July 2021

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 116

कोरोना मुक्त 20,396, मृत्यु 577, कुल संख्या 21,089

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 160

कोरोना मुक्त 19,523, मृत्यु 530, कुल संख्या 20,213

💥 बदलापुर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 183

कोरोना मुक्त 21,202, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,738

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 87, एक्टिव 822

कोरोना मुक्त 1,35,758, मृत्यु 2223, कुल 1,39,198

हीरो बोधा / करण बोधा
फिर से लागू होगा कोरोना लॉकडाउन?
नई दिल्ली कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़तोरी और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार ने प्रतिबंधों को फिर से लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को 10 राज्यों के साथ एक हाई लेवल बैठक की। स्वास्थ्य सचिव ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर के प्रतिनिधियों से कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में 10 प्रतिशत से अधिक की पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट करने वाले सभी जिलों को सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है। मंत्रालय ने कहा कि इस स्तर पर किसी भी तरह की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति बिगड़ सकती है।बैठक में मौजूद भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि प्रतिदिन 40000 ने मामले के साथ समझौते करने की जरूरत नहीं है। भारत में लगभग 46 जिले 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट कर रहे हैं और 53 जिले ऐसे हैं जो कि खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मंत्रालय की ओर से इन राज्यों को 4 प्वाइंट में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिनमें पहला है कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहां काबू करने के प्रयास किए जाए और निगरानी रखी जाए। दूसरी बात मामलों की मैपिंग की जाए और संपर्कियों का पता लगाना और नियंत्रण क्षेत्रों को परिभाषित करना है। तीसरा निर्देश ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और बाल चिकित्सा देखभाल पर ध्यान देना है। चौथा निर्देश है कि मौत पर नजर रखना और गणना करना। मंत्रालय ने कहा कि इन 10 राज्यों में 80 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं। इन लोगों पर नजर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इन मरीजों की निगरानी के लिए समुदाय, गांव मोहल्ला, वार्ड आदि के स्तर पर स्थानीय निगरानी होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके कि कहीं उनको अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत तो नहीं है। 
उल्हासनगर में 9 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,089 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 577 हो गई है। आज 5 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,396 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.71 बताया गया है। वहीं 116 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 77 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6412 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3301 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 19,788 तथा 45 वर्ष से अधिक 71,618 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 13 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,213 हो गई है। 96.58 प्रतिशत के साथ आज तक 19,523 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.79 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 160 हैं। मृतकों की कुल संख्या 530 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,625 पहुंच गई है। आज 139 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 126 नेगेटिव और 13 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,986 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 10,137 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 12 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 12 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,738 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,202 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.84 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 183 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 64,527 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 261 नेगेटिव और 12 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 87 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 87 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,198 तक जा पहुंची है इनमें 822 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,758 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2223 तक पहुंच गई है। 103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 24, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

 💥 उल्हासनगर में नए मरीज 13, एक्टिव मरीज 114

कोरोना मुक्त 20,384, मृत्यु 572, कुल संख्या 21,070

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 21, एक्टिव मरीज 158

कोरोना मुक्त 19,495, मृत्यु 529, कुल संख्या 20,182

💥 बदलापुर में नए मरीज 14, एक्टिव मरीज 189

कोरोना मुक्त 21,166, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,708

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 63, एक्टिव 831

कोरोना मुक्त 1,35,592, मृत्यु 2220, कुल 1,39,038

हीरो बोधा / करण बोधा
रात 8 बजे तक मिल सकती है छूट
ठाणे जिले के दुकानदारों को मिलेगी राहत
11 जिलों में सख्ती बढ़ाने की तैयारी, वीकेंड पर कुछ राहत
मुंबई महाराष्ट्र में कोरोना केसों में कमी के बीच राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में राहत का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को कहा कि मुंबई सहित राज्य के 25 जिलों में प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया गया है, जहां कोरोना संक्रमण दर राज्य के औसत से कम है। उन्होंने यह भी कहा कि शनिवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ अनलॉक होगा, लेकिन रविवार के दिन पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए टोपे ने कहा कि सरकार उन लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की छूट देने पर विचार कर रही है, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। टोपे ने कहा कि बचे हुए 11 जिलों में और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे, जहां कोरोना संक्रमण दर अधिक है।
ठाणे जिले के दुकानदारों को भी राहत के तहत रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति मिल सकती है लेकिन यह आदेश कब आएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है। अंबरनाथ, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली व बदलापुर के दुकानदारों को इस खबर से राहत मिली है। यह राहत 1 अगस्त से मिलेगी यह तो आदेश के बाद ही पता चलेगा।  विस्तृत गाइडलाइंस को अगले 2-3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
टोपे ने कहा, ''हमने मुंबई सहित उन 25 जिलों में प्रतिबंधों में राहत देने का फैसला किया है, जहां कोरोना संक्रमण दर राज्य के औसत से काफी कम है।'' हालांकि, मंत्री ने यह भी कहा कि पुणे, सोलापुर, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, बीड और अहमदनगर में प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं, जहां कोरोना संक्रमण दर अधिक है। उन्होंने कहा, ''यदि जरूरत पड़ी तो स्थानीय प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अधिक सख्त प्रतिबंध लगा सकता है।''
राजेश टोपे ने कहा, ''हमने 25 जिलों में प्रतिबंधों में राहत देने का फैसला किया है। दुकान, थिएटर, सिनेमाहॉल, जिम आदि के संचालन में राहत दी जाएगी। शादी समारोह आदि पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। एसी हॉल के इस्तेमाल को भी हतोत्साहित किया जाएगा।'' टोपे ने आगे कहा, ''शनिवार को चीजें कुछ सीमा के साथ खुलेंगी, रविवार को प्रतिबंध जारी रहेंगे। होटल और दुकानों को खुलने का समय 8-9 बजे रात तक बढ़ाया जा सकते हैं। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्टाफ को टीके के दोनों डोज लगे हों। 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की छूट दी जाएगी।'' 
उल्हासनगर में 13 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 13 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,070 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 572 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,384 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 114 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6333 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 18,182 तथा 45 वर्ष से अधिक 70,123 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 21 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 21 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,182 हो गई है। 96.59 प्रतिशत के साथ आज तक 19,495 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.78 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 158 हैं। मृतकों की कुल संख्या 529 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,294 पहुंच गई है। आज 142 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 121 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9727
 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 14 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 14 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,708 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.50 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,166 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 189 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 64,019 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 221 नेगेटिव और 14 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 63 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,39,038 तक जा पहुंची है इनमें 831 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,592 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2220 तक पहुंच गई है। 47 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 17, डोंबिवली पूर्व में 20, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 1 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 12, एक्टिव मरीज 113

कोरोना मुक्त 20,375, मृत्यु 569, कुल संख्या 21,057

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 149

कोरोना मुक्त 19,483, मृत्यु 529, कुल संख्या 20,161

💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 206

कोरोना मुक्त 21,135, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,694

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 71, एक्टिव 816

कोरोना मुक्त 1,35,545, मृत्यु 2219, कुल 1,38,975

हीरो बोधा / करण बोधा
इमारतों के मुद्दे पर राज्य सरकार ने किया समिति का गठन
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में 1994-98 में उलवा रेती से बनी सैकड़ों इमारतें और उन दिनों में मनपा द्वारा की गई तोड़क कार्रवाई में तोड़े गए स्लैब को फिरसे बनाया गया जिस कारण ऐसी इमारतों ने कई वर्षों बाद हादसों का रूप लेना शुरू कर दिया और काल के गाल में लोग समाते गए। लेकिन इन हादसों के दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और ना ही इसके निवारण के लिए कोई उपाय योजना बनाई गई। इमारतों के हादसों में बेपरवाह नेता अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे थे तो वहीं बेबस जनता मदद की गुहार लगाते देखे गए। शहरवासियों की मांग है कि 94-98 में बनी अवैध धोकादायक व पुरानी इमारतों के पुनर्निर्माण की सरकार जल्द से जल्द अनुमति दें। ऐसे में कुछ दिनों पूर्व मंत्रालय में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में इमारतों के मुद्दे पर विशेष बैठक में यह तय हुआ कि 15 सदस्यों की समिति का गठन 15 दिनों में होगा और आखिरकार मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा समिति का गठन किया गया।
उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने के लिए 2006 में अधिनियम जारी किए गए थे कि 1 जनवरी 2005 से पूर्व बने सभी अवैध निर्माण को नियमित किया जाए लेकिन इसकी प्रक्रिया जटिल होने के कारण लोगों ने रुचि नहीं दिखाई और वो कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है। जिस कारण इमारतों के हादसे होते रहे और सरकार की मुश्किलें भी बढ़ती रही। आखिरकार राज्य सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर विशेष समिति का गठन किया गया जिसमें महसूल विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति कार्य करेगी। समिति में नगर विकास विभाग के 2 प्रधान सचिव, सहकार आयुक्त पुणे, ठाणे जिलाधिकारी, जमाबंदी आयुक्त कोंकण, उल्हासनगर मनपा आयुक्त सहित 3 तज्ञ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जो 2006 के अधर में लटके हुए नियमित प्रक्रिया में सुझाव व सुधार हेतु कार्य करेंगे।
समिती द्वारा मुख्य कार्य ये होंगे
1) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने का अधिनियम 2006 में निर्धारित प्रशमन शुल्क सन्दर्भ में अभ्यास करके सुझाव देना
2) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों को नियमित करने का अधिनियम 2006 में नियमित हुए निर्माणों को नागरी पुनरुत्थान योजना, अर्बन रीनिवल स्कीम में समाविष्ट करना
3) सरकारी और व्यक्तिगत ज़मीनों पर बने निर्माणों को नियमित करते समय उक्त ज़मीन का मालिकाना अधिकार इमारत के मकान मालिकों को मिल सके इसका अभ्यास करके सुझाव देना
4) उल्हासनगर शहर के अवैध निर्माणों का अभी जो अस्तित्व में है वो एफएसआई और पुनर्विकासक और निर्माण नियमित करने के लिये अनुकूल एफएसआई का अभ्यास करके सुझाव देना
5) उक्त अधिनियम अंतर्गत नियमित हो रही इमारतों सोसायटी को डीड कन्वेंस के लिये लगने वाले मुद्रांक शुल्क व जुर्माने के विषय मे अभ्यास करके सरकार को सुझाव देना
6) उक्त समिती द्वारा 15 दिन में अहवाल जमा करना है।
नोटिस मिलने से मचा था हड़कंप 
मनपा प्रशासन द्वारा बनाई गई सर्वे समिति ने उलवा रेती से इमारतों की सूची तैयार की गई थी। इसमें मनपा के प्रभाग क्रमांक-1 में 94, प्रभाग-2 में 133, प्रभाग-3 में 118 एवं प्रभाग क्रमांक-4 में सबसे अधिक 160 इमारतें है। महानगरपालिका प्रशासन ने स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के लिए नोटिस भी भेजी गई थी। इस तरह कुल 505 बिल्डिंग में रहने वाले हजारों नागरिकों में हड़कंप मच गया था।
पुरानी इमारतें हो रही खाली, कई तोड़ी जा रही हैं
उल्हासनगर-4 में राजावीर बेकरी के पास मनीषा काम्पलेक्स, राहुल रेसीडेंसी आशा लोक जैसी धोकादायक इमारतों को तोड़ा जा रहा है। कुछ इमारतें बिल्डरों ने ली है तो कुछ इमारतों को खाली करवाकर मनपा द्वारा तोड़ा जा रहा है जिसमें शिवमाला, शिवदीप, राजदीप जैसी इमारतें है जो लोग खाली भी कर रहे हैं ताकि कोई हादसा दोबारा ना हो। मनपा द्वारा प्रति फ्लैट से 17 हजार तोड़ने की चार्ज भी ली जा रही है अन्यथा हाऊस टैक्स बिल में वो जोड़ा जाएगा ऐसा फ्लैट धारक ने बताया है। 
उल्हासनगर में 12 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 12 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,057 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 569 हो गई है। आज 15 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,365 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.76 बताया गया है। वहीं 113 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 6, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6333 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 18,182 तथा 45 वर्ष से अधिक 70,123 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 18 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 18 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,161 हो गई है। 96.63 प्रतिशत के साथ आज तक 19,483 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 149 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 529 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,07,147 पहुंच गई है। आज 221 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 203 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9727 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,694 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.42 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,135 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.94 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 206 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 63,788 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 231 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 71 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,975 तक जा पहुंची है इनमें 816 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,545 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2219 तक पहुंच गई है। 103 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 10, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 22, डोंबिवली पश्चिम में 11, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 119

कोरोना मुक्त 20,360, मृत्यु 566, कुल संख्या 21,045

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 15, एक्टिव मरीज 151

कोरोना मुक्त 19,464, मृत्यु 528, कुल संख्या 20,143

💥 बदलापुर में नए मरीज 17, एक्टिव मरीज 195

कोरोना मुक्त 21,129, मृत्यु 353, कुल संख्या 21,677

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 52, एक्टिव 850

कोरोना मुक्त 1,35,442, मृत्यु 2217, कुल 1,38,904

हीरो बोधा / करण बोधा
त्यौहारों से पूर्व दुकानें दिनभर खोलने की मिले अनुमति
सरकारी व जिलाधिकारी से व्यापारियों की गुहार
उल्हासनगर। शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहने से व्यापारियों व दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और व्यापार न मिलने से दुकानदार अब बेकाबू हो गए हैं उनका कहना है कि कोरोना काबू में आ चुका है तो दुकानदारों को राहत क्यों नहीं दी जा रही है। आगामी दिनों में त्योहारों का मौसम है और ऐसे में दुकानों को 1 अगस्त से दिनभर खोलने की अनुमति की मांग व्यापारियों ने सरकार व जिलाधिकारी से की है। 
ज्ञात हो कि ठाणे जिलाधिकारी ने अनलाॅक के तहत दुकानदारों को कोई भी राहत नहीं दी है। शुक्रवार को आदेश निकालकर यह जानकारी दी है कि जिले में जिस तरह लेवल 3 के अनुसार दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है उसी को 1 अगस्त 2021 तक कायम रखा गया है। वहीं उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी का कहना है कि जिले में कोरोना के मामले काफी कम हुए हैं और आगामी त्योहारों का मौसम है ऐसे में दुकानों को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। अंबरनाथ व्यापारी संघ के पदाधिकारी युसुफ शेख ने कहा है कि त्यौहारों के दौरान ही व्यापारियों को सबसे ज्यादा कारोबार करने को मिलता है ऐसे में अगर समय में वृद्धि नहीं होगी तो सालभर व्यापारी कैसे कारोबार कर सकेगा। अगस्त से लेकर दीवाली तक त्यौहार चलते रहते हैं और ऐसे में व्यापारी साल भर की कमाई इन्हीं त्यौहार के मौसम में करता है ऐसे में हमारी सरकार व जिलाधिकारी से मांग है कि कोरोना के घटते मामलों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को राहत दें और दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दें। इससे बाजारों में भीड़ भी नहीं होगी अन्यथा शाम 4 बजे तक ही बाजार खुली रहने से बाजारों में रोजाना काफी भीड़ देखी जाती है।
अगर यही आदेश कायम रहा तो इसमें दुकानदार व व्यापारियों का ही नुकसान हो रहा है क्योंकि पुलिस व प्रशासन अपनी मनमानी करते हुए सेक्शन देने वालों पर ही मेहरबान हो रही है।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज3 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,045 हो गई है। आज 3 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 566 हो गई है। आज 13 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,360 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.75 बताया गया है। वहीं 119 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 76 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6333 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 17,472 तथा 45 वर्ष से अधिक 69,332 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 15 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 15 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,143 हो गई है। 96.62 प्रतिशत के साथ आज तक 19,464 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.74 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 151 हैं। मृतकों की कुल संख्या 528 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,06,932 पहुंच गई है। आज 173 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 158 नेगेटिव और 15 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 17 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 17 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,677 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 353 हो गई है। यहां पर 97.47 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,129 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.89 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 195 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 63,538 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 260 नेगेटिव और 17 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 52 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,904 तक जा पहुंची है इनमें 850 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,442 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2217 तक पहुंच गई है। 76 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 17, डोंबिवली पूर्व में 13, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 127

कोरोना मुक्त 20,347, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,037

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 152

कोरोना मुक्त 19,448, मृत्यु 528, कुल संख्या 20,128

💥 बदलापुर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 190

कोरोना मुक्त 21,118, मृत्यु 352, कुल संख्या 21,660

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 102, एक्टिव 876

कोरोना मुक्त 1,35,366, मृत्यु 2215, कुल 1,38,852

हीरो बोधा / करण बोधा
विट्ठलवाड़ी व मध्यवर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में सबसे अधिक डांस बार
पुलिस के आर्शिवाद से देर रात तक चलते हैं यह डांस बार
ठाणे में छापेमारी 15 डांस बार सील
आश्रय देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी हुई कार्रवाई
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में अवैध कारोबार में सबसे ज्यादा चर्चित डांस बार ही रहते हैं क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा अपराध पनपता है और आश्चर्य की बात यह है कि इन्हें आश्रय भी पुलिस ही देती है। उल्हासनगर, विट्ठलवाड़ी व मध्यवर्ती पुलिस थाने क्षेत्र में सबसे अधिक डांस बार है लेकिन इस प्रतिबंधित डांस बार और कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए शहर में बिंदास देर रात तक डांस बार चालू रहते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। उल्हासनगर-3 सेक्शन-17, हिराघाट तथा श्रीराम चौक पर ऐसे कई डांस बार हैं जो बिना रोक-टोक देर रात तक चल रहे हैं। क्या कल्याण की ही तरह इन बारों पर भी कार्रवाई होगी। कुछ दिनों पूर्व ठाणे में करीब 15 डांस बारों पर पुलिस ने कार्रवाई कर बारों को सील किया है और उन बारों को आश्रय देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है। क्या उल्हासनगर में भी इस तरह कार्रवाई होगी।
ज्ञात हो कि उल्हासनगर शहर में चरस-गांजा, जुआ व मटका के साथ-साथ चल रहे डांस बारों पर कार्रवाई की इसलिए छूट दी गई है क्योंकि इन अवैध व अपराधिक ठिकानों पर से पुलिस को नजराना जाता है। उल्हासनगर-2 नेहरू चौक स्थित दुरु बार, उल्हासनगर-3 सेक्शन 17 पर चांदनी बार, बेवाच बार, केबी रोड पर डब्ल्यूडब्लयूएफ, हिराघाट पर ओल्ड फिशरमैन वर्षा बार, विट्ठलवाड़ी रोड पर आचल पैलेस, श्रीराम चौक पर एप्पल बार, राखी बार, 100 डेज, एंजिल्स बार, गोल्डन बार आदि कई ऐसे बार हैं जहां मुंबई, भिवंडी, नवी मुंबई से बार बालाएं आकर अश्लील नृत्य करती हैं और इन बारों में आने वाले ज्यादातर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग ही देखने को मिलते हैं। इन बारों में गुप्त कमरे भी छापेमारी से बचने के लिए बनाए गए हैं जहां कुछ वर्षों पूर्व मनपा ने कार्रवाई भी की थी। इन बारों में आए दिन वेटरों के साथ मारपीट की भी खबरें आती है पुलिस में भी एफआयआर होती है लेकिन इन बारों को बंद करने की हिम्मत किसीमें नहीं क्योंकि बार मालिक पुलिस को भारी रक्कम का नजराना देते हैं। कोविड के इस महामारी में भी यह डांस बार नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक खुले रहते हैं। हमने रोजाना शाम में इन बारों के बाहर देखा है कि बार बालाएं बड़ी गाड़ियों में अथवा रिक्शाओं में आती हैं और देर रात को बाहर निकलती हैं। ठाणे पुलिस आयुक्त को चाहिए कि उल्हासनगर में इन डांस बारों पर कार्रवाई करें और उन्हें आश्रय देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। शहर में डांस बार के साथ जुआ व मटके के अड्डे भी जोरों पर चल रहे हैं उनपर भी कार्रवाई आश्वयक है। उल्हासनगर-3 अमन टाॅकीज के सामने साई बार व उसके समीप ही देव प्लाॅजा नामक बार में भी रोजाना शराबियों व नशेड़ियों के कारण स्थानीय निवासी परेशान हैं यहां आए दिन मारपीट होती है और अपराधिक किस्म के लोग भी मौजूद रहते हैं। साई बार के मालिक राजेश तेजवानी द्वारा एक केबल व्यवसाय को शराब के नशे में बिना कारण मारने की बात भी सामने आयी है।  जिसे पुलिस ने ले-देकर दबा दिया था। ऐसे देर रात तक चलने वाले बारों पर उल्हासनगर पुलिस के बजाय ठाणे पुलिस को कार्रवाई कर सील करना चाहिए।
उल्हासनगर में 7 नए मरीज, 2 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,037 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,347 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.72 बताया गया है। वहीं 127 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 84 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 4 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6332 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3243 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 16,393 तथा 45 वर्ष से अधिक 68,012 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 16 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,128 हो गई है। 96.55 प्रतिशत के साथ आज तक 19,448 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.82 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 152 हैं। मृतकों की कुल संख्या 528 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,06,766 पहुंच गई है। आज 141 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 125 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 24,766 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 9258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 9 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 9 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 21,660 हो गई है। मृतकों का 1.62 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 352 हो गई है। यहां पर 97.49 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,118 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.87 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 190 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 63,267 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 281 नेगेटिव और 9 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 102 नए पाॅजिटीव2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 102 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,38,852 तक जा पहुंची है इनमें 876 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,35,366 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 3 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2215 तक पहुंच गई है। 92 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 30, डोंबिवली पूर्व में 37, डोंबिवली पश्चिम में 22, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.