"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में 1269, उल्हासनगर में 1125, बदलापुर में 569 व कल्याण में 3767 कोरोना ग्रस्त

* उल्हासनगर में 69 नए मरीज, एक्टिव मरीज 435, कोरोना मुक्त 654, अब तक 36 की मौत
* अंबरनाथ में 130 नए मरीज, एक्टिव मरीज 707, कोरोना मुक्त 531, अब तक 31 की मौत
* बदलापुर में 17 नए मरीज, एक्टिव मरीज 264, कोरोना मुक्त 292, अब तक 13 की मौत
* कल्याण-डोंबिवली में 256 नए मरीज, एक्टिव मरीज 2092, कोरोना मुक्त 1598, अब तक 77 की मौत
हीरो बोधा-युसूफ शेख

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सोमवार को 69 कोरोना के मरीज पॉजिटीव पाए गए हैं जिसमें से तीन मरीजों की मौत भी हुई है। शहर में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। वहीं कुल मरीजों की संख्या अब 1125 है। 50 प्रतिशत से अधिक 654 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों का आकड़ा 435 बताया गया है जिनका ईलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब यह रोग कम्यूनिटी में दाखिल हो चुका है शहर के कई दुकानदारों और डॉक्टरों को अपनी पकड़ में ले लिया है। जिससे आने वाले समय में शहर में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। शहर में भिवंडी और अंबरनाथ की तर्ज पर अब पूर्ण लॉकडाऊन की आवश्यकता है क्योंकि यहां पर भी एक हजार से भी अधिक मामले हो गए हैं।
उल्हासनगर शहर में सोमवार को उल्हासनगर-1 से 2 मरीज मिले हैं, शिवाजी नगर से 1, तोमर अस्पताल के पास से 1, बालकृष्ण नगर से 2, मुकुंद नगर से 1, संभाजी नगर से 1, गोल मैदान परिसर से 2, साधुबेला स्कूल के पास से 1, उल्हासनगर-2 सीरू चौक परिसर से 1, खेमानी परिसर से 4, झुलेलाल स्कूल परिसर से 4, कौशल्यानगर से 1, उल्हासनगर-3 सपना गार्डन परिसर से 3, शिवाजी चौक परिसर से 1, चोपड़ा कोर्ट परिसर से 1, गावडे स्कूल के पास से 1, शांतिनगर से 1, आनंद नगर से 3, सुभाष नगर से 5, अंबिका नगर से 1, साईबाबा कॉलोनी से 1, सेंट्रल अस्पताल के पास से से 2, आंबेडनगर नगर से 4, सेक्शन 22 से 1, उल्हासनगर-4 अंबिका माता मंदिर से 4, सुभाष टेकड़ी से 1, सँभाजी चौक से 1, 3 अन्य परिसर से उल्हासनगर-5 से 2, तहसीलदार कार्यालय के पास से 1, गणपति मंदिर के पास से 1, शिवमंदिर परिसर से 1, आंबेडकर नगर से 1, सेक्शन 40 से 1, सेक्शन 35 से 1, सेक्शन 36 से 3, शाी नगर से 1, दूधनाका से 1, नेहरू नगर से 1 मरीज की मौत हुई है, आकाश कॉलोनी से 1 मरीज पॉजिटीव पाया गया है। शेष कोरोना से मरे दो अन्य मरीजों की जानकारी मनपा ने नहीं दी गई है लेकिन पता चला है कि मरने उपरांत रिपोर्ट पॉजिटीव आने के कारण उनका नाम सूची में नहीं है। सोमवार को 31 कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। 435 कोरोना ग्रस्तों का ईलाज कोविड अस्पताल में 59, कामगार अस्पताल में 52, टेऊराम सेंटर में 16, आंबेडकर अभ्यासिका में 131, आयटीआय में 80, सेंट्रल पार्क में 30, सत्यसाई प्लॉटीनम में 32 और शहर के बाहर 35 मरीजों का ईलाज चल रहा है। इनमें से 17 मरीज अभी भी आयसीयु में है, 387 मरीजों में कोरोना के लक्षण कम है वहीं 31 मरीजों में ज्यादा लक्षण बताए गए हैं।
अंबरनाथ। सोमवार को अंबरनाथ शहर पूरी तरह बंद होने के बावजूद कोरोना के 130 मरीज शहर में मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 1269 हो गई है। प्रशासन की लापरवाही के कारण ये सब हो रहा है। कोई अधिकारी अपने सर बढ़ते कोरोना की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है। रविवार को पांच मरीजों की मौत हुई थी वहीं सोमवार को दो मरीजों की मौत के साथ शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 31 हो गई है। सोमवार को 224 का स्वेब रिपोर्ट आयी है जिसमें 94 नेगेटिव तो 130 पॉजिटीव आए हैं। शहर पश्चिम से 89 और पूर्व से 41 बाधित मिले हैं। 473 मरीजों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है तो 239 होम क्वारटाईन रहकर अपना उपचार करवा रहे हैं। अब तक 531 ने कोरोना को मात देकर घर गए हैं। आज 100 लोगों के स्वेब सेम्पल लिए गए हैं। आज तक 2922 के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं। 283 के रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। अंबरनाथ में मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने से लोगों में चिंता की लहर है। 23 जून से लॉकडाऊन शुरू हो रहा है। देखना है कोरोना की चेन कैसे टूटती है। नियोजन शून्य प्रशासन के कारण शहर में कोरोना बाधितों की संख्या 2000 तक पहुंच सकती है।
बदलापुर। बदलापुर में सोमवार को 17 कोरोना ग्रस्त मिले हैं यहां कुल मरीजों की संख्या अब 569 हो गई है। मृतकों की संख्या 13 ही है। इसके मुकाबले में अंबरनाथ में मृतकों की संख्या डर है। सोमवार को 18 नेगेटिव और 17 पॉटिवी रिपोर्ट आयी है। 292 ठीक हुए हैं। 264 एक्टिव मरीज हैं। अंबरनाथ और उल्हासनगर के मुकाबले में बदलापुर नगरपालिका द्वारा सही नियोजन होने के कारण यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या कम है। 
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत सोमवार को भी कोरोना मरीजों का आकड़ा 200 पार हुआ है। सोमवार को कुल 256 कोरोना संक्रमित पाए गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3767 मरीज हो चुकी है इनमें 2092 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 1598 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वहीं इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है सोमवार को चार मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिसके पश्चात मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गयी है ।




[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.