💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 23
कोरोना मुक्त 21,195, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,865
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 41
कोरोना मुक्त 20,408, मृत्यु 557, कुल संख्या 20,991
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 27
कोरोना मुक्त 22,547, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,958
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 16, एक्टिव 190
कोरोना मुक्त 1,42,073, मृत्यु 2336, कुल 1,45,073
हीरो बोधा / करण बोधा
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में ओमिक्राॅन संक्रमित युवक मिला
24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई, दिल्ली व मुंबई होते हुए कल्याण-डोंबिवली परिसर में आया एक 33 वर्षीय युवक ओमिक्राॅन पाॅजिटीव बताया गया है। महाराष्ट्र राज्य में एक ओमिक्राॅन का पहला केस है इससे ऐसा समझा जा रहा है कि आने वाले दिनों में पांबदियां लग सकती हैं। और लाॅकडाऊन के भी आसार हो गए हैं।
महाराष्ट्र की मंडियों में 1 रुपए में 1 किलो की दर से बिक रहा
मुंबई। खेतों में खड़ी फसलों से लेकर कटी हुई फसलों तक बेमौसम बरसात (Unseasonal Rain) की वजह से खराब हो गई हैं और इस वजह से किसान बर्बाद हो गए हैं. सही भाव के इंतज़ार में किसानों ने जो प्याज जमा कर के रखे थे, वे सब पानी में सड़-गल गए. जो बचे भी हैं वे भीग कर जम गए हैं. उनमें हरि पत्तियां निकल आई हैं. ऐसे प्याज की कीमत अब नहीं रही. इन्हें महाराष्ट्र की पंढरपुर बाजार समिति (Pandharpur Market) में एक रुपए प्रति किलो की दर में खरीदा (Low price of onion) जा रहा है. ऐसे में कई किसानों ने अपने प्याज को बेचने की बजाए पड़े-पड़े खराब होने के लिए छोड़ दिया है. सबसे अहम नगदी फसल के तौर पर पहचाने जाने वाले प्याज की अगर यह हालत है तो बाकी उपज की हालत क्या होगी, यह समझा जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से पंढरपुर बाजार समिति में प्याज का भाव 20 से 25 रुपए किलो चल रहा था. लेकिन कुछ किसानों ने आगे चलकर और अधिक दाम मिलने के लोभ में प्याज को जमा कर के रख लिया था. लेकिन बेमौसम बरसात ने सारा प्याज खराब कर दिया. अब हालत यह है कि जो किसान अपने प्याज को 20 से 25 रुपए किलो में बेचने को तैयार नहीं थे, उन्हें अब प्याज 1 रुपए किलो बेचना पड़ रहा है.
तब 20-25 रुपए किलो के भाव में नहीं बेचा, अब 1 रुपए किलो प्याज कैसे बेचे किसान?
प्याज का भाव कब चढ़ेगा और कब उतरेगा, इसका अनुमान लगाना कुछ-कुछ वैसा ही है जैसे मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान लगाना कि बारिश होगी या नहीं? होगी तो कब होगी? सोलापुर बाजार समिति में एक किसान ने 1123 किलो प्याज बेचा. बदले में उसे 1665 रुपए मिले. मजदूरी, ढुलाई वगैरह का खर्च देने के बाद उसके हाथ आए 13 रुपए. उसकी यह प्याज बिक्री की रसीद सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
प्याज को भी MSP के दायरे में लाने की उठ रही मांग
गर्मियों में प्याज की अच्छी खासी मांग थी. तब बाजार में खरीफ के मौसम का प्याज आने में वक्त बाकी था. तब प्याज का भाव 20 से 30 रुपए किलो तक मिल रहा था. लेकिन अब अचानक हुई बारिश से प्याज की फसल को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में फिलहाल तो किसानों को इस भीगे हुए प्याज का सही रेट नहीं मिल रहा है, आगे चलकर शहरी मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों पर भी महंगाई का बोझ बढ़ेगा. फसल खराब होने की वजह से मार्केट में प्याज की आवक गिर जाएगी तो बाजार में प्याज का भाव एकदम से बढ़ेगा. एक तरफ बाजार की अनियमितता और दूसरी तरफ कुदरत का कहर, इन दोनों के असर से गांवों में किसान परेशान है, शहरों में गरीब और निम्न मध्यम वर्ग परेशान है. इस बीच प्याज के किसानों ने प्याज को भी एमएसपी के दायरे में लाने की मांग शुरू कर दी है.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,865 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,195 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 23 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 7, होम आयसोलेशन में 9 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,43,899 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,71,180 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 2 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,991 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,408 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,29,610 पहुंच गई है। आज 192 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 190 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,19,835 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 62,126 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,958 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.23 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,547 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.11 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 27 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 83,185 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 161 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 16 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,073 तक जा पहुंची है इनमें 190 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,073 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 25 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 12, डोंबिवली पूर्व में 3, डोंबिवली पश्चिम में 0, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇