"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में कोरोना कोहराम एक ही दिन में मिले 83 मरीज, आज 3 की मौत, कुल 580 रोगी

* 274 एक्टिव मरीज, 283 कोरोना मुक्त, कुल 23 की मौत
* क्या बाजार खुलने के कारण बढ़ रहे हैं मरीज?
उल्हासनगर। हीरो बोधा
   उल्हासनगर शहर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। रविवार को एक ही दिन में 83 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटीव आयी है। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 580 हो गई है। जबकि आज तीन लोगों की मौत हुई है। 283 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं और कुल 23 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है। 274 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें उल्हासनगर-1 शहाड गावठान निवासी 50 वर्षीय पुरुष व उल्हासनगर-3 आनंद नगर निवासी 53 वर्षीय पुरुष व 40 वर्षीय महिला का समावेश है। आज जिन मरीजों का रिपोर्ट पाॅजिटीव आया है उनमें उल्हासनगर-1 नवजीवन बैंक के पास से 3, उल्हासनगर-5 गायकवाड़ पाड़ा से 1, उल्हासनगर-3 हिराघाट परिसर से 4, कैम्प 5 भाटिया हाॅस्पिटल के पास से 2, कैम्प 3 जसलोक स्कूल के पास से 1, कैम्प 5 सेक्शन 35 से 3, कैम्प 1 धोबीघाट से 1, कैम्प 4 दिलीप काॅलोनी चाल से 1, कैम्प 3 आनंद नगर से 9, कैम्प 5 गायकवाड़ पाड़ा, आकाश काॅलोनी से 14, कैम्प 5 प्रभाराम मंदिर परिसर से 1, सचदेव नगर से 1, कैम्प 4 सुभाष टेकड़ी से 3, कैम्प 5 सह्रयाद्री नगर से 1, कैम्प 3 शांतिनगर से 3, कैम्प 1 शहाड फाटक से 6, कैम्प 1 भीमनगर से 7, कैम्प 3 सेंट्रल अस्पताल के पास से 1, कैम्प 4 लाल चक्की से 2, कैम्प 3 सेक्शन 17 से 1, कैम्प 3 जवाहर टाॅकीज के पास से 1, कैम्प 4 मराठा सेक्शन 32 से 1, कैम्प 1 साधुबेला स्कूल के पास से 1, कैम्प 5 पालेगांव रोड से 1, उल्हासनगर-1 गोल मैदान परिसर के कला निवास से 3, कैम्प 3 शिवगंगा अपार्टमेंट से 2, उल्हासनगर-1 बेवस चौक से 2, कैम्प 2 पंचशील नगर से 1, कैम्प 2 रमाबाई आंबेडकर नगर से 1, कैम्प 3 बैरक नं. 1029 से 1 का समावेश है। इस तरह कुल 83 पाॅजिटीव मिले हैं जिनमें से 3 की मौत हुई है 80 मरीजों का ईलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। आज 59 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर गए हैं। 212 में कोरोना के लक्षण कम है जबकि 32 मरीजों में अधिक हैं। 18 मरीज आयसीयु में है 12 मरीज आक्सीजन पर हैं।
  रविवार को एक ही दिन में 83 मरीज मिलने से शहर में कोरोना का डर और भी बढ़ गया है। कई लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से बाजारों के खुलने के कारण यह संख्या बढ़ी है। लेकिन जितने भी मरीज मिल रहे हैं वो कैम्प 1 से 5 तक विभिन्न इलाकों से ही मिले रहे हैं। ज्यादातर मरीज यहां तो कोरोना बाधितों के संपर्क में आए हैं अथवा मुंबई अप डाऊन कर रहे हैं। साईं वसण शाह दरबार के साईं कालीराम के जन्मदिन उत्सव में शामिल होने वाले लोग अब पाॅजिटीव मिलने लगे हैं। कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या पहले झोपड़पट्टी में थी लेकिन अब यह फैलकर बिल्डिंगों में जा रही है। शहर में कल तक करीब कंटेनमेंट झोन थे। लेकिन आज 83 मरीजों के मिलने के बाद अब कंटेनमेंट झोन में भी वृद्धि हुई है। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील लगातार की जा रही है लेकिन लोग आज भी बेपरवाह होकर घूम रहे हैं लेकिन अब लोगों के घरों तक कोरोना पहुंच रहा है। लोगों को सावधानी भरतने की आवश्यकता है।



Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.