💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 22
कोरोना मुक्त 21,203, मृत्यु 647, कुल संख्या 21,872
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 41
कोरोना मुक्त 20,423, मृत्यु 557, कुल संख्या 21,001
💥 बदलापुर में नए मरीज 0, एक्टिव मरीज 19
कोरोना मुक्त 22,569, मृत्यु 377, कुल संख्या 22,965
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 10, एक्टिव 195
कोरोना मुक्त 1,42,148, मृत्यु 2336, कुल 1,45,154
हीरो बोधा / करण बोधा
टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
7 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमीक्रॉन (Omicron) के पहले केस 33 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव (Negative) आ गई है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. ये जनाकारी कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी ने गुरुवार को दी. महाराष्ट्र में कोरोना के 893 नए मामले आए और 10 लोगों की मौत हो गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में ओमीक्रॉन स्वरूप का कोई मामला नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 66,40,888 हो गई और मृतकों की संख्या 1,41,204 हो गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 669 मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई.
1040 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1040 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इस तरह अब तक 64,89,720 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में अब तक 6,63,88,902 सैंपलों की जांच की गई है. फिलहाल 74,170 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 891 लोग संस्थानिक क्वारंटीन में हैं. वायरस के नए स्वरूप के बारे में बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में ओमीक्रॉन स्वरूप के संक्रमण कोई मामला नहीं आया है. इस स्वरूप से संक्रमित 10 मरीजों का इलाज जारी है. राज्य में 6286 उपचाराधीन मरीज हैं. बुलेटिन में कहा गया मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों के माध्यम से कुल 46,590 अंतरराष्ट्रीय यात्री राज्य पहुंचे. इनमें से 7,930 लोग जोखिम वाले देशों से आए. इसमें कहा गया है कि जोखिम वाले देशों के सभी 7,930 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई और 9 सैंपल जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए.
पुणे में पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन शत प्रतिशत वैक्सीन लगाई
महाराष्ट्र में पुणे जिले ने अपनी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की शत-प्रतिशत पहली खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. राज्य में मुंबई के बाद पुणे दूसरा ऐसा जिला है. जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पुणे जिले की कुल आबादी 1,13,53,633 है, जिनमें से लक्षित आबादी (18 वर्ष से ऊपर) 83,42,700 को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि प्रतिशत का अनुमान साल 2019 की मतदाता सूची पर आधारित है. वहीं, 54,82,018 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,872 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 647 हो गई है। आज 3 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,203 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.94 बताया गया है। वहीं 22 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 5, होम आयसोलेशन में 12 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 1 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,58,659 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,75,353 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,001 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,423 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 41 हैं। मृतकों की कुल संख्या 557 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,30,389 पहुंच गई है। आज 135 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 134 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 1,23,322 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 67,892 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 0 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 0 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,965 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। यहां पर 98.27 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,569 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.08 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 19 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 84,083 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 120 नेगेटिव और 0 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 10 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,154 तक जा पहुंची है इनमें 195 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,148 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2336 तक पहुंच गई है। 6 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 1, कल्याण पश्चिम में 0, डोंबिवली पूर्व में 2, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 0, पिसवली में 0 तथा मोहना में 3 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇