"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में कड़क लाॅकडाऊन, पुलिस-प्रशासन एक्शन में, आज 174 नए मरीज, कुल संख्या 2156

शहर में एक्टिव मरीज 935, कोरोना मुक्त 1171, अब तक 50 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 2 हजार पार हो गई है। गुरुवार को शहर में कोरोना कहर से एक ही दिन में अब तक के सबसे रिकार्ड 174 मरीज मिले हैं। जिससे मरीजों की कुल संख्या 2156 हो गई है। आज 88 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए कोरोना मुक्त मरीजों की कुल संख्या 1171 बताई गई है। आज शहर में कोरोना से तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 50 हो गई है।
कोरोना की रोकथाम के लिए ठाणे जिलाधिकारी ने ठाणे जिले में 10 दिनों का कड़क लाॅकडाऊन किया है। जिसके कारण 2 से 12 जुलाई की शाम 5 बजे तक पूर्ण लाॅकडाऊन का पालन करने की अपील पुलिस व प्रशासन द्वारा माईक पर घोषणाओं के साथ की जा रही है। पुलिस व प्रशासन पूर्ण लाॅकडाऊन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं। 2 जुलाई की शाम 5 बजे से ही पुलिस व यातायात पुलिस के जवानों ने शहर के मुख्य चौराहों पर सील करना शुरू कर दिया है। दुपहिया वाहनों पर बिना वजह घूमने वाले लोगों को कार्रवाई करनी भी शुरू कर दी है। उल्हासनगर पुलिस थाने के वपुनि श्री कदम ने शहरवासियों से अपील की है कि इस लाॅकडाऊन का गंभीरता से पालन करें कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं आना चाहिए। अगर कोई माॅर्निंग वाॅक व इवनिंग वाॅक अथवा बिना कोई कारण के बाहर आएगा तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। बिना मास्क घूमने वालों पर एक हजार का दंड लगाया जाएगा। ज्ञात हो कि 2 से 12 जुलाई तक शुरू हुए इस लाॅकडाऊन में शहर पूरी तरह से बंद रहेगा। जिसमें दवा और दूध को छोड़कर किराणा, फल, सब्जी, मटन-मच्छी की होम डिलेवरी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की जाएगी। मेडिकल स्टोर सुबह 9 से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी और अस्पतालों में मेडिकल स्टोर 24 घंटे शुरू रहेंगे। बैंक सेवा अपने समय पर चालू रहेंगी। 


Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.