"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में 437, बदलापुर में 342 व कल्याण में 1567कोरोना ग्रस्त

अंबरनाथ। युसूफ शेख

मंगलवार को अंबरनाथ में 45 कोरोना बाधित मिले हैं। यहां कुल संख्या 437 हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज भवानी चौक खुंटवली में 18 मिले हैं तो यहां के एक 95 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। मृतकों की संख्या 9 हो गई है। एक अच्छी खबर यह भी नहीं है कि स्वामीनगर निवासी एक आरोग्य सेवक को बाधित पाया गया है। स्वामीनगर शास्त्री नगर घनी आबादी वाला झोपट्टी का परिसर है। अंबरनाथ में एक्टिव मरीज 207 हैं। 138 कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जितने भी रोगी आज मिले हैं उनमें ज्यादातर बाधित व्यक्ति के संपर्क के हैं। शहर पश्चिम में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं। भवानी चौक के बाद महाराष्ट्र हाउसिंग बोर्ड से 5 बाधित मिले हैं। पांच कमलाकर नगर से, चार नवरे नगर से बाधित मिले हैँ। शहर पूर्व से मंगलवार को एक भी बाधित नहीं मिला है। जिन 9 लोगों की मौत हुई है वह सभी शहर पश्चिम से हैँ। रोजाना जो स्वेब की रिपोर्ट आयी है जिसमें 26 नेगेटिव और 48 पॉजिटीव बाधित हैं। तीन रोगी का संपर्क नहीं हो रहा है। नपा प्रशासन को 708 लोगों को क्वारनटाईन किया गया है।
बदलापुर में मंगलवार को 16 बाधित मिले हैं यहां पर कुल संख्या 342 हो गई है। एक्टिव मरीज अब 166 हैं। यहां पर भी 9 लोगों की मौत हुई है तो 16 पॉजिटीव हैं। 167 मरीज कोरोना मुक्त होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।
कल्याण कल्याण डोम्बिवली मनपा में मंगलवार को 72 मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1567 तक जा पहुची है इनमें 673 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 843 लोग डिस्चार्ज हो चुके है वही आज चार लोगो की मौत हो गयी मरनेवालों की संख्या बढ़कर 46 हो गयी है । आज डोम्बिवली पश्चिम में 16 पुरुष व 17 महिला, डोम्बिवली पूर्व में 6 पुरुष व 4 महिला, कल्याण पश्चिम में 14 पुरूष(2की मौत) व 5 महिला, कल्याण पूर्व में 1 पुरुष व 5 महिला(1की मौत), मांडा -टिटवाला के 1 पुरुष व 1 महिला, ठाकुर्ली में 1 महिला(मृत्यु), जेतवन नगर में 1महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है आज के पाये गए आकड़ो में डोम्बिवली पश्चिम में सबसे अधिक मरीज पाये गए है । इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 493, कल्याण पश्चिम में 308, डोंबिवली पूर्व में 330, डोंबिवली पश्चिम में 290, मांडा टिटवाळा में 86, अंबिवाली में 37, शहद में 7, ठाकुर्ली में 11, जेतवन नगर में 1 तथा पिसवली में 4 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.