. इंडियन मेडिकल एसो. द्वारा यह जानकारी दी गई है। कोविड अस्पताल आज कल में शुरू कर दिए जाने की संभावना है। डाॅक्टरों द्वारा सेवा दिए जाने की बात को लेकर कोरोना विशेष नोडल अधिकारी डाॅ. नितीन राठोड़ ने कहा है कि ये शहर के हित में है।
अंबरनाथ में शुक्रवार को 74 नए कोरोना रोगी मिले है। शहर में इस बात की चर्चा है कि कोरोना पर कैसे कंट्रोल करना चाहिए इस पर सर्वदलीय बैठक का प्रशासन के साथ आयोजना होना चाहिए। यहां पर कुल मरीजों की संख्या 989 हो गई है। आज का हाॅटस्पाॅट विम्को नाका मातोश्रीनगर रहा यहां से 14 रोगी मिले हैं। आज पनवेलकर ग्रीन सिटी में एक 44 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो गई है। शहर में मृतकों की संख्या 23 हो गई है। 401 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 565 एक्टिव मरीज हैं। 2516 के आज तक स्वेब कलेक्शन किए गए हैं। जिसमें 1187 नेगेटिव हैं। 327 रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।
बदलापुर। बदलापुर नपा क्षेत्र में 500 से ज्यादा कोरोना के रोगी हो गए हैं। शुक्रवार को यहां पर 27 कोरोना ग्रस्त मिले हैं कुल संख्या 501 हो गई है। यहां पर मरीजों के ठीक होकर डिस्चार्ज होने की संख्या 50 प्रतिशत से ज्यादा है। 266 रोगी कोरोना मुक्त हुए हैं। 244 एक्टिव मरीज हैं जिनका विविध अस्पतालों में उपचार चल रहा है। नगरपरिषद के क्वारनटाईन कक्ष में 88 लोग हैं। यहां पर 11 की कोरोना से मृत्यु हुई है। अब तक 888 के स्वेब कलेक्शन किए गए हैं। 70 स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत शुक्रवार को भी आकड़ो में बढ़त पाई गई आज कुल 236 कोरोना संक्रमित पाये गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3018 मरीज हो चुके है इनमें 1648 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 1298 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है आज और दो मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिंसके पश्चात मरनेवालों की संख्या बढ़कर 69 हो गयी है । 






[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.