💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 30
कोरोना मुक्त 21,227, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,905
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 19
कोरोना मुक्त 20,447, मृत्यु 557, कुल संख्या 21,021
💥 बदलापुर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 17
कोरोना मुक्त 22,598, मृत्यु 378, कुल संख्या 22,993
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 28, एक्टिव 182
कोरोना मुक्त 1,42,349, मृत्यु 2337, कुल 1,45,346
हीरो बोधा / करण बोधा
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दिए संकेत
मुंबई। ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में स्कूल (Maharashtra Schools) एक बार फिर बंद हो सकते हैं. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Education Minister Varsha Gaikwad) ने कहा कि कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहा राज्य महाराष्ट्र में एक बार फिर ओमिक्रॉन की चपेट में आता दिख रहा है. अब ये माना ज रहा है कि महाराष्ट्र में स्कूल फिर बंद किए जा सकते हैं. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है, तो राज्य में स्कूल बंद हो सकते हैं. महाराष्ट्र में स्कूल 1 दिसंबर को ही खुले थे. गायकवाड़ ने कहा कि अगर ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते रहे, तो हम स्कूलों को फिर से बंद कर सकते हैं. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. 1 दिसंबर से महाराष्ट्र के शहरी क्षेत्रों में कक्षा 5 से 7 तक और ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू हो चुकी हैं. इससे पहले 4 अक्टूबर को शहरी क्षेत्रों में कक्षा 8 से 12 के छात्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 4 से 12 के छात्रों के लिए कक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं.
ओमिक्रॉन के 11 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के 11 नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 11 और लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं.
मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान आठ लोग कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए जबकि नवी मुंबई, पिंपरी-चिंचवाड़ और उस्मानाबाद में एक-एक व्यक्ति में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 825 नए मामले सामने आए, जिनमें ओमिक्रॉन के 11 मामले भी शामिल हैं. इसके अलावा संक्रमण के चलते 14 रोगियों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 66,50,965 हो गई. मृतकों की संख्या 1,41,367 तक पहुंच गई है.
792 लोगों को ठीक होने के बाद मिली छुट्टी
सोमवार को राज्य में संक्रमण के 544 नए मामले सामने आए थे, लेकिन ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं आया था. इसके अलावा चार रोगियों की मौत हुई थी, जो 1 अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम थी. मंगलवार को ओमीक्रोन के 11 मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई. राज्य में 792 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,111 रह गई है. संक्रमण की दर 2.12 प्रतिशत है. सोमवार शाम से 1,11,385 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक कुल 6,78,83,061 नमूनों की जांच की जा चुकी है. 64,98,807 लोग संक्रमण के उबर चुके हैं.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,905 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,227 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.90 बताया गया है। वहीं 30 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 8, होम आयसोलेशन में 20 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।20,271 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,85,607 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,85,192 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 0 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 0 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,021 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,447 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,32,451 पहुंच गई है। आज 214 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 214 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,29,558 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 81,841 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 2 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 2 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,993 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.28 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,598 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.07 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 17 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 85,551 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 156 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 28 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,346 तक जा पहुंची है इनमें 182 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,349 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2337 तक पहुंच गई है। 14 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 10, डोंबिवली पूर्व में 10, डोंबिवली पश्चिम में 3, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇