"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

निसर्ग तूफान का काऊंटडाऊन शुरू, उल्हासनगर व अंबरनाथ भी अलर्ट पर

* नागिरकों को घरों में रहने की अपील
* पालक मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से ठाणे जिला को सतर्क किया
* रातभर तूफानी बारिश के चलते बिजली रही ठप्प, कई पेड़ गिरे
अंबरनाथ - उल्हासनगर।युसूफ शेख - हीरो बोधा
   
   पहले कोरोना संकट और आज निसर्ग तूफान के कहर की आशंका ने ठाणे जिले के लोगों एवं अधिकारियों की नींद हराम कर दी है। कल रात से अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर में हवाओं के साथ बारिश हो रही है। ठाणे जिले से निसर्ग तूफान दोपहर 11 से 2 बजे तक टकराकर तबाही मचा सकता है। ये तूफान 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से मुंबई व ठाणे की ओर बढ़ रहा है। अंबरनाथ, उल्हासनगर, बदलापुर को अलर्ट करके लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। जोरदार हवाओं के साथ तूफानी बारिश के आसार बताए गए हैं। तूफान से झाड़, बिजली के खंभे, कच्चे घरों के गिरने के आसार हैं। घरों के गैलेरी बालकनी में ज्यादा सामान ना रखने, तूफान के समय घरों की खिड़की दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है। अनेक भागों में अतिवृष्टी का अनुमान बताया गया है। मंगलवार रात से बिजली चमक के चलते लाईट रात भर बंद रही जिससे लोग सो नहीं पाए कई ईलाकों में बिजली सुबह आ गई थी कई इलाकों में सुबह तक भी बिजली नहीं आयी थी। वाॅटप पम्प में भी पाॅवर फेल्यूर के कारण उल्हासनगर-1,2 व 3 में पानी आपूर्ति नहीं का संदेश आया है।
  मुंबई में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स एवं एनडीआरएफ की टुकड़ियां तैनात करके सतर्क कर दी गई है। लाॅकडाऊन में जो राहत दी थी उसे तूफान के कारण रद्द कर दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि वह सावधानी बरते, खतरे से दूर रहेष घरों में ही रहे। बिजली गुल हो सकती है। मोबाईल, इनवटर आदि चार्ज करके रखे। पानी का कम इस्तेमाल करें। मंगलवार रात में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले के सभी अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा चर्चा करके उन्हें सतर्कता बरतने के लिए कहा है। ये तूफान बड़ी तबाही मचा सकता है। हम सभी से आवाहन करते हैं कि घर में ही रहे। बिजली के खंभे, झाड के नीचे ना खडे रहे, अपना ख्याल रखे। प्रशासन सज्ज है। यंत्रणा पूरी तरह तैयार हैं। फायर ब्रिगेड, जीआरटी टीम, इमरजेंसी फोर्स को तैयार रखा गया है। निसर्ग तूफान कहां तबाही मचाएगा कहां नहीं जा सकता इसलिए सतर्क रहे। मंगलवार शाम को जब खबर आयी कि यह तूफान मुंबई सहित ठाणे जिले के भी कई शहरों में तबाही मचा सकता है ऐसे में अंबरनाथ व उल्हासनगर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया। उल्हासनगर मनपा के अग्निशमन व आपत्ती व्यवस्थापन के अधिकारी श्री नेटके ने बताया है कि आयुक्त के आदेश पर निसर्ग आपदा हेतु हमारी टीम तैयार है।


[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.