"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

मराठा आरक्षणः छात्रों को फीस वापस करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार, उल्हासनगर में नए मरीज 08, एक्टिव 409, अंबरनाथ में नए मरीज 22, एक्टिव 191

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 08एक्टिव मरीज 409

कोरोना मुक्त 9507, मृत्यु 340, कुल संख्या 10,256

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 22, एक्टिव मरीज 191
कोरोना मुक्त 6894मृत्यु 269, कुल संख्या 7354

🔺 बदलापुर में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 194
कोरोना मुक्त 7102, मृत्यु 98, कुल संख्या 7394

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 88, एक्टिव 1527
कोरोना मुक्त 47,747, मृत्यु 1008, कुल संख्या 50,282
युसूफ शेख । हीरो बोधा
शिक्षा मंत्री देशमुख ने दिया बयान
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार मेडिकल कॉलेजों में मराठा आरक्षण का लाभ पाने वाले छात्रों की फीस वापसी के विकल्प पर विचार रही है है। राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने सोमवार को कहा कि उनका विभाग इस संबंध में राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष एक प्रस्ताव रखेगा। उच्चतम न्यायालय ने इस साल सितंबर में नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में मराठा आरक्षण को लागू करने पर रोक लगा दी थी और मामले को बड़ी पीठ को भेज दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने शीर्ष अदालत की बड़ी पीठ में एक आवेदन दायर कर आरक्षण को लागू करने पर लगी रोक हटाने का आग्रह किया है। देशमुख ने एक टीवी चैनल से कहा कि राज्य सरकार विचार कर रही है कि मराठा आरक्षण पर उच्चतम न्यायालय की अंतरिम रोक से प्रभावित होने वाले छात्रों को किस तरह से राहत दी जा सकती है।

जब यह पूछा गया कि सरकार उनकी फीस वापस करेगी, तो मंत्री ने कहा, "यह (फीस वापसी) एक विकल्प हो सकता है और मेडिकल शिक्षा विभाग इस आशय का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष लेकर आएगा।" उन्होंने कहा, " मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी इस पर अंतिम फैसला लेंगे।"

देशमुख ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि मराठा समुदाय के छात्रों को परेशानी न हो। उच्चतम न्यायालय ने 2018 के महाराष्ट्र के कानून पर रोक लगाई है जो शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में मराठाओं को आरक्षण देता है लेकिन स्पष्ट किया है कि जो लोग आरक्षण का लाभ ले चुके हैं उनका दर्जा इससे प्रभावित नहीं होगा।

उल्हासनगर में आज 38 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 08 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,256 हो गई है। आज एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 340 हो गई है। आज 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9507 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.70 बताया गया है। वहीं 409 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 156, होम आयसोलेशन में 141 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6894 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 22 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7354 हो गई है। आज शहर पूर्व में 19 और पश्चिम में 3 रोगी मिले हैं। 93.74 प्रतिशत के साथ आज तक 6894 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.59 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 191 हैं। 3.65 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 269 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 30 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 29,457 पहुंच गई है। आज 123 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 101 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 20 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7394 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.32 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 99.05 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7102 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.62 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 194 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,504 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 7 नेगेटिव और 22 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 88 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 88 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50,282 तक जा पहुची है इनमें 1527 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 47,747 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1008 तक पहुंच गई है। 211 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 16, कल्याण पश्चिम में 32, डोंबिवली पूर्व में 19, डोंबिवली पश्चिम में 18, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 1 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.