* नागिरकों को घरों में रहने की अपील
* पालक मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से ठाणे जिला को सतर्क किया
* रातभर तूफानी बारिश के चलते बिजली रही ठप्प, कई पेड़ गिरे
अंबरनाथ - उल्हासनगर।युसूफ शेख - हीरो बोधा
पहले कोरोना संकट और आज निसर्ग तूफान के कहर की आशंका ने ठाणे जिले के लोगों एवं अधिकारियों की नींद हराम कर दी है। कल रात से अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर में हवाओं के साथ बारिश हो रही है। ठाणे जिले से निसर्ग तूफान दोपहर 11 से 2 बजे तक टकराकर तबाही मचा सकता है। ये तूफान 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से मुंबई व ठाणे की ओर बढ़ रहा है। अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर को अलर्ट करके लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। जोरदार हवाओं के साथ तूफानी बारिश के आसार बताए गए हैं। तूफान से झाड़, बिजली के खंभे, कच्चे घरों के गिरने के आसार हैं। घरों के गैलेरी बालकनी में ज्यादा सामान ना रखने, तूफान के समय घरों की खिड़की दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। अनेक भागों में अतिवृष्टी का अनुमान बताया गया है। मंगलवार रात से बिजली चमक के चलते लाईट रात भर बंद रही जिससे लोग सो नहीं पाए कई ईलाकों में बिजली सुबह आ गई थी कई इलाकों में सुबह तक भी बिजली नहीं आयी थी। वाॅटप पम्प में भी पाॅवर फेल्यूर के कारण उल्हासनगर-1,2 व 3 में पानी आपूर्ति नहीं का संदेश आया है।
