"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

फिरसे लॉकडाउन नहीं चाहते तो नियमों का पालन करे- सीएम, शिवसेना को धक्का देने की जरूरत-आठवले, उल्हासनगर में नए मरीज 26, एक्टिव 264, अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव 171

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 26एक्टिव मरीज 264

कोरोना मुक्त 10,010, मृत्यु 352, कुल संख्या 10,626

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 171
कोरोना मुक्त 7275मृत्यु 285, कुल संख्या 7731

🔺 बदलापुर में नए मरीज 19एक्टिव मरीज 160
कोरोना मुक्त 7560, मृत्यु 98, कुल संख्या 7818

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 152, एक्टिव 1307
कोरोना मुक्त 50,336, मृत्यु 1042, कुल संख्या 52,685

कोरोना अभी तक खत्म नहीं हुआ है

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को फेसबुक लाईव पर आकर राज्य के लोगों को संबोधित किया और कहा कि सब कुछ शुरू करने का मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया है। अन्य राज्यों में कोरोना की हालत को देखते हुए लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दीवाली त्यौहार के बाद भीड़ के चलते राज्य में कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी मंदिर, मस्जिद आदि खोले गए हैं लेकिन कार्तिक यात्रा के दौरान भीड़ न करें। उत्तर भारतीय भाईयों ने बिना भीड़ किए छठ पूजा मनाई। दिल्ली व अन्य राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर है कई जगह लाॅकडाऊन हो रहे हैं इसलिए जब तक वैक्सीन नहीं तब तक मास्क, सामाजिक दूरी व सैनिटाईजर का इस्तेमाल अनिवार्य करना है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे खतरनाक है। अभी तक यह तय नहीं है कि वैक्सीन को किस तापमान में रखना है। 25 करोड़ लोगों को टीका लगाने की जरूरत है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की संभावना राज्य में जताई जा रही है जिस सामना करने के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि फिरसे लाॅकडाऊन नहीं चाहते तो नियमों का पालन करें और बेवजह घर से बाहर न निकले, कोरोना के संकेत मिलने पर तुरंत टेस्ट कराएं। बाजारों में भीड़ न कराएं।

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। वही राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है।

मनपा चुनाव में भाजपा-आरपीआय की होगी जीत

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना से दूरी बना चुकी बीजेपी के अगले दोस्त पर सभी की नजरें हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने बताया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ है और आगे भी साथ रहेगी। आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि बीएमसी में बीजेपी और आरपीआई की जीत होने वाली है। अठावले ने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस ने बोला है कि बीजेपी के हाथ में सत्ता आएगी परन्तु उन्हें आरपीआई के साथ की जरूरत होगी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर भाजपा-आरपीआई का झंडा लहराएगा। शिवसेना को इस समय धक्का देने की आवश्यकता है।''
उल्हासनगर में आज 41 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 26 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,626 हो गई है। एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 352 हो गई है। आज 41 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 10 हजार पार होकर 10,010 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 94.20 बताया गया है। वहीं 264 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 101, होम आयसोलेशन में 73 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7275 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7731 हो गई है। आज शहर पूर्व में 13 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 94.10 प्रतिशत के साथ आज तक 7275 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.21 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 171 हैं। आज एक की मौत हुई है। 3.68 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 285 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 20 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 31,620 पहुंच गई है। आज 183 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 162 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 19 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 19 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7818 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.25 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.69 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7560 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.60 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 160 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,285 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 31 नेगेटिव और 19 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें नपा के श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 152 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 152 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,685 तक जा पहुची है इनमें 1307 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 50,336 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 2 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1042 तक पहुंच गई है। 135 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 17, कल्याण पश्चिम में 47, डोंबिवली पूर्व में 43, डोंबिवली पश्चिम में 32, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 3 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.