"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 786, अंबरनाथ में 744, बदलापुर में 424 व कल्याण में 2308 कोरोना ग्रस्त

* उल्हासनगर में 27 नए मरीज, एक्टिव मरीज 356, कोरोना मुक्त 403 
* अंबरनाथ में 64 नए मरीज, एक की मौत, एक्टिव मरीज 414
* बदलापुर में मिले 13 नए मरीज 
* कल्याण-डोंबिवली में आज मिले 131 मरीज
हीरो बोधा-युसूफ शेख

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में सोमवार को 27 नए मरीज मिलने से शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 786 हो गई है। कोरोना ग्रस्तों की संख्या 800 के करीब पहुंची गई है लेकिन राहत की खबर यह है कि आधे से ज्यादा मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। सोमवार को 18 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जिससे अब तक 403 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं 27 कोरोना बाधित मरीजों की मौत अब तक हुई है। 353 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।उल्हासनगर-1 से 5 तक सोमवार को मिले 27 मरीज इस प्रकार हैं उल्हासनगर-1 नाना-नानी पार्क परिसर से 1, अनिल गुलाब जामुन परिसर से 1, बिर्ला मंदिर परिसर से 1, शहाड परिसर से 1 उल्हासनगर-2 के सीताराम नगर से 1, उल्हासनगर-3 ओटी सेक्शन से 6, आनंद नगर से 2, कामगार अस्पताल से 1, न्यू टेलीफोन एक्सचेंज से 1, एयरटेल गैलरी से 1, चोपड़ा कोर्ट परिसर से 1, उल्हासनगर-4 आर्शिवाद अस्पताल से 1, सुभाष टेकड़ी परिसर से 2, आदर्श नगर से 1, मराठा सेक्शन से 1, सेक्शन 30 से 1, महात्मा फुले कॉलोनी से 1, शिव मंदिर परिसर से 1, उल्हासनगर-5 गायकवाड़ पाड़ा परिसर से 1 मरीज पॉजिटीव मिला है। सभी का उपचार कोविड अस्पताल में शुरू किया गया है। कैम्प 4 के कोविड अस्पताल में 73, कामगार अस्पताल में 67, टेऊराम सेंटर में 16, आंबेडकर अभ्यासिका में 83 व आयटीआय सेंटर में 60, सेंट्रल पार्क में 29 तथा शहर के बाहर अस्पतालों में 28 कोरोना बाधित अपना ईलाज करवा रहे हैं।
उल्हासनगर शहर में शाम को भाजपा विधायक कुमार आयलानी द्वारा यह बयान जारी किया गया कि शहर में अब सभी दुकानें पी-1 व पी-2 पद्धति के साथ सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी। लेकिन जब हमने इस विषय में मनपा अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने इस तरह का आदेश अभी तक नहीं निकाला है। हालांकि इस तरह की मांग भाजपाईयों ने सोमवार को मनपा आयुक्त से की है लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं निकला है।
अंबरनाथ में सोमवार को फिर से बड़ी संख्या में नए कोरोना के मरीज मिले हैं। सोमवार को 64 मरीजों के मिलने से कुल संख्या 744 हो गई है। शहर में 15 दिनों के भीतर कोरोना की बाढ़ आ गई है। 1 से 15 जून तक कुल 577 कोरोना के रोगी मिले हैं। गत दो दिनों 14 और 15 जून को ही 126 रोगी मिले हैं। विदित हो कि 31 मई 2020 को शहर में 167 बाधित थे। अप्रैल में शहर में केवल 6 मरीज थे। जो 15 को बढ़कर 744 हो गए हैं एक्टिव मरीज 414 हैं। जोकि उल्हासनगर शहर से भी ज्यादा है। अंबरनाथ ने उल्हासनगर शहर को ओवरटेक कर दिया है। ठीक होने वालों की संख्या कम है। अब तक 310 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को शहर पश्चिम से ज्यादा बाधित मिले हैँ। पश्चिम में बैठ घर और झोपड़पट्टी में ज्यादा होने के कारण यहां पर कोरोना तेजी से फैल रहा है। प्रशासन और नेताओं को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। मृतकों की संख्या भी शहर पश्चिम से ज्यादा है। खुंटवली, बालाजी नगर, शंकर हाईटस, कमलाकर नगर, कोहोजगांव, नया भेंडीपाड़ा, शिवनगर, कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। सोमवार को बालाजी नगर से 16, कमलाकर नगर से 10, मेठल नगर जो खुंटवली से लगकर है यहां से 9, कोहोजगांव से 8 कोरोना ग्रस्त मिले हैं। पश्चिम से 58 तो पूर्व से 6 रोगी मिले हैँ। आज की स्वेब रिपोर्ट में 50 नेगेटिव और 64 पॉजिटीव पाए गए हैं। सोमवार को 106 स्वेब टेस्टींग लिए गए हैं। आज तक कुल 2065 स्वेब टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 1053 नेगेटिव हैं। अंबरनाथ के लिए मामला बहुत ही गंभीर होता जा रहा है।
बदलापुर में सोमवार को 13 कोरोना ग्रस्त मिले हैं। कुल संख्या 424 हो गई है। यहां पर हालात नार्मल हैं। सोमवार को मिली रिपोर्ट में अंबरनाथ में प्रैक्टिस कर रहे एक डॉक्टरों को कोरना हुआ है। अंबरनाथ पुलिस विभाग में कार्यरत एक 30 वर्षीय पुलिस कोरोना ग्रस्त पाया गया है। एक मुंबई पुलिस में कार्यरत पुलिस कर्मी एवं नर्स कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। 15 दिनों पहले तक बदलापुर में अंबरनाथ से ज्यादा रोगी थे लेकिन प्रशासन ने उस पर कंट्रोल किया है। बदलापुर के तरीके को अंबरनाथ में अपनाने की जरूरत है।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली शहर में सोमवार को 131 नए मरीज पाए गए है जिसके बाद यहां पर अब तक कुल 2308 मरीज हो चुके है इनमें 1185 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1033 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है आज दो मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिंसके पश्चात मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 हो गयी है ।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.