"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अगले महीने भारत को 10 करोड़ डोज, दिसंबर से ही टीकाकरण!, उल्हासनगर में नए मरीज 20 एक्टिव 354, अंबरनाथ में नए मरीज 19, एक्टिव 162

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 20एक्टिव मरीज 354

कोरोना मुक्त 9751, मृत्यु 348, कुल संख्या 10,453

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 19, एक्टिव मरीज 162
कोरोना मुक्त 7134मृत्यु 281, कुल संख्या 7577

🔺 बदलापुर में नए मरीज 30एक्टिव मरीज 157
कोरोना मुक्त 7367, मृत्यु 98, कुल संख्या 7622

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 158, एक्टिव 1207
कोरोना मुक्त 49,318, मृत्यु 1026, कुल संख्या 51,551
युसूफ शेख । हीरो बोधा
पुणे। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच भारत के लिए दिवाली से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी आई है। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी दिसंबर तक भारत को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के 10 करोड़ डोज भारत को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इसके साथ ही भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि यदि फाइनल स्टेज ट्रायल के डेटा में यह वैक्सीन प्रभावी पाई जाती है तो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड को आपतकालीन मंजूरी मिल सकती है। सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कम से कम 1 अरब डोज तैयार करने का समझौता किया है।

पूनावाला ने गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि शुरुआत में वैक्सीन भारत को दिया जाएगा। अगले साल की शुरुआत में पूर्ण मंजूरी के बाद दक्षिण एशियाई देशों और कोवाक्स के साथ 50-50 आधार पर वितरण हो सकेगा। कोवाक्स की ओर से करीब देशों के लिए कोरोना वैक्सीन की खरीद की जा रही है। सीरम ने पांच वैक्सीन डिवेलपर्स के साथ समझौता किया है। कंपनी पिछले दो महीनों में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के 4 करोड़ डोज तैयार कर चुकी है और नोवावाक्स इंक के टीके का उत्पादन भी जल्द शुरू करने का लक्ष्य है।

39 वर्षीय पूनावाला ने कहा, ''हम कुछ चिंतित थे, यह एक बड़ा जोखिम था। लेकिन एस्ट्राजेनेका और नोवावाक्स के शॉट अच्छे दिख रहे हैं।'' कोविड-19 वैक्सीन के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है, जहां सबसे अधिक वैक्सीन उत्पादन की क्षमता है। एस्ट्राजेनेका के सीईओ पासकल सोरियट ने कहा कि वह दिसंबर से बड़े पैमाने पर टीकाकरण की तैयारी कर रहे हैं। एक बार यदि ब्रिटेन से इसे आपतकालीन मंजूरी मिल जाती है, सीरम उसी डेटा को भारतीय समकक्ष को सौंपेगी। 

वैक्सीन निर्माताओं को अब डेटा मिल रहे हैं, जिससे पता चलेगा कि उनका टीका कितना काम कर रहा है। लेकिन अभी कई बाधाएं बाकी हैं। एस्ट्रा और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को अभी परीक्षण के परीणाम देखने हैं। और यदि उनका वैक्सीन प्रभावी साबित भी हो जाती है और नियामकों से मंजूरी मिल जाती है तो सवाल होगा कि कितनी आसनी और जल्दी से टीकों का वितरण किया जा सकता है। 

पूनावाला ने दोहराया कि पूरी दुनिया को 2024 तक ही टीका मिल पाएगा और दो साल यह देखने में लगेगा संक्रमण में वास्तव कितनी कमी आई है। सरकार से बातचीत के बाद पूनावाला ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शुरुआत में वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स और जोखिम वाले लोगों को दिया जाएगा। 130 करोड़ आबादी वाले देश में सबका टीकाकरण एक चुनौती होगी।  

उल्हासनगर में आज 20 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,453 हो गई है। मृतकों की संख्या 348 हो गई है। आज 20 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9751 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.28 बताया गया है। वहीं 354 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 139, होम आयसोलेशन में 124 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7134 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 19 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7577 हो गई है। आज शहर पूर्व में 14 और पश्चिम में 5 रोगी मिले हैं। 94.15 प्रतिशत के साथ आज तक 7134 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.13 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 162 हैं। आज दो की मौत हुई है। 3.70 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 281 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 22 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 30,653 पहुंच गई है। आज 118 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 99 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 30 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7622 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.29 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.65 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7367 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.06 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 157 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,914 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 11 नेगेटिव और 30 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 158 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 158 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 51,551 तक जा पहुची है इनमें 1207 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 49,318 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1026 तक पहुंच गई है। 97 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 32, कल्याण पश्चिम में 49, डोंबिवली पूर्व में 49, डोंबिवली पश्चिम में 15, मांडा टिटवाला में 7, पिसवली में 0 तथा मोहना में 6 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 





[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.