"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

हाईकोर्ट और निचली अदालतों में 1 दिसंबर से सामान्य कामकाज होगा बहाल, उल्हासनगर में नए मरीज 26, एक्टिव 242, अंबरनाथ में नए मरीज 17, एक्टिव 168

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 242

कोरोना मुक्त 10,180, मृत्यु 354, कुल संख्या 10,776

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 175
कोरोना मुक्त 7350मृत्यु 285, कुल संख्या 7810

🔺 बदलापुर में नए मरीज 41एक्टिव मरीज 183
कोरोना मुक्त 7723, मृत्यु 98, कुल संख्या 8001

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 175, एक्टिव 1546
कोरोना मुक्त 50,751, मृत्यु 1053, कुल संख्या 53,760
युसूफ शेख / हीरो बोधा

लोगों को मिलेगी राहत

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में पुणे को छोड़कर बाकी अन्य स्थानों पर एक दिसंबर से दो पालियों में उसके साथ साथ जिला सत्र एवं मजिस्ट्रेट अदालतों में कामकाज सामान्य रूप से बहाल हो जाएगा। उच्च न्यायालय हर दूसरे दिन व्यक्तिगत तौर पर एक महीने तक प्रायोगिक रूप में सुनवाई करेगा।

उच्च न्यायालय के महापंजीयक एस जी दिगे ने बताया कि सभी अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीश और कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता संख्या के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजकर तीस मिनट तक काम करेंगे।

हाई कोर्ट की ओर से जारी एक अन्य नोटिस में बताया गया कि खंड पीठों और एकल पीठों के दो समूह एक एक दिन के अंतराल में दिन में चार घंटे के लिए जमा होंगे और व्यक्तिगत तौर पर सुनवाई करेंगे। फिलहाल अभी उच्च न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई हो रही है।

नोटिस में बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन माध्यम से मामलों की सुनवाई करेंगे। नोटिस में बताया गया कि पुणे न्यायिक जिले की अदालतों को छोड़कर बाकी सभी अदालतों में एक दिसंबर से दो पालियों में सामान्य रूप से कामकाज शुरू होगा। 

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और प्रशासनिक कमेटी के अन्य न्यायाधीशों द्वारा राज्य में कोविड-19 की स्थिति को नजर में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। वहीं इसमें यह भी कहा गया कि अगर महामारी की स्थिति बिगड़ती है तो जिला प्रधान न्यायाधीश इस संबंध में उच्च न्यायालय से दिशानिर्देश ले सकते हैं।  
उल्हासनगर में आज 22 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,776 हो गई है। मृतकों की संख्या 354 हो गई है। आज 22 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 10,180 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.47 बताया गया है। वहीं 242 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 73, होम आयसोलेशन में 58 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7382 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 17 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7838 हो गई है। आज शहर पूर्व में 13 और पश्चिम में 4 रोगी मिले हैं। 94.18 प्रतिशत के साथ आज तक 7382 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.14 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 168 हैं। 3.67 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 288 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 14 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 32,475 पहुंच गई है। आज 174 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 157 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 41 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 41 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 8004 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.23 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.06 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7723 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 183 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,614 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 25 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 203 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 203 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 53,760 तक जा पहुची है इनमें 1737 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 50,933 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1057 तक पहुंच गई है। 103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 23, कल्याण पश्चिम में 58, डोंबिवली पूर्व में 66, डोंबिवली पश्चिम में 45, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 1 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.