"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में दोस्त की गला दबाकर हत्या, उल्हासनगर में नए मरीज 29 एक्टिव 319, अंबरनाथ में नए मरीज 25, एक्टिव 144

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 29एक्टिव मरीज 319

कोरोना मुक्त 9896, मृत्यु 350, कुल संख्या 10,565

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 25, एक्टिव मरीज 144
कोरोना मुक्त 7239मृत्यु 284, कुल संख्या 7667

🔺 बदलापुर में नए मरीज 21एक्टिव मरीज 102
कोरोना मुक्त 7540, मृत्यु 98, कुल संख्या 7740

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 184, एक्टिव 1175
कोरोना मुक्त 50,030, मृत्यु 1035, कुल संख्या 52,240

हत्यारा दोस्त गिरफ्तार

उल्हासनगर। उल्हासनगर-5 स्थित नेताजी चौक परिसर में दोस्त की गला दबाकर हत्या से सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-5 भाटिया चौक परिसर निवासी पवन अच्छरा(24) अपने घर से 16 नवंबर की रात से घर नहीं लौटा था। पवन के गुमशुदा होने की शिकायत हिललाईन पुलिस में स्थानीय नगरसेवक भारत राजवानी(गंगोत्री) की मदद से की गई। जहां पवन के परिजनों ने बताया कि वो अपने दोस्त दीपक गोकलानी के पास गया था तबसे वापस नहीं आया है। हिललाईन पुलिस ने गुमशुदा युवक की जांच शुरू की और बुधवार को दीपक गोकलानी से पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने वीडिया वारयल की धमकी और पैसों की मांग को लेकर पवन की हत्या कर उसकी लाश नेताजी चौक पर खड़ी मारुति बलेनो कार में रखी है। हिललाईन पुलिस ने गुरुवार की सुबह को नेताजी चौक पर नेताजी स्कूल के पास कचरे के डिब्बे के पास खड़ी मारुति बलेनो एमएच05 सीएम 9589 कार बरामद की है। बताया गया है कि दीपक के साथ इस हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। इस हत्या के अन्य कारणों पर भी जांच पुलिस कर रही है। 
उल्हासनगर में आज 27 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 29 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,565 हो गई है। मृतकों की संख्या 350 हो गई है। आज 27 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9896 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 93.67 बताया गया है। वहीं 319 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 109, होम आयसोलेशन में 127 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 7239 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 25 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7667 हो गई है। आज शहर पूर्व में 16 और पश्चिम में 9 रोगी मिले हैं। 94.41 प्रतिशत के साथ आज तक 7239 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 1.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 144 हैं। 3.70 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 284 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 15 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 31,204 पहुंच गई है। आज 144 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 119 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 21 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 21 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7740 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.26 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 97.41 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7540 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 1.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 102 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 12,128 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 18 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव पाए गए हैं। यह जानकारी हमें श्री सुनील मकाजी ने दी है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 184 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 184 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,240 तक जा पहुची है इनमें 1175 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 50,030 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 4 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1035 तक पहुंच गई है। 86 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 38, कल्याण पश्चिम में 59, डोंबिवली पूर्व में 54, डोंबिवली पश्चिम में 31, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.