"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

महाराष्ट्र में फिर लॉकडाउन?, उल्हासनगर में नए मरीज 10 एक्टिव 41, अंबरनाथ में नए मरीज 5 एक्टिव 19, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 38

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 41

कोरोना मुक्त 21,232, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,921

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 19

कोरोना मुक्त 20,447, मृत्यु 558, कुल संख्या 21,037

💥 बदलापुर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 21

कोरोना मुक्त 22,605, मृत्यु 378, कुल संख्या 23,004

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 38, एक्टिव 217

कोरोना मुक्त 1,42,399, मृत्यु 2339, कुल 1,45,433

हीरो बोधा / करण बोधा
ओमिक्रॉन खतरे को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लागू
मुंबई महाराष्ट्र में थर्टी फर्स्ट और न्यू इयर के स्वागत की तैयारियों के जोश को झटका लगा है. राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron in Maharashtra) का खतरा बढ़ा है. देश में ओमिक्रॉन के 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 108 केस सामने आए हैं. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नए प्रतिबंध लागू किए हैं. शुक्रवार आधी रात से ये प्रतिबंध लागू हो चुके हैं. इन नए नियमों के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक ठिकानों पर 5 सेअधिक लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकेंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है वरना आगे और कठोर प्रतिबंधों के लिए तैयार रहने को कहा है. नए नियमों के मुताबिक सार्वजनिक सामारोहों के लिए हॉल या ऑडिटोरियम में क्षमता से 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की इजाजत दी गई है. जहां सीटों की क्षमता निश्चित नहीं है वहां 25 फीसदी लोगों की मौजूदगी की इजाजत है. अगर किसी खुली जगह में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो 25 फीसदी लोगों की उपस्थिति की ही इजाजत होगी. 
शादी के कार्यक्रमों के लिए नियम और शर्तें
शादी के कार्यक्रमों के लिए एक समय में हॉल में 100 लोगों तक की मौजूदगी की इजाजत दी गई है. अगर किसी खुली जगह में कार्यक्रम हो तो 250 या तय की हुई जगह की कुल क्षमता से 25 फीसदी, इनमें से जो संख्या कम होगी, उतने ही लोगों की मौजूदगी की इजाजत होगी. अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी लोगों की मौजूदगी के लिए यही शर्तें लागू होंगी.
रेस्टोरेंट्स, जिम, स्पा, थिएटरों में 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी की इजाजत
नई गाइडलाइंस के मुताबिक रेस्टोरेंट्स, होटल, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, थिएटरों में सीटों की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को मौजूदगी को इजाजत दी गई है. इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन विभाग को जरूरत के मुताबिक प्रतिबंधों को कड़े करने का अधिकार दिया गया है. क्रिसमस, शादियों का सीजन, नए साल की तैयारियों के दौरान कोरोना- ओमिक्रॉन के संक्रमण में तेजी आने की आशंकाओं को देखते हुए कुछ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं.
खेल-कूद के आयोजनों से संबंधित नियम
खेल-कूद के आयोजनों और इनसे जुड़े प्रतियोगिताओं से संबंधित नियम भी जारी किए गए हैं. ऐसे आयोजनों में कार्यक्रम स्थल की सीटों की क्षमता से 25 फीसदी तक लोगों की मौजूदगी की इजाजत दी गई है. इन सबके अलावा किसी भी तरह के कार्यक्रमों में लोगों की मौजूदगी से जुड़े नियमों और शर्तों से संबंधित फैसले का अधिकार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास होगा.
संसदीय कामकाज मंत्री अनिल परब ने विधानसभा में इन नए नियमों की जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधों को लगाने, योजनाएं लागू करने से संबंधित निर्देश दिए हैं. इन्हीं निर्देशों के आधार पर राज्य ने प्राथमिक स्तर पर ये प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इन प्रतिबंधों पर बात करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर ये प्रतिबंध अभी नहीं लगाए जाते हैं तो भविष्य में और कड़े प्रतिबंधों को लागू करने की नौबत आ सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण के फैलाव को देखते हुए आगे और कड़े प्रतिबंधों को लगाना जरूरी हुआ तो वे लगाए जाएंगे. इसलिए संक्रमण को नहीं बढ़ने देना सबकी जिम्मेदारी है. सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और कोरोना से जुड़े नियमों का पालन सख्ती से करें.
उल्हासनगर में 10 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,921 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,232 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.86 बताया गया है। वहीं 41 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 11, होम आयसोलेशन में 27 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 3, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है।20,281 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,93,030 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,87,974 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 6 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,037 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,447 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। मृतकों की कुल संख्या 559 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,32,580 पहुंच गई है। आज 151 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 146 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,16,162 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 6 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 6 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,004 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 378 हो गई है। यहां पर 98.26 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,605 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 21 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 85,893 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 116 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 38 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,433 तक जा पहुंची है इनमें 217 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,399 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2339 तक पहुंच गई है। 20 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 12, डोंबिवली पूर्व में 14, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.