"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 852, अंबरनाथ में 846, बदलापुर में 448 व कल्याण में 2570 कोरोना ग्रस्त

*  उल्हासनगर में एक्टिव मरीज 374, कोरोना मुक्त 450, अब तक 28 मरीजों की मौत 
* अंबरनाथ में 40 नए मरीज, एक की मौत, एक्टिव मरीज 504
* बदलापुर में मिले 17 नए मरीज, एक्टिव मरीज 198
* कल्याण-डोंबिवली में आज मिले 135 मरीज, एक्टिव मरीज 1328
हीरो बोधा-युसूफ शेख

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में बुधवार को 37 नए कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की 852 हो गई है। जिस तरह लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है उससे ऐसा लग रहा है कि कुछ ही दिनों में मरीजों का आकड़ा 1 हजार तक पहुंच सकता है। वहीं राहत की खबर यह है कि बुधवार को 25 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए हैं जिससे कोरोना मुक्त की संख्या अब 450 हो गई है। जो 50 प्रतिशत से भी अधिक है। मरने वालों की संख्या 28 ही है। एक्टिव 374 बताए गए हैं जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।   उल्हासनगर-1 से 5 तक बुधवार को मिले 37 मरीज इस प्रकार हैं उल्हासनगर-1 बालकृष्ण नगर परिसर से 2, बिर्ला मंदिर परिसर से 1, गोल मैदान परिसर से 1  उल्हासनगर-2 खेमानी चौक से 3, नेहरू चौक परिसर से 2, आजाद नगर से 1, ओटी सेक्शन परिसर से 2, उल्हासनगर-3 ओल्ड टेलीफोन एक्सचेज से 1, पंजाबी कॉलोनी परिसर से 4, साईबाबा कॉलोनी से 3, चोपड़ा कोर्ट परिसर से 1, शांतिनगर से 1,  उल्हासनगर-4 आंबेडकर चौक से 2, श्रीराम टॉकीज परिसर से 1, उल्हासनगर-5 गायकवाड़ पाड़ा से 7, कैलाश कॉलोनी से 1, सेक्शन 39 से 1, भाटीया चौक से 1, ओटी सेक्शन 40 से 1 मरीज का समावेश है। सभी कोरोना संक्रमितों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में शुरू किया गया है। मनपा द्वारा जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कैम्प 4 के कोविड अस्पताल में 70 मरीज भर्ती है वहीं कामगार अस्पताल में 74, आंबेडकर अभ्यासिका में 88, टेऊराम सेंटर में 16, आयटीआय में 64, सेंट्रल पार्क में 29 तथा शहर के बाहरी अस्पतालों में 33 मरीजों का ईलाज चल रहा है। 15 मरीज आयसीयु में बताए गए हैं। 336 मरीजों में कोरोना के कम लक्षण है वहीं 23 मरीजों में अधिक हैं। 
अंबरनाथ। शहर में बुधवार को 40 नए पॉजिटीव मरीज मिले हैं जिससे अब कुल कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 846 हो गई है। 500 से ज्यादा लोगों का उपचार चल रहा है। शहर पश्चिम की एक 30 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है। मृतकों की संख्या शहर में 21 हो गई है। 321 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। शहर पूर्व में लोकनगरी कॉम्पलेक्स से 9 बाधित मिले हैं। 40 में से 23 बाधित पूर्व से मिले हैं। कानसाई सेक्शन में चार, महालक्ष्मी नगर 3, आनंद पार्क में 3 बाधित मिले हैं। शहर पश्चिम में चिंचपाड़ा परिसर लगातार हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां से 9 बाधित मिले हैं। शहर पूर्व के निसर्ग ग्रीन से 3 बाधित मिले है। बैठी चाल, बैठे घरों, झोपडिय़ों के अलावा बिल्डिंगों में भी कोरोना के मरीज प्राप्त हो रहे हैं। 504 मरीजों का उपचार चल रहा है। ये कहा जा सकता है कि 500 से ज्यादा एक्टिव मरीज अभी भी अंबरनाथ शहर में है। अब तक 2260 लोगों का स्वेब टेस्ट लिया गया है। 305 रिपोर्ट के आने की प्रतिक्षा है। कोरोना के अलावा भी शहर में जगह-जगह हार्टअटैक एवं दूसरी बीमारी से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में आज 17 नए मरीज मिले हैं। यहां पर कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 448 हो गई है। मृतकों की संख्या यहां पर 11 है। 239 कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए हैं। 120 को आयसोलेशन किया गया है। 70 कोरोना की रिपोर्ट आना बाकी है। बदलापुर में जीतने भी मरीज मिले हैं वह बाधित व्यक्ति के संपर्क में मिले हैं। यहां पर केवल 198 एक्टिव मरीज हैं।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत बुधवार को भी आकड़ो में खासी कमी नही पाई गई आज कुल 135 कोरोना संक्रमित पाए गए अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2570 मरीज हो चुके है इनमें 1328 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वही 1176 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है आज और दो मरीज इस बीमारी के शिकार हो गए जिसके पश्चात मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गयी है । जिसका विवरण इस प्रकार है:- इनमें डोम्बिवली पूर्व में 39, डोम्बिवली पश्चिम में 17, कल्याण पश्चिम में 40, कल्याण पूर्व में 30, मांडा-टिटवाला में 3, अंबिवली में 6 मरीज संक्रमित पाए गए है।








[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.