"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में 1139, उल्हासनगर में 1056, बदलापुर में 552 व कल्याण में 3511 कोरोना ग्रस्त

* उल्हासनगर में 51 नए मरीज, एक्टिव मरीज 400 * कोरोना मुक्त 623 * अब तक 33 की मौत
* अंबरनाथ में 19 नए मरीज, एक्टिव मरीज 593, कोरोना मुक्त 517, अब तक 29 की मौत
* बदलापुर में 25 नए मरीज, एक्टिव मरीज 259, कोरोना मुक्त 280, अब तक 13 की मौत
* कल्याण-डोंबिवली में 254 नए मरीज, एक्टिव मरीज 2040, कोरोना मुक्त 1398, अब तक 73 की मौत
हीरो बोधा-युसूफ शेख

उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों का आकड़ा जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे पहले लोगों को शक था कि इसमें मनपा प्रशासन का कोई कांड है लेकिन अब पिछले करीब एक माह से जबसे नए आयुक्त आए हैं तबसे मरीजों की संपूर्ण जानकारी छुपाए जाने से और कोरोना की संपूर्ण जानकारी न दिए जाने से महानगरपालिका प्रशासन पूरी तरह संदेह के घेरे में आ गया है कि इसमें बहुत बड़ा झोल हो रहा है। टीओके नेता संतोष पांडे ने कहा है कि कोरोना कांड का वो पर्दाफाश करेंगे। एक तरफ मनपा प्रशासन आरोग्य विभाग व निजी डॉक्टर कोविड-19 का गोरखधंधा शुरू कर लोगों को लूट रहे हैं वहीं लोग इस बीमारी से डरकर चुप चाप अपना ईलाज करवा रहे हैं। यह कोरोना का नहीं डर का कारोबार शहर में चलाए हुए हैं।
उल्हासनगर शहर में रविवार को 51 नए कोरोना के मरीज मिले हैं और तीन कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हुई है जिसमें उल्हासनगर-4 के आम्रपाली नगर से, उल्हासनगर-5 फिश मार्केट के पास तथा एक अन्य की मौत कोरोना से हुई है। मृतक व्यक्ति का काम करते हैं उनकी क्या उम्र है यह मनपा प्रशासन बताने में असमर्थ है। रविवार तक कोरोना ग्रस्त कुल मरीजों की संख्या 1056 हो गई है जिसमें से 623 कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 400 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। रविवार को 35 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे हैं। 20 मरीज आयसीयू में 1, 344 मरीजों में कोरोना के लक्षण कम है तो 36 मरीजों में अधिक। कोविड अस्पताल में 68, कामगार अस्पताल में 55, आंबेडकर अभ्यासिका में 111, आयटीआय में 55, सेंट्र पार्क में 30, सत्य साई प्लॉटीनम में 33, टेऊराम सेंरटर में 16 और उल्हासनगर के बाहरी अस्पतालों में 32 मरीजों का ईलाज चल रहा है।
रविवार को उल्हासनगर-1 से 5 तक इन क्षेत्रों से 51 मरीज मिले हैं:- उल्हासनगर-1 क्षेत्र से 2, कमला नेहरू नगर से 1, डॉल्फीन क्लब-1, बेवस चौक से 1, गोल मैदान से 2, सेंचुरी क्लब के पास-1, उल्हासनगर-2 बालकनजी बारी रोड से 1, झुलेलाल मंदिर के पास से 1, खेमानी परिसर से 4, उल्हासनगर-3 परिसर से 3, आनंद नगर से 9, पंजाबी कॉलोनी परिसर से 2, ओटी सेक्शन से 1, आंबेडकर चौक से 1, शांतिनगर से 1, , उल्हासनगर-4 लाल चक्की से 1, सुभाष टेकड़ी से 1, अम्रपाली से 1 (मृत्यु), कुर्ला कैम्प से 1, सेक्शन 26 से 5, सेक्शन 30 से 2, वीटीसी ग्राऊंड से 1, मराठा सेक्शन से 1, ओटी सेक्शन से 3, उल्हासनगर-5 परिसर से 1, पोस्ट ऑफीस के पास से 1, दूध नाका परिसर से 1, फिश मार्केट के पास से 1(मृत्यु) का समावेश है। जिन क्षेत्रों से यह मरीज मिल रहे हैं उन मरीजों को उठाकर अस्पताल में भर्ती किया जाता है और तुरंत ही इमारत को डैकोरेटर के मार्फत 14 दिनों के लिए सील किया जा रहा है। अब तो इमारत के साथ-साथ इमारत के दुकानों को भी सील किया जा रहा है क्योंकि डैकोरेटर का ज्यादा बिल बनेगा और ज्यादा पैसा ऐंठने को मिलेगा। इस बंदरबांट में कौन-कौन शामिल है इसकी जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
अंबरनाथ। अंबरनाथ में रविवार को 19 कोरोना के रोगी मिलने से सभों ने राहत की सांस ली है जिससे कुल संख्या अब 1139 हो गई है। एक अच्छी खबर यह है कि 517 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है और वह स्वस्थ होकर घर गए हैं। लेकिन साथ ही बुरी खबर यह भी है कि इन 24 घंटों में पांच लोगों के मरीजों की मौत से सभी सकते में हैं। कल तक मृतकों की संख्या 24 थी जो बढ़कर अब 29 हो गई है। शहर में एक ही दिन में कोरोना से पांच की मौत आज तक की ये सबसे ज्यादा मौतें है। शहर के शिवनगर में कोरोना से सबसे ज्यादा मृत्यु हुई है। रविवार को 136 लोगों के स्वेब सेम्पल लिए गए हैं। स्वेब सेम्पल लेने के साथ ही सभों को शहर के महात्मा गांधी विद्यालय में क्वारनटाईन किया जा रहा है। जहां असुविधाओं की भरमार है। गंदा पानी पीने के लिए दिया जा रहा है। आज तक 2807 के स्वेब कलेक्शन किए गए हैं। जिसमें से 1245 नेगेटिव हैं 392 के स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। अंबरनाथ शहर में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासकीय अधिकारी जगतसिंग गिरासे ने 30 जून तक पूर्ण लॉकडाऊन का प्रस्ताव रखा है। 
बदलापुर। बदलापुर में भी कोरोना फिरसे सर उठा रहा है। रविवार को 25 नए संक्रमित मिले हैं। यहां मरीजों की कुल संख्या 552 हो गई है। रविवार को कोरोना से दो की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या अब 13 हो गई है। एक अच्छी खबर यह है कि बदलापुर में 280 मरीज ठीक होकर घर गए हैँ रविवार को 26 के स्वेब टेस्ट के लिए गए हैं। 74 का स्वेब रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। अंबरनाथ के मुकाबले में बदलापुर में स्वेब कलेक्शन कम लिए जा रहे हैं। अब तक 1229 के स्वेब लिए गए हैं। रविवार को एक 74 वर्षीय व्यक्ति एवं 28 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है। यहां पर पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा अंतर्गत रविवार को भी आकड़ों में बढ़त पाई गई यहां कुल 254 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3511 मरीज हो चुकी है इनमें 2040 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1398 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। इस बीमारी से लगातार लोग मर भी रहे है, मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गयी है।  शहर में लगातार आ रहे इस आंकड़े को लेकर लोग काफी चिंतित हैरान और परेशान नजर आ रहे है यह आंकड़े कैसे थमेंगे और कब तक लोगों को इससे निजात मिलेगी इस तरह के सवाल किया जा रहा है।





[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.