💥 उल्हासनगर में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 43
कोरोना मुक्त 21,237, मृत्यु 648, कुल संख्या 21,928
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 19
कोरोना मुक्त 20,455, मृत्यु 563, कुल संख्या 21,040
💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 21
कोरोना मुक्त 22,611, मृत्यु 380, कुल संख्या 23,012
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 28, एक्टिव 257
कोरोना मुक्त 1,42,438, मृत्यु 2340, कुल 1,45,515
हीरो बोधा / करण बोधा
40 परिवार का उजड़ा आशियाना
तोड़क कार्रवाई के विरोध में दुकानदार ने किया अनोखा आंदोलन
इमारत के रहिवासियों ने स्थानीय नगरसेवक एवं विधायक को सुनाई खरी-खोटी
डोंबिवली। मंगलवार को डोंबिवली के दत्तनगर में केडीएमसी के तोड़क कार्रवाई का जहां जमकर विरोध हुआ वहीं एक दुकानदार द्वारा अनोखा आंदोलन देखकर लोग हैरान रह गए, बताया जाता है कि तोड़क कार्रवाई के दौरान वह दुकानदार शटर बंद कर दुकान के अंदर बैठा हुआ था, मनपाकर्मियों ने दुकान खाली कराने के लिए जैसे ही शटर उठाया उसने ओ ओ की आवाज लगाकर चिल्लाने लगा। दुकानदार के इस अनोखे आंदोलन को देख लोग हैरान रह गए और अंत में वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे खींचकर बाहर निकाला उसके बाद तोड़क कार्रवाई की गई।बतादें कि 5 मंजिली श्रीदत्तकृपा नामक इस इमारत में 40 परिवार रहते थे। मंगलवार को मनपाकर्मियों ने इस इमारत को ध्वस्त कर दिया जिससे 40 परिवारों का आशियाना उजड़ गया है, तोड़क कार्रवाई के दौरान लोगों ने प्रशासन का जमकर विरोध किया, यहां तक कि इमारत में रहने वाले रहिवासियों ने स्थानीय नगरसेवक एवं विधायक को जमकर कोसा और उनको खरी-खोटी सुनाई।
उल्हासनगर में 1 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 1 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,928 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 21,237 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.85 बताया गया है। वहीं 43 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 12, होम आयसोलेशन में 28 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 20,286 फ्रंटलाईन वकर्स ने कोरोना का डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 2,97,205 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,89,603 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 4 नए मरीज, 1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 4 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,040 हो गई है। 97.11 प्रतिशत के साथ आज तक 20,455 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.22 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 19 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 563 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,33,211 पहुंच गई है। आज 86 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 82 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में अब तक 2,20,376 लोगों ने वैक्सीन लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 23,012 हो गई है। आज 2 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 380 हो गई है। यहां पर 98.26 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,611 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.09 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 21 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 86,157 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 66 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 28 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,45,515 तक जा पहुंची है इनमें 257 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,42,438 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2340 तक पहुंच गई है। 15 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 5, डोंबिवली पूर्व में 7, डोंबिवली पश्चिम में 6, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇