💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 24
कोरोना मुक्त 21,197, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,868
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 41
कोरोना मुक्त 20,409, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,993
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 27
कोरोना मुक्त 22,547, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,958
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 26, एक्टिव 199
कोरोना मुक्त 1,42,090, मृत्यु 2336, कुल 1,45,099
हीरो बोधा / करण बोधा
महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9 हुई
जयपुर में भी मिले एक ही परिवार के 9 मरीज
देश में अब तक 22 लोग हो चुके संक्रमित
पुणे। महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हो गई है. शनिवार को डोंबिवली में एक शख्स के ओमीक्रॉन संक्रमित पाए जाने के बाद आज (5 दिसंबर,रविवार) पुणे से सटे पिंपरी-चिंचवड में 6 और पुणे में 2 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं. आज ही दिल्ली में भी एक और अब जयपुर में भी एक ही परिवार के 9 लोग ओमीक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह से देश में अब ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है. पिंपरी-चिंचवड में एक 44 साल की महिला फिनलैंड से आई थी. उनके साथ उनकी दो बेटियां, एक भाई और उनकी दो बेटियां यानी कुल छह लोग पिंपरी-चिंचवड में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तीन लोगों की उम्र 18 साल से कम है और उन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है. 18 से 25 नवंबर के बीच ये फिनलैंड घुम कर आए हैं. 29 तारीख को इनमें से कुछ लोगों को हल्का बुखार आया. टेस्ट करवाने पर ये कोविड पॉजिटिव पाए गए. इनके सैंपल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. आज उनकी रिपोर्ट आई और ये छह लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए.
महाराष्ट्र में दो दिनों में सामने आए 9 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज
पिंपरी-चिंचवड में एक 44 साल की महिला अपनी दो बेटियों के साथ नाइजीरिया से आई थी. वह यहां अपने भाई के परिवार से मिलने आई थीं. उनके संपर्क में आई उनकी दो बेटियां, एक भाई और उनकी दो बेटियां यानी कुल छह लोग पिंपरी-चिंचवड में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तीन लोगों की उम्र 18 साल से कम है और उन लोगों ने वैक्सीन नहीं ली है. पिंपरी-चिंचवड में छह मरीज के साथ ही पुणे से दो ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पुणे में पाया गया युवक फिनलैंड घुम कर आया है. वह 18 से 25 नवंबर के बीच फिनलैंड घुम कर आया है. 29 तारीख को उसे हल्का बुखार आया. टेस्ट करवाने पर वह कोविड पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा पुणे के ग्रामीण इलाके आलंदी से एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इन सबके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया. आज उन सबकी रिपोर्ट सामने आई और पिंपरी चिंचवड में छह लोग और पुणे में दो लोग ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए.
कल महाराष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स की अहम बैठक
इन दो दिनों में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9 हो जाने के बाद देश में अब सबसे अधिक ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में 2 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में रविवार को 1 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाया गया और शनिवार को गुजरात के जामनगर में एक मरीज पाया गया. इस तरह से देश भर में कुल 13 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज अब तक पाए जा चुके हैं. एक दिन में पुणे और पिंपरी-चिंचवड में आठ ओमीक्रॉन संक्रमितों के पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सोमवार को ताजे संकट से निपटने के लिए राज्य कोरोना टास्क फोर्स के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक अहम बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में ओमीक्रॉन के इस खतरे से निपटने की आगे रणनीति पर चर्चा होगी और अफ्रीका के ओमीक्रॉन वेरिएंट से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी.
कल महाराष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स की अहम बैठक
इन दो दिनों में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 9 हो जाने के बाद देश में अब सबसे अधिक ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में 2 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली में रविवार को 1 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाया गया और शनिवार को गुजरात के जामनगर में एक मरीज पाया गया. इस तरह से देश भर में कुल 13 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज अब तक पाए जा चुके हैं. एक दिन में पुणे और पिंपरी-चिंचवड में आठ ओमीक्रॉन संक्रमितों के पाए जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. सोमवार को ताजे संकट से निपटने के लिए राज्य कोरोना टास्क फोर्स के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक अहम बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में ओमीक्रॉन के इस खतरे से निपटने की आगे रणनीति पर चर्चा होगी और अफ्रीका के ओमीक्रॉन वेरिएंट से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी.
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,868 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 2 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,197 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.93 बताया गया है। वहीं 24 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 10 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,50,444 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,72,249 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,993 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,409 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,29,781 पहुंच गई है। आज 194 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 192 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,19,835 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 62,126 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,958 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,547 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 27 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 83,185 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 161 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 26 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 26 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,099 तक जा पहुंची है इनमें 199 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,090 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 17 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 11, डोंबिवली पूर्व में 8, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇