"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में कोरोना का तूफान 73 नए मरीज, कुल 287, बदलापुर में 266, कल्याण में 1276 कोरोना ग्रस्त

अंबरनाथ में एक हफ्ते में 200 से ज्यादा मरीज मिले
अंबरनाथ। युसूफ शेख
   अंबरनाथवासी निसर्ग तूफान के चले जाने के बाद राहत की सांस ले ही रहे थे कि कोरोना ने गुरुवार को को कहर मचा दिया है। गुरुवार को 73 कोरोना पॉजिटीव मरीज शहर में मिले हैं। जिसके कारण कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया है। कुल संख्या अब 287 हो गई है। प्रशासन के साथ साथ शहरवासियों की चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। सामुहिक संसर्ग के मरीज इसमें ज्यादा हैं। आपको बता दें कि शहर में एक हफ्ते के भीतर तीन गुना मरीज बढ़ गए हैँ। गुरुवार 28 मई को 18 मरीज मिले थे, 29 मई को 11, 30 मई को 17, 31 मई को 35, 1 जून को 22, 2 जून को 20, 3 जून को 6 और आज गुरुवार 4 जून को 73 मरीज मिले हैं। ज्ञात हो कि 27 मई को शहर में केवल 85 बाधित थे। एक हफ्ते के भीतर तीन गुना मरीज बढ़ गए हैं। इस एक हफ्ते में कुल 200 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। अब शहरवासी ये महसूस कर रहे हैं कि डेंटल कॉलेज में जो 500 बेड का कोविड अस्पताल बन रहा है वह जल्द से जल्द शुरू हो जाए। शहर में 159 एक्टवि मरीज हैं। 121 मरीज उपचार से ठीक हो गए हैं। कोरोना से 7 की मौत अब तक हो गई है। कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन का ढीला प्रयत्न चल रहा है। यहां तक कि पत्रकारों को रात तक कोरोना के बारे में प्रेस नोट तक नहीं दिया जा रहा है। मरीजों की संख्या में 24 घंटे के भीतर इतने बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी होने से चिंता बहुत ज्यादा बढ़ गई है। 73 की रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। 
आज 60 मरीज शहर पश्चिम से और 15 मरीज शहर पूर्व से मिले हैं। वांद्रापाड़ा से 20, कमलाकर नगर से 5, खुंटवली भवानी चौक से 5, नया भेंडीपाड़ा से 3 संक्रमित मिले हैँ। शहरावासियों से अपील की गई है कि वह भयभीत ना हो घरों में ही रहे। 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को सतर्क रहना होगा।
   बदलापुर। आज बदलापुर में 5 कोरोना बाधित मिले हैं। कुल संख्या यहां 266 हो गई है। आज गुरुवार को एक 57 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत होने जाने से यहां पर मृतकों की संख्या 8 हो गई है। यहां पर एक्टिव मरीज 121 हैं, 137 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 31 रिपोर्ट आना बाकी है। 68 लोगों को क्वारनटाईन किया गया है।
   कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा में गुरुवार को 47 कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1276 तक जा पहुची है इनमें 646 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 595 लोग डिस्चार्ज हो चुके है । इन आकड़ो में सबसे अधिक कल्याण पूर्व में कोरोना संक्रमित पाये गए है। आज कुल 47 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है इनमें डोम्बिवली पश्चिम के 4 पुरुष व 3 महिला, डोम्बिवली पूर्व के 4 पुरुष व 5 महिला, कल्याण पश्चिम के 4 पुरूष व 2 महिला, कल्याण पूर्व के 9 पुरुष व 11 महिला, मांडा टिटवाला के 4 पुरुष व 1 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है। इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 416, कल्याण पश्चिम में 240, डोंबिवली पूर्व में 274, डोंबिवली पश्चिम में 228, मांडा टिटवाळा में 69, अंबिवाली में 24, शहद में 7, ठाकुर्ली में 10 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 2933 नए मामले, कुल तादाद 77 हजार के पार, अब तक 2710 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में गुरुवार (4 जून) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2933 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 77,793 पहुंच गई। वहीं, 130 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 2710 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग अपने नियमित बुलेटिन में यह जानकारी दी।दूसरी ओर, मुंबई के धारावी में गुरुवार (4 जून) को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही धारावी में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1872 हो गई है। वहीं 71 लोगों की जान अब तक इस वायरस की वजह से जा चुकी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने अपने नियमित बुलेटिन में यह जानकारी दी। 
पालघर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 1,000 के पार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार (3 जून) रात से अब तक कोरोना वायरस के 42 नए रोगियों का पता चला है, जिससे जिले में कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 1,000 को पार कर गई है। प्रशासन ने यह जानकारी दी। प्रशासन ने कहा कि गुरुवार (4 जून) को वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 तक पहुंच गई, जबकि जिले में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। उसने कहा कि वसई-विरार नगर निगम क्षेत्र में 878, पालघर तालुका में 50, दहानू तालुका में 24, जौहर तालुका में दो, वाडा तालुका में छह और वसई ग्रामीण क्षेत्र में 42 मरीज पाए गए हैं। वीवीएमसी क्षेत्र में संक्रमण से 29 मौतें हुई हैं। जिले में अब 558 मरीजों का उपचार चल रहा, जबकि 412 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में अभी तक 30 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत
महाराष्ट्र में कोविड-19 से अभी तक एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 30 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 2,500 से अधिक कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी। अधिकारी ने कहा कि जान गंवाने वाले 30 पुलिसकर्मियों में से करीब 18 मुंबई पुलिस बल में कार्यरत थे और वे लॉकडाउन संबंधी आदेशों को लागू कराने के दौरान इस वायरस से संक्रमित हुए। अधिकारी ने कहा, ''अभी तक राज्य पुलिस के 2500 से अधिक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से एक अधिकारी सहित 30 कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं।" उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति के अनुसार, पुलिस बल में ऐसे कर्मियों की संख्या 1,510 है जिनका अभी इलाज चल रहा है और इसमें 191 अधिकारी हैं।

[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.