"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

ओमीक्रॉन: मुंबई में कड़े नियम लागू, उल्हासनगर में नए मरीज 1 एक्टिव 25, अंबरनाथ में नए मरीज 2 एक्टिव 41, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 12

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 25

कोरोना मुक्त 21,197, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,869

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 20,413, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,995

💥 बदलापुर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 24

कोरोना मुक्त 22,559, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,960

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 12, एक्टिव 189

कोरोना मुक्त 1,42,112, मृत्यु 2336, कुल 1,45,111

हीरो बोधा / करण बोधा
घर से बाहर तभी निकलें जब हुआ हो कंप्लीट वैक्सीनेशन
मुंबई मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आई है. कोरोना संक्रमण की दर भी फिलहाल 0.02 फीसदी है. कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज भी सौ फीसदी लोगों ने ले ली है. 75 फीसदी लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज (Vaccination in mumbai) भी ली हुई है. इसके बावजूद कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) के खतरे ने कोरोना की तीसरी लहर का डर बढ़ा दिया है. इन्हीं बातों को ध्यान मे रखते हुए मुंबई में कुछ कड़े नियम (Corona restrictions and regulations in mumbai) लागू किए गए हैं. फिलहाल यह सबको मालूम है कि मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train) में यात्रा करने की इजाजत उन्हीं लोगों को है जिन्होंने कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है. यही नियम अब सभी जगहों पर लागू कर दिया गया है. यानी मॉल्स, दुकानों, कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहनों (बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा) में भी उन्हीं लोगों को जाने की इजाजत है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है. 18 साल से कम उम्र के लोगों को अपने स्कूल, कॉलेज या संबंधित संस्थानों से जुड़ी फोटो आईडी रखने को कहा गया है. 
मुंबई में वैक्सीनेशन की स्थिति
मुंबई में फिलहाल 1 करोड़ 65 लाख 98 हजार 996 तक वैक्सीनेशन हुआ है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की आबादी 92 लाख 36 हजार 500 है. पहली डोज ले चुके लोगों की संख्या 96 लाख 6 हजार 431 है. दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या 69 लाख 92 हजार 565 है.
वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है, तभी बसों में जाने की इजाजत
मुंबई लोकल ट्रेन के बाद मुंबई की बेस्ट बसों को दूसरी लाइफ लाइन कहा जाता है. लोकल ट्रेन के बाद अब बसों में जाने के लिए भी वैक्सीन की दोनों डोज लेने की शर्त लागू कर दी गई है. अगर आपका कंप्लीट वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो, आप बसों में यात्रा नहीं कर सकते हैं.
बेस्ट बसों में हर रोज़ 28 लाख से ज्यादा यात्री सफ़र करते हैं. भीड़-भाड़ के वक़्त बसें ठसा-ठस भरी हुई होती हैं. ऐसे में कंडक्टरों के लिए सभी यात्री का वैक्सीनेशन हुआ है या नहीं, यह चेक करना काफी मुश्किल हो रहा है. भीड़-भाड़ के समय एक-एक यात्री के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को ध्यान से देखना और परखना आसान नहीं है.
रेलवे स्टेशनों पर भी नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुंबई में कड़े प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए 15 अगस्त से वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए रेलवे में सफर की इजाजत दी गई है. यह नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यानी कंप्लीट वैक्सीनेशन के बाद ही रेलवे स्टेशनों पर जाएं.
वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो बाजार में खरीदारी भी नहीं कर सकेंगे
मुंबई में करीब पांच लाख नागरिकों ने दूसरी डोज की तारीख आने पर भी अवसर को गंवा दिया और वैक्सीन की डोज लेने नहीं गए. अब उन्हें इस गलती का एहसास हो रहा होगा. ऐसे लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि जल्दी से जल्दी अपनी दूसरी डोज ले लें. क्योंकि कंप्लीट वैक्सीनेशन के बाद ही दुकान, मॉल आदि ठिकानों में ग्राहकों को एंट्री मिलेगी वरना दुकानदारों और मॉल के मालिकों और ग्राहकों को जुर्माना भरना पड़ेगा.
रोज 35-40 हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग और 449 वैक्सीनेशन सेंटर 
मुंबई में कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई है. पिछले कुछ महीनों से हर रोज 25 से 30 हजार लोगों की टेस्टिंग हो रही थी. पिछले कुछ दिनों से इन्हें बढ़ा कर रोज 35 से 40 हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग शुरू है.
मुंबई की महानगरपालिका, सरकारी और निजी वैक्सीनेशन सेंटरों की कुल संख्या फिलहाल 449 हैं. फिलहाल रोज एक लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है.पालिका ने अब रोज डेढ़ से दो लाख लोगों को वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा है.
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,869 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 0 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,197 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 25 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 11 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,50,444 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,72,249 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,995 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,413 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,29,895 पहुंच गई है। आज 90 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 88 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,20,910 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 63,778 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 1 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 1 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,960 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.24 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,559 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 24 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 83,776 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 180 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 12 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 12 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,111 तक जा पहुंची है इनमें 189 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,112 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 22 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 4, डोंबिवली पूर्व में 3, डोंबिवली पश्चिम में 1, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.