July 2020

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 54एक्टिव मरीज 1268
कोरोना मुक्त 5396, मृत्यु 131कुल संख्या 6795

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 62एक्टिव मरीज 475
कोरोना मुक्त 3164मृत्यु 151, कुल संख्या 3790

🔺 बदलापुर में नए मरीज 51, एक्टिव मरीज 322
कोरोना मुक्त 2196, मृत्यु 47, कुल संख्या 2565

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 329एक्टिव 5770
कोरोना मुक्त 13,840, मृत्यु 357, कुल संख्या 19,967
युसूफ शेख । हीरो बोधा
त्यौहारों पर दुकानदारों को मिली बड़ी राहत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी ने नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है जिसमें पी-1 व पी-2 पद्धति से सभी दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी। आगामी त्यौहारों को देखते हुए 2 घंटे की अवधि बढ़ाने जाने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। लेकिन पी-1 व पी-2 पद्धति को समाप्त नहीं किया गया है। 9 हाॅटस्पाॅट इलाकों में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट झोन में लाॅकडाऊन जारी रहेगा। जिसकी सूची निचे दी गई है। सभी कारखानों को भी खोलने का आदेश मनपा आयुक्त ने दिया है। इस आदेश में बताया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी वहीं सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य है। ज्ञात हो कि यूटीए व भाजपा ने दुकानों को सात बजे तक खोलने की मांग की थी।
उल्हासनगर में अब 1268 एक्टिव मरीज, आज 135 डिस्चार्ज
शहर के 6 निजी अस्पताल रडार पर
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना कंट्रोल में आने लगा है। शुक्रवार को केवल 54 कोरोना पाॅजिटीव मरीज उल्हासनगर-1 से 5 तक मिले हैं जिससे मरीजों की कुल संख्या अब 6795 हो गई है। वहीं आज 135 मरीजों के डिस्चार्ज होते हुए कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 5396 हो गई है। एक्टिव मरीज अब 1268 ही रह गए हैं जो राहत की खबर है। आज तीन कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 131 हो गई है। कोरोना पर रिवर्स गियर तो लग गया है कि लेकिन इस महामारी के दौरान निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना मरीजों से शासन निजी के विरुद्ध अधिक बिल वसूलने की शिकायत मनपा आयुक्त को मिली है जिस कारण मनपा आयुक्त ने ऐसे 6 अस्पतालों की सूची बनाई है जिनकी शिकायतें प्राप्त हुई है। इस मामले की जांच के लिए विशेष समिति बनाई जाएगी और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उन अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी और लाईसेंस भी रद्द किया जा सकता है जैसे कल्याण-डोंबिवली मनपा द्वारा किया गया था। शहर के यह 6 निजी अस्पताल कौनसे हैं जो रडार पर है उसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। शहर में स्थित मैक्स लाईफ अस्पताल के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला की आपबिती कल के रिपोर्ट में जरूर पढ़े।
अंबरनाथ में 475 एक्टिव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में शुक्रवार को 62 नए रोगी मिले हैं। यहां पर कुल संख्या 3790 हो गई है। अंबरनाथ में अब केवल 12.53 यानी 475 मरीज ही रह गए हैं। 83.48 मरीज ठीक हो गए हैं। 3164 मरीज ठीक हुए हैं। 24 घंटे के भीतर तीन की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 151 हो गई है। मरने वालों की प्रतिशत 3.98 है। आज भी शहर पूर्व में ज्यादा रोगी मिले हैं। 62 में से 44 पूर्व में और पश्चिम में 18 संक्रमित पाए गए हैं। शहर पूर्व का बी कैबिन रोड हाॅटस्पाॅट बना हुआ है। इस परिसर से आज 11 मरीज मिले हैं। आज तक कुल 9106 लोगों ने कोविड 19 का टेस्ट कराया है। 284 लोगों के रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। आज 160 की रिपोर्ट आयी है जिसमें 97 नेगेटिव हैं।
अंबरनाथ में पी-1 व पी-2 के अनुसार ही दुकानें 
खुलेंगी- मुख्याधिकारी, व्यापारी संघ नाराज
अंबरनाथ। अंबरनाथ व बदलापुर में 31 अगस्त तक कंटेनमेंट झोन में लाॅकडाऊन जारी रहेगा। इन दोनों शहरों में कोरोना संक्रमण में कमी के बावजूद जिलाधिकारी ठाणे ने पहले के आदेश को आगे बढ़ाया है। अंबरनाथ मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल ने दै. उल्हास विकास को बताया कि पी-1 व पी-2 के अनुसार ही दुकानें सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी। हफ्ते में सभी दिन दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी, जबकि अंबरनाथ व्यापारी संघ ने त्यौहारों को देखते हुए पी-1 व पी-2 को खत्म करके सभी दुकानें शुरू करने की मांग की थी। इस मांग को प्रशासन ने स्वीकार नहीं किया है। विदित हो कि जुलाई को जिलाधिकारी एवं मुख्याधिकारी ने जो आदेश जारी किया था कि 31 जुलाई तक कंटेनमेंट झोन में लाॅकडाऊन जारी रहेगा एवं पी-1 व पी-2 के अनुसार दुकानें खुलेंगी की ये आदेश शाम में समाप्त हो रहा था इसलिए अब लाॅकडाऊन के अनुसार मिशन बिगन अगेन के अनुसार नया आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है जिसके अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवा, वैद्यकीय सेवा, शासकीय कामकाज के अलावा सभी कामकाज बंद रहेंगे। कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए ये सब उपाय योजना सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। अंबरनाथ व्यापारी संघ ने सभी दुकानें हफ्ते भर चालू ना रखने के आदेश को सरकार द्वारा मान्यता नहीं देने पर अपनी नाराजी व्यक्त करते हुए कहा है कि गणेशोत्सव, बकरी ईद, रक्षाबंधन जैसे त्यौहारों के लिए सातों दिन दुकानें चालू रखने के आदेश दिए जाने चाहिए थे।
घरों में ही मनाएं ईद-ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर
ठाणे। कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में सभी धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंध है। जिसके अनुसार बकरी की ईद की नमाज घरों पर ही करने की अपील ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने मुस्लिम समुदाय से की है। उन्होंने कहा है कि मस्जिदों, ईदगाहों या सार्वजनिक स्थानों पर ना जाएं। साथ ही पशुधन बाजार भी बंद होने के कारण जानवरों की खरीददारी आनलाईन अथवा फोन पर करें। बकरी ईद के मौके पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। बकरी ईद के मौके पर नागरिकों को किसी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ नहीं जुटानी है। ठाणे जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने अपील की है कि कोविड-19 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकारी राहत, स्वास्थ्य, पर्यावरण, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ संबंधित नगर निगम, पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं उल्हासनगर मुस्लिम कब्रस्तान ट्रस्ट और महाराष्ट्र पुरोगामी मुस्लिम समाज संघटना के पदाधिकारी व ट्रस्टियों ने बकरी-ईद पर सभी को अपील की है कि कोरोना जैसी महामारी के कारण किसी भी मस्जिद, कब्रस्तान या ईदगाह में इकट्ठा होकर नमाज नहीं पढे। अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करें। शासन नियमों का पालन करें। ऐसी जानकारी अब्दुल गफ्फार शेख, साबिर शेख इदरीसी, डाॅ. शहाबुद्दीन ताहिर शेख ने दी है।
दो जुड़वा पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत
एक ही दिन पैदा हुए, एक ही दिन शादी की और एक ही बीमारी से हुई मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार जयसिंग घोडके और हिललाईन पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार दिलीप घोडके दोनों सगे जुड़वा भाईयों की कोरोना से मौत हो जाने पर उल्हासनगर परिमंडल 4 विभाग में दुःख के बादल छा गए हैं। दोनों उल्हासनगर निवासी थे। दोनों भाई जब विट्ठलवाड़ी स्टेशन में थे तो एक जैसे दिखते थे इसलिए एक ने अपने हाथ में कडा डाल लिया था। दोनों की आयु 55 वर्ष थी। ऐसी जानकारी हमें उनके पुलिस कर्मी दोस्त म्हसे ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों का जन्म एक साथ हुआ था। दोनों जुड़वा भाई की शादी भी एक ही दिन में हुई। घर वाले तो शादी के समय ये सोच रहे थे कि अगर दोनों जुड़वा भाईयों को जुड़वा बहनें मिल जाए तो अच्छा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ने पुलिस में भरती होने के लिए एक साथ ट्रेनींग ली। एक ही बैच में भर्ती हुई। एक साथ दोनों हवलदार बने। दोनों को एक ही महामारी कोरोना ने जकड़ा। दोनों की एक ही महिने जुलाई में मौत हो गई। दिलीप घोडके और जयसिंग घोडके दोनों जुडवा भाई सन 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों अपने जीवन से सेवानिवृत्त हो गए। उनके निधन पर अंबरनाथ के व.पु.नि. संजय धुमाल, उनके बैच मैड व पुलिस विभाग ने शोक प्रकट किया है। दिलीप की 20 जुलाई को और जयसिंग घोडके की 30 जुलाई को मौत हुई है।
बदलापुर में आज 51 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को 51 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2565 हो गई है। मृतकों की संख्या भी यहां पर बढ़ते जा रही है। यहां पर आज कोरोना से 3 की मौत हो जाने से कुल संख्या 47 हो गई है। ठीक होने वालो रोगी में बदलापुर शहर अंबरनाथ से आगे हो गया है। यहां पर 85.61 मरीज ठीक हुए हैं। 2196 लोग यहां पर आज तक ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीज 322 हैं। 12.55 प्रतिशत एक्टिव मरीज यहां पर हैं। मृतकों की संख्या 1.83 है। आज 64 रिपोर्ट में से 71 नेगेटिव और 51 पाॅजिटीव हैं। अब तक 3987 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 64 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र मेें आज 329 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में शुक्रवार को भी कुल 329 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,967 तक जा पहुची है इनमें 5770 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 13,840 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 357 हो गयी है 336 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 66, कल्याण पश्चिम में 65, डोंबिवली पूर्व में 107, डोंबिवली पश्चिम में 59, मांडा टिटवाला में 9, पिसवली में 3 तथा मोहना में 20 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। वही 2 अगस्त को कल्‍याण विभाग के 1/अ, 4/जे व 5/ड, प्रभाग क्षेञ में सुबह 7.00 से दोपहर 2.00 बजे तक तथा 1/अ प्रभाग क्षेञ के मांडा टिटवाला व डोंबिवली पश्चिम के 7/ह प्रभाग क्षेञ में दोपहर 3.00 बजे से 10.00 बजे तक सोडियम हायपोक्‍लोराईड का छिड़काव किया जाएगा।दूसरी तरफ कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका द्वारा मालमत्ता कर भरने की अवधि में बढ़ोत्तरी करते हुए 31 अगस्त तक कर दिया है इसके अलावा कर में 5 प्रतिशत छूट भी दी गयी है इसके साथ ही मनपा के कर विभाग द्वारा यह भी दर्शाया गया कि जो भी उक्त समय पर कर नहीं भरेगा उसको 2 प्रतिशत ब्याज भी देना पड़ेगा अब नागरिकों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह बन गयी है कि वह नौकरी विहीन होकर कहा से कर भरे और अगर कर ना भरे तो मनपा का अतिरिक्त भार सहे मतलब यह है कि मनपा सिर्फ लोगों को सहयोग देने का दिखावा कर रही हों असल मे जनता से उसको कुछ लेना देना ही नही है मनपा की इस दोहरी नीति से जनता में उसके प्रति आक्रोश फैला हुआ है।
कल्याण-डोंबिवली में भी सुबह 9 से 7 तक खुलेंगी दुकानें
कल्याण। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगातार चल रहे लॉकडाउन की कालावधि में एक बार फिर से बढ़ोतरी करते हुए यह लॉकडाउन आगामी 31 अगस्त तक कर दी गई है जोकि पहले की तरह ही निर्धारित नियमों के अनुसार ही रहेगा । बता दें कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी ना आने के कारण सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में भी आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने 31 जुलाई की शाम को खत्म होने वाले लॉकडाउन को बढ़ाते हुए अब इसे 31 अगस्त शाम 5:00 बजे तक शुरू रखने का आदेश दिया है जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि यह लॉकडाउन पहले की तरह ही रहेगा जो भी हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं उनमें जीवन आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर बाकी की सभी दुकानें सम - विषम स्थिति में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही खोले जाएंगे इसके अलावा जो क्षेत्र हॉटस्पॉट से बाहर हैं वहां पर भी सम - विषम इसी प्रकार दुकानें खोली जाएंगी परंतु उनके लिए समय सीमा सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है इसके साथ ही मॉल, मार्केट कॉन्प्लेक्स व भाजी मार्केट को पूर्ण रुप से बंद ही रखने का आदेश जारी किया गया है तो वही 5 अगस्त से खुले मैदानों में गोल्फ कोर्स, फायररेंज, जिमनास्टिक व व टेनिस जैसे खेलों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमो के साथ ही खेलने की अनुमति दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ जिम व स्विमिंग पूल पर बंदी आदेश पहले की तरह ही लागू किया गया है तो दूसरी तरफ रेस्टोरेंट व आहार केंद्रों को होम डिलीवरी अनुमति के साथ चालू रखने का परमिशन दिया गया है निजी कार्यालयों में मात्र 10% ही कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ शुरू रखने का आदेश शामिल है तो प्लंबर, विद्युत कर्मचारी व पेस्ट कंट्रोल सहित अन्य कर्मचारियों को भी मास्क व सैनिटाइज जैसे नियमों का पालन करते हुए काम करने की अनुमति प्रदान की गई है गैरेज वर्कशॉप में अपॉइंटमेंट द्वारा गाड़ियों की मरम्मत करने की अनुमति दी गई है शराब की दुकानों को होम डिलीवरी की शर्त के अनुसार ही शुरु रखने की अनुमति प्रदान की गई है सलून, स्पा व ब्यूटी पार्लर को भी सुरक्षा उपकरणों के साथ शुरू रखने का आदेश दिया गया है वहीं दूसरी तरफ अत्यावश्यक सेवा के अंतर्गत कैब टैक्सी में 1+3, रिक्शा में 1+2, निजी कार में 1+3 तथा मोटरसाइकिल पर 1+1 हेलमेट व मास्क जैसे सुरक्षा उपकरणों के साथ यात्रा करने की अनुमति भी दी गई है इसके अलावा मनपा ने कुछ अन्य भी नियम निकाले हैं जिसमें शादी विवाह जैसे कार्यक्रम में मात्र 50 व्यक्ति के शामिल होने का नियम पहले की तरह ही है तो वही अंत्यविधी व अनुवांशिक कार्यक्रम में मात्र 20 लोगों के सहभागी होने पर ही मुहर लगाई है सार्वजनिक स्थानों पर मद्यपान तंबाकू व सिगरेट इत्यादि का प्रयोग करने वालों पर बंदी लगाई है तो वही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है ।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 68एक्टिव मरीज 1352
कोरोना मुक्त 5261, मृत्यु 128कुल संख्या 6741

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 39एक्टिव मरीज 465
कोरोना मुक्त 3115मृत्यु 148, कुल संख्या 3728

🔺 बदलापुर में नए मरीज 67, एक्टिव मरीज 295
कोरोना मुक्त 2175, मृत्यु 44, कुल संख्या 2514

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 329एक्टिव मरीज 5787
कोरोना मुक्त 13,504, मृत्यु 347, कुल संख्या 19,638
युसूफ शेख । हीरो बोधा
उल्हासनगर में मनसे ने बिजली बिल जलाकर किया प्रदर्शन
उल्हासनगर। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना उल्हासनगर शहर शाखा की ओर से उल्हासनगर-3 में MSEDCL कार्यालय के बाहर आज गुरुवार को सरकार और बिजली विभाग MSEDCL के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मनसे शहर के अध्यक्ष बंडु देशमुख ने आरोप लगाया है कि नागरिकों को पहले से ही इस कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और ऐसे में बिजली विभाग द्वारा पांच से दस गुना अधिक बिजली के बिल भेजकर नागरिकों के घावों पर नमक रगड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर बिजली विभाग हमारी 6 मांगें स्वीकार नहीं करता और आम नागरिकों को बिजली बिल में राहत नहीं देता है तो मनसे तीव्र आंदोलन करेंगी। ऐसा पत्र उन्होंने बिजली विभाग को सौंपा है। उस समय मनसे जिलाध्यक्ष सचिन कदम, शहर अध्यक्ष बंडु देशमुख, मनविसे शहर अध्यक्ष मनोज शेलार, कामगार नेता दिलीप थोरात, शहर उपाध्यक्ष सुभाष हटकर, सचिव प्रवीण मालवे, मनविसे शहर संघटक अशोक गर्द, वाहतुक सेना के कालू थोरात, विभाग अध्यक्ष अनिल गोधे, सुहास बनसोडे, अक्षय धोत्रे, प्रमोद पालकर, नागेश बारस्कर, योगीराज देशमुख, बादशाह शेख, तमेश देशमुख, सचिन चौधरी, रवि पाल, सुधीर सावंत, संजय नर्वेकर, यश पाटिल, धनंजय करपे, अजय वानखेड़े, करीम शेख, रीम शेख, महिला सेना की रेखा झा और कार्यकर्ता उपस्थित थे। MSEDCL के समक्ष MNS द्वारा की गई छह मांगें
1) सभी बिजली ग्राहकों को लाॅकडाऊन के चार महीने की अवधि के लिए पूरे बिजली बिल माफ हो।
2) नागरिक के प्रत्येक महीने के बिजली बिल से स्थायी रूप से बाहर रखा जाना चाहिए। 
3) बार-बार होने वाले पॉवर खंडित को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।
4) किसी भी परिस्थिति में ग्राहक के बिजली मीटर को हटाने से बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।
5) ग्राहकों की समस्याओं को हल करने के लिए, ग्राहकों की शिकायतों को हल करने के लिए हर कार्यालय में हेल्प डेस्क की स्थापना की जानी चाहिए।
6) सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिजली कर्मचारी अपने कार्यालय में आने वाले ग्राहकों से विनम्रता से बात करें।
उल्हासनगर में एक ही दिन में 218 डिस्चार्ज, 4 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर अच्छी खबरें लगातार आ रही हैं। एक तरफ जहां मरीजों की संख्या में गिरावट हो रही हैं तो वहीं कोरोना मुक्त भी तेजी से हो रहे हैं। शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट आयी है। अब केवल मरने वालों की संख्या ही चिंता का विषय बनी हुई है। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 68 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6741 हो गई है। वहीं आज 4 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या अब 128 हो गई है। एक ही दिन में 218 मरीज डिस्चार्ज होते हुए शहर में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 5261 हो गई है। वहीं अब एक्टिव मरीज 1352 का ईलाज विभिन्न अस्पतालों मेें चल रहा है। जिसमें से 369 होम आयसोलेशन में तो 476 शहर के बाहर अपना ईलाज करवा रहे हैं। वहीं उल्हासनगर में त्यौहारों को देखते हुए उल्हासनगर ट्रेड एसोसिएशन ने पी-1 व पी-2 को समाप्त कर दुकानों को शाम 7 बजे तक खुले रखने की मांग मनपा आयुक्त से की है।
अंबरनाथ में अब केवल 465 एक्टिव मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों की रिकवरी अच्छी हो रही है। आज 39 नए कोरोना बाधितों के पाए जाने के बाद आज तक मरीजों की कुल संख्या 3728 हो गई है। रिकवरी 83.55 प्रतिशत है यानी 3115 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। एक्टिव मरीज अब केवल 465 रह गए हैं। 12.47 प्रतिशत रोगी विविध अस्पतालों में अपना उपचार करवा रहे हैं लेकिन मृतकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है। 24 घंटे के भीतर दो की मौत हुई है। मृतकों की संख्या 148 हो गई है। जिसका प्रतिशत 3.96 है। शहर पूर्व में लोग कोरोना का टेस्ट ज्यादा करा रहे हैं। इसलिए पूर्व में मरीज ज्यादा है और पश्चिम में कोरोना के मरीज कम होते जा रहे हैं। आज पूर्व में 33 और पश्चिम में केवल 6 मरीज मिले हैं। आज 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी है जिसमें 63 नेगेटिव और 39 पाॅजिटीव पाए गए हैं। आज तक 8956 लोगों ने स्वेब टेस्ट कराया है। 286 नागिरकों की जांच रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है। शहर पूर्व में बारकू पाडा, बी केबिन, पनवेलकर ग्रीन सिटी, मिरा वाटिका सो. से रोगी मिले हैं। शहर पश्चिम में विम्को नाका से दो रोगी मिले हैं। ये कहा जा सकता है कि दुकानें खुलने के बाद कोरोना का जोर कम होता जा रहा है। दुकानें खुलने के बाद लोग घरों में से बहुत कम निकल रहे हैं। दुकानों में धंधा भी नहीं है।
उल्हासनगर शहर में 1 अगस्त को मुख्य रास्तों-चौराहों 
पर होगी सोडियम हायपोक्लोराईट की फवारनी
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना महामारी के चलते 1 अगस्त को 2 अग्निशमन वाहन, 3 मोबाईल टैक्टर, 2 मूलजेट वाहन की मदद से पूरे शहर में सोडियम हायपोक्लोराईट दवाई की फव्वारनी की जाएगी। यह फव्वारनी शहर के मुख्य रास्ते, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक जगहों पर की जानी है ऐसी जानकारी हमें जनसंपर्क अधिकारी युवराज भदाने ने दी है। पीआरओ भदाने ने बताया है कि शहर में 6 स्थानों पर एंटीजन टेस्ट सेंटर शुरू हुआ है जहां पर आधे घंटे के भीतर कोरोना की जांच होगी। यह सेंटर रेड क्रास, मिड टाऊन रोटरी, एसईएस स्कूल, प्राइम डायग्नोस्टिक, स्कूल नं 26 व 28, परफेक्ट लेब में शुरू की गई है। यह एंटीजेन किट का इस्तेमाल धारावी में किया गया है और उससे नतीजा सबके सामने हैं और अब यह शहर में शुरू की गई है जिसकी किंमत 450 है। मनपा आयुक्त डाॅ. राजा दयानिधी के मार्गदर्शन में कोरोना को मात देने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। ऐसा भदाणे ने कहा है।
बदलापुर में आज 67 नए पाॅजिटीव, 
केवल 295 एक्टिव मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को 67 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2514 हो गई है। यहां पर 2175 मरीज कोरोना मुक्त यानी 83.52 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं। 295 एक्टिव मरीज हैं। मृतकों की संख्या 44 ही है। आज 67 रिपोर्ट में से 25 नेगेटिव और 67 पाॅजिटीव हैं। अब तक 3868 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 83 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
अंबरनाथ में चार मुर्गी चोर गिरफ्तार
अंबरनाथ। अंबरनाथ के शिवाजी नगर पुलिस ने चार मुर्गी चोरों को गिरफ्तार किया है। चारों ने एक मुर्गियों से भरी टेम्पो को रुकाकर चालक और क्लीनर को धमका कर दस मुर्गियां और रकम लेकर फरार हो गए। कानसाई और साई सेक्शन से चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवाजी नगर पुलिस में प्रकाश नगर निवासी राजू वंजारी(30) चालक ने शिकायत पंजीकृत कराई है कि वह उसका मैनेजर व क्लीनर महिंद्रा बोलेरो एमएच05 डीके 5295 में मुर्गियां भरकर बेचने के लिए शहर पूर्व के शाईन ट्रेडिंग पर जा रहे थे कि उनकी वाहन के पीछे से सफेद रंग की टी परमीट वाली वैगनार एमएच04 एचएन 1605 ने शिकायतकर्ता की वाहन को ओवरटेक करके उनकी वाहन के सामने लगाकर वैगनार में से एक व्यक्ति उतरकर गाडी की चाबी निकालकर कहा मुझे एक मुर्गी दे बाद में गाड़ी में से और तीन लोग उथरे और क्लीनर को वाहन से जबर्दस्ती उतारकर चारों ने लातों बुक्कों से मारकर गाली गलौज करके 2640 की दस बाॅयलर मुर्गियां, 700 नकद औक मतदान कार्ड की प्रत ले लिया और जाते जाते धमकी दी कि तुम्हारा रोज का रास्ता है ये पुलिस को खबर नहीं करना नहीं तो जान से मार देंगे। पुलिस ने चार आरोपियों तेजस रविंद्र काले(25), जयेश गोकुल सोनावने(23), मनोज भरत गायकवाड़(24) तीनों निवासी कानसाई सेक्शन और आकाश सकट(27) साई सेक्शन को गिरफ्तार कर लिया है। चारों पर दफा 394, 341, 504, 506,34 के अनुसार अपराध दर्ज कर लिया गया है।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र मेें आज 329 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में गुरुवार को भी मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई कुल 329 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,638 तक जा पहुची है इनमें 5787 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 13,504 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 11 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 347 हो गयी है 308 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 87, कल्याण पश्चिम में 68, डोंबिवली पूर्व में 79, डोंबिवली पश्चिम में 51, मांडा टिटवाला में 24 तथा मोहना में 20 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 85एक्टिव मरीज 1506
कोरोना मुक्त 5043, मृत्यु 124कुल संख्या 6673

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 80एक्टिव मरीज 486
कोरोना मुक्त 3057मृत्यु 146, कुल संख्या 3689

🔺 बदलापुर में नए मरीज 46, एक्टिव मरीज 366
कोरोना मुक्त 2037, मृत्यु 44, कुल संख्या 2447

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 277एक्टिव मरीज 5777
कोरोना मुक्त 13,196, मृत्यु 336, कुल संख्या 19,309
युसूफ शेख । हीरो बोधा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 3 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत 5 अगस्त से जिम और योग के संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। वहीं, रात के कर्फ्यू को भी हटा दिया गया है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, देशभर में कॉलेज, स्कूलों और मेट्रो को अभी बंद रखा गया है। ये सभी अनलॉक 3 में नहीं खोले जा सकेंगे। इसके अलावा सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर्स, बार और ऑडिटोरियम को भी बंद रखा गया है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मार्च के अंतिम सप्ताह में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया। हालांकि, केंद्र सरकार ने जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके तहत, देश में कई चीजों को फिर से शुरू किया गया था। वहीं, कोरोना के मामलों की बात करें तो अब तक यह आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 768 लोगों की जान ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 34193 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कुल 5,09,447 एक्टिव केस हैं।

उल्हासनगर में पुलिस ने बरसाए दुकानदारों पर डंडे
बकरीद व रक्षाबंधन पर भीड़ न करें- मनपा
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में अनलाॅक के तहत रोजाना पी-1 व पी-2 के तहत दुकानों को खोला जाता है। लेकिन शाम 5 बजे सभी प्रमुख बाजारों में पुलिस उन दुकानों को बंद करवाने आती है क्योंकि कई दुकानदार नियमों का खुले तौर पर उल्लंघन करते हैं। ऐसे में कल सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा था जिसमें उल्हासनगर-1 स्थित एक दुकानदार को पुलिस डंडे मारकर उससे दुकान बंद करवा रही थी। सीसीटीवी में कैद यह क्लिप बुधवार शाम 4.42 की बताई गई। दुकानदार का कहना था कि शाम 5 बजे में अभी 15 मिनट बाकी थे लेकिन पुलिस ने बिना कारण उस पर डंडे बरसाने शुरू किए। हालांकि मनपा प्रशासन द्वारा कई दुकानदारों पर 5 बजे के बाद दुकानें खुला रखने पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं खबर मिली है कि जिस दुकानदार पर डंडे बरसाए गए उस दुकानदार को पुलिस स्टेशन बुलाकर वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने खरी खोटी सुनाई और समज पत्र जारी किया है। व्यापारी पर डंडे बरसाने पर शहर के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। शहर के कुछ समाजसेवियों ने इसकी शिकायत गृह मंत्रालय से ट्वीटर द्वारा की है।
वहीं मनपा प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 1 अगस्त को बकरीद व 3 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर बाजारों में भीड़ न करने की अपील की है साथ ही मोटर सायकल पर एक व्यक्ति, रिक्शा में 2, चार पहिया में 2 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के जाने की अनुमति नहीं दी है। बकरीद की नमाज घरों में ही करने का आदेश दिया गया है साथ ही जानवारों का बाजार बंद है इसलिए आनलाईन बकरी खरेदी को कहा गया है। रक्षा बंधन का त्यौहार भी घरों में रहकर ही मनाएं क्योंकि शासन नियमानुसार भीड़ नहीं करनी है और बिना कारण घर से बाहर भी न निकलने का आव्हान किया गया है।
उल्हासनगर में एक ही दिन में 211 डिस्चार्ज, 5 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 85 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6673 हो गई है। वहीं आज 5 कोरोना ग्रस्त मरीजों की मृत्यु के बाद मरने वालों की संख्या अब 124 हो गई है। एक ही दिन में 211 मरीज डिस्चार्ज होते हुए शहर में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 5043 हो गई है। वहीं अब एक्टिव मरीज 1506 का ईलाज विभिन्न अस्पतालों मेें चल रहा है। जिसमें से 454 होम आयसोलेशन में तो 411 शहर के बाहर अपना ईलाज करवा रहे हैं।
कोरोना मुक्तः ठाणे जिले में अंबरनाथ पहले नंबर पर
अंबरनाथ। कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज लेने वाले मरीजों में अंबरनाथ नगरपरिषद ने ठाणे जिले में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है। यहां पर 82.86 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक होकर घर गए हैं तो जिले में इस मामले में भिवंडी दूसरे नंबर पर है यहां 79 प्रतिशत तो मिरा भाईंदर तीसरे नंबर के साथ 73 प्रतिशत पर है। अंबरनाथ के मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल ने इसका श्रेय अधिकारियों, डाॅक्टरों, कोविड वर्करों को देते हुए कहा है कि ये सब टीम वर्क से हुआ है। आज 29 जुलाई तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 3057 है। बुधवार को शहर में 80 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को नए मरीज केवल 21 मिले थे। आज तक मरीजों की कुल संख्या 3689 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 486 ही रह गई है जो 13.17 प्रतिशत है। लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। आज कोरोना से दो की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या 146 है। आज 193 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी है जिसमें 113 नेगेटिव और 80 पाॅजिटीव मरीज हैं। शहर पूर्व में आज भी कोरोना संक्रमित ज्यादा है। पूर्व में 56 तो पश्चिम में 26 कोरोना ग्रस्त पाए गे हैं। पश्चिम के जावसाई गांव में कोरोना तेजी से फैल रहा है। यहां पर आज सात तो फूले नगर से तीन मरीज मिले हैं। शहर पूर्व में बी कैबिन रोड से 13 संक्रमित मिले है। वडवली सेक्शन, शिवाजी नगर , कानसाई सेक्शन हाॅटस्पाॅट बना हुआ है। शहर में कोविड टेस्ट कराने वालों की संख्या दस हजार के करीब तक पहुंच गई है। आज तक 8828 ने स्वेब टेस्ट कराया है। 195 की रिपोर्ट प्रलंबित है।
बदलापुर में आज 46 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में बुधवार को 46 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2447 हो गई है। यहां पर 2037 यानी 83.24 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं। 366 एक्टिव मरीज हैं। मृतकों की संख्या  44 ही है। आज 72 रिपोर्ट में से 25 नेगेटिव और 46 पाॅजिटीव हैं। अब तक 3792 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 83
रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र मेें आज 269 कोरोना मुक्त
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में बुधवार को फिर से मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई कुल 277 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,309 तक जा पहुची है इनमें 5777 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 13,196 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 336 हो गयी है। 269 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 59, कल्याण पश्चिम में 71, डोंबिवली पूर्व में 73, डोंबिवली पश्चिम में 46, मांडा टिटवाला में 5, पिसवली में 2 तथा मोहना में 21 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कोरोना को मात देकर फिर सेवा में जुटे 
भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामानी
1 अगस्त को मुफ्त आरोग्य शिविर का आयोजन
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका के पैनल 6 के भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामानी जो कोरोना के दिनों में वार्ड तथा समाज की सेवा में लगे रहने के कारण वो भी इस बीमारी से संक्रमित हो गए थे। इस बीमारी ने उनके करीबीयों को तक छीन लिया लेकिन उसके बावजूद कोरोना मुक्त होते हुए वो दोबारा सेवा कार्य में जुट गए हैं। श्री महेश सुखरामानी ने बताया कि इस बीमारी को मैंने बहुत ही करीब से देखा है और अपने बहुत ही करीबी दोस्तों को इस बीमारी के कारण खोया भी है इसलिए इस बीमारी को खत्म करने की मुहिम हमने चलायी है। जिसमें शहरवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। श्री सुखरामानी द्वारा मनपा प्रशासन के सहयोग से आगामी 1 अगस्त को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उल्हासनगर-2 खेमानी स्थित यात्री निवासी गार्डन में किया है जहां निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवाईयां भी मौजूदा डाॅक्टरों द्वारा दी जाएगी।
ज्ञात हो कि पैनल 6 के भाजपा नगरसेवक महेश सुखरामानी शहर के कई अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कोरोना ग्रस्त मरीजों की सहायता भी की है। इस शिविर में कोरोना से बचने हेतु जागरुकता व उपाय योजना भी बताई जाएगी। इस शिविर का लाभ लेने की अपील उन्हें लोगों से की है। मास्क अनिवार्य है और सामाजिक दूरी के तहत यह शिविर का आयोजन किया गया है।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 
https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar
https://covid19-thane.github.io/badlapur

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 50एक्टिव मरीज 1637 
कोरोना मुक्त 4832, मृत्यु 119कुल संख्या 6588

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 21एक्टिव मरीज 471
कोरोना मुक्त 2994मृत्यु 144, कुल संख्या 3609

🔺 बदलापुर में नए मरीज 41, एक्टिव मरीज 444
कोरोना मुक्त 1913, मृत्यु 44, कुल संख्या 2401

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 207एक्टिव मरीज 5779
कोरोना मुक्त 12,927, मृत्यु 326, कुल संख्या 19,032
युसूफ शेख । हीरो बोधा

उल्हासनगर में अब 1637 एक्टिव मरीज, 
आज 193 डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में कोरोना को लेकर बहुत दिनों बाद राहत की खबर सुनने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से 100-200 से ऊपर का आकड़ा देख-देखकर शहरवासी डरे व चिंतित देखे गए क्योंकि कोरोना अब हर क्षेत्र में पैर पसार रहा था। लेकिन जबसे लाॅकडाऊन खुला है तबसे लाॅकडाऊन का असर देखने को मिल रहा है। कई दिनों से नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावाट आयी है। वहीं डिस्चार्ज भी रोजाना नए मरीजों से अधिक हो रहे हैं। मंगलवार को 50 नए कोरोना पाॅजिटीव मिलने से शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6588 हो गई है। वहीं आज 193 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 4832 हो गई है। अब 1637 एक्टिव मरीजों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें से 624 होम आयसोलेशन में तो 441 उल्हासनगर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर शहर के अस्पतालों में अब 572 मरीज अपना ईलाज ले रहे हैं। आज तीन कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 119 हो गई है। उल्हासनगर मनपा प्रशासन को इसकी रोकथाम हेतु उपाय योजना करने की आवश्यकता है। शहर में कोरोना के ज्यादातर मामले देखने वाले डाॅ. प्रकाश खुरानी ने बताया है कि पिछले 7 दिनों से वेंटीलेटर के सहारे चल रही कोरोना ग्रस्त मरीज को कल डिस्चार्ज दिया गया है जिसे कई अन्य बीमारियां भी हैं। शहर में ज्यादातर डाॅक्टरों ने अपने दवाखाने बंद कर दिए हैं जिस कारण कई नामी डाॅक्टरों के पास रोजाना भीड़ देखी जा रही है। शहर में कई डाॅक्टर भरपूर सेवा से कार्य कर रहे हैं तो कई मौके का फायदा भी उठा रहे हैं। आज भी शहर में सीरियस पैशेंट को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। लेकिन कम हो रहे मरीजों की संख्या से शहर ने राहत की सांस ली है।
उल्हासनगर शहर के सभी निजी अस्पतालों 
के बाहर शासन के तय रेट बोर्ड लगाएं जाएं - MNS
उल्हासनगर। देश सहित पूरे राज्य को कोरोना जैसी महामारी से आम जनता जूझ रही है, लेकिन उल्हासनगर शहर में कुछ निजी अस्पताल महामारी का फायदा उठाते हैं अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए, मरीजों के परिजनों को अत्याधिक बिल वसूल कर परेशान कर रहे हैं और यह मामला गंभीर है। हालांकि  21/05/2020 के परिपत्र में दिए गए नियमों के अनुसार सरकार को आयुक्त के माध्यम से प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर जनता के लिए दिखाई देने वाली जगहों पर टैरिफ लागू करना अनिवार्य कर देना चाहिए ताकि शहर के प्रत्येक नागरिक को पता चले कि सरकार ने हर अस्पताल के लिए टैरिफ तय कर दिए हैं। मनसे शहर के अध्यक्ष बंधु देशमुख ने जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर व मनपा आयुक्त डाॅ. दयानिधि को एक पत्र भेजा है जिसमें मांग की गई है कि निजी अस्पतालों जो अत्याधिक बिल वसूलते हैं और मरीजों के रिश्तेदारों को परेशान करते हैं उन्हें रोका जाए। इस मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और तत्काल उल्हासनगर शहर के सभी निजी अस्पतालों के बाहर शासन द्वारा तय किए गए रेड लगाने का आदेश देना चाहिए और साथ ही मनपा के शिकायत निवारण अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रत्येक निजी अस्पताल के बाहर रखे जाने चाहिए ताकि नागरिक संबंधित अधिकारियों के साथ शिकायतें आसानी से दर्ज कर सकें। 
अंबरनाथ में आज चार की मौत 
अंबरनाथ। अंबरनाथ से कोरोना संक्रमण के मामले में अच्छी खबर आयी है। शहर में गत 24 घंटे में कोरोना का जोर कम होता दिखाई दे रहा है लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। आज यहां केवल 21 कोरोना संक्रमित पाए गए हैँ। यहां कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 3609 हो गई है। शहर पूर्व में 15 तो पश्चिम में 6 कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं। पश्चिम में कोरोना का जोर कम होता दिख रहा है लेकिन 24 घंटे में इस महामारी से चार की मृत्यु हुई है। मृतकों की संख्या कुल 144 हो गई है। मरने वालों का प्रतिशत 3.99 हो गया है। ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या भी काफी अच्छी है। आज तक कुल 2994 यानी 82.95 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर गए हैं। अभी 471 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 13.05 प्रतिशत एक्टिव मरीज हैं। आज 48 लोगों की जांच की रिपोर्ट आयी है जिसमें 27 नेगेटिव और 21 पाॅजिटीव है। अभी तक कुल 8617 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया है। 234 रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।
अंबरनाथ में कोरोना गंभीर मरीजों के लिए 
आयसीयू के 50 बेड शुरू होंगे-सांसद शिंदे
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों के लिए अतिदक्षता(आयसीयू) विभाग का प्रबंध ना होने के कारण गंभीर मरीजों को अन्य अस्पतालों में भेजा जा रहा है। अंबरनाथ के युपीएससी केंद्र में 300 रोगी क्षमता का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल शुरू किया जाएगा, जिसमें 50 बेड अतिदक्षता विभाग के लिए होंगे। 27 जुलाई को सांसद शिंदे ने अंबरनाथ का दौरा करके उपरोक्त निर्देश नपा प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने डेंटल कोविड अस्पताल के अलावा चार शुरू किए गए फीवर क्लिनिक को भी देखा और जानकारी ली उनके साथ विधायक किणीकर, राजू वालेकर, प्रशासक जगतसिंग गिरासे, मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल, व नपा अधिकारी भी थे। नपा द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये जानकारी दी गई है। सांसद ने अंबरनाथ में नपा द्वारा किए जा रहे कोरोना व्यवस्थापन का जायजा भी लिया। वह शहर पूर्व के सिटी अस्पताल भी गए इस अस्पताल में 70 बेड का नियोजन करके 25 बेड अतिदक्षता विभाग के लिए होंगे। ऐसा आदेश उन्होंने दिया। चिखलोली के डेंटल अस्पताल में 200 बेड बढ़ाने के लिए कार्य को उन्होंने देखा। यहां पर 500 आ्क्सीजन के बेड शुरू करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया है। सांसद ने शहर पश्चिम में कै. साबिर भाई शेख समाज मंदिर बालाजी नगर फीवर क्लिनिक, नाना साहेब धर्माधिकारी समाज मंदिर भास्कर नगर प्रभाग 10 फीवर क्लिनिक, पूर्व में बाबासाहेब पुरंदरे खुले नाट्यगृह वडवली सेक्शन और स्व. शांताराम जाधव वार्ड 33 और 46 के फीवर क्लिनिक को भी भेंट दी। शहर में 48 फीवर क्लिनिक शुरू किए जाएंगे। ऐसा सांसद शिंदे ने कहा है।
अंबरनाथ में बकरी ईद की नमाज पर विवाद के संकेत
अंबरनाथ। अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में मंगलवार को शहर के मुसलमानों के साथ बकरी ईद के सिलसिले में एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस की तरफ से ये तय किया गया है कि ईद की नमाज मस्जिदों में दस नमाजियों के साथ और एक ही जमात होगी। इसके अलावा व.पु.नि. संजय धुमाल ने कहा है कि उनकी हद में मांस को एवं बकरे को कोई लाते ले जाते हुए रोके तो उन्हें तुरंत फोन किया जाए। इस बैठक में मुस्लिम जमात अध्यक्ष सलीम चौधरी, शौकत शेख, सगीर खान, आसीफ पठान, पत्रकार युसूफ शेख आदि उपस्थित थे। यह बैठक दोपहर में हुई और शाम में अंबरनाथ के मुख्याधिकारी प्रशांत रसाल ने यह आदेश जारी किया है कि ईद की नमाज मस्जिद ईदगाह दरगाह या सार्वजनिक जगहों पर अदा ना करते हुए घरों में ही ईद की नमाज अदा करें। बाजार बंद है इसलिए बकरे की खरेदारी फोन पर ही करें। कंटेनमेंट झोन में निर्बंध लागू रहेंगे। ऐसे आदेश जारी होने के बाद सलीम चौधरी ने कहा है कि पुलिस बैठक में जो तय हुआ है उस पर मुसलमान और जमात अमल करेगी। फोन पर बकरे की खरीदारी नहीं हो सकती क्योंकि बकरे में कोई खराबी है तो वह सामने से ही देखा जाता है। इसलिए फोन पर खरेदारी नहीं की जा सकती। दस मुस्लिमों को लेकर सोशल डीस्टेंसींग का पालन करते हुए ईद की नमाज मस्जिदों में एक जमात में अदा की जाएगी। पुलिस बैठक में महमूद सय्यद, गणी पिरजादे, मौलाना युसूफ, एड. कुरैशी भी थे। पुलिस विभाग की ओर से अपराध निरीक्षक बेंडे भी बैठक में शामिल थे। विदित हो कि ईद 1 अगस्त को है।
10वीं का रिजल्ट 29 जुलाई को 1 बजे
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल पुणे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बुधवार 29 जुलाई की दोपहर 1 बजे आनलाईन जारी किए जाएंगे। www.mahresult.nic.in इस वेबसाईट पर रिजल्ट बुधवार दोपहर 1 बजे उपलब्ध रहेगा।
बदलापुर में आज 41 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को 41 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। यहां पर अब कुल संख्या 2401 हो गई है। यहां पर 1913 यानी 79.67 प्रतिशत लोग ठीक हुए हैं। 444 एक्टिव मरीज हैं। यहां पर मृतकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। 24 घंटे के भीतर तीन की मौत होने से मृतकों की संख्या अब 44 हो गई है। आज 66 रिपोर्ट में से 25 नेगेटिव और 41 पाॅजिटीव हैं। अब तक 3720 का स्वेब टेस्ट किया गया है। 82 रिपोर्ट प्रलंबित हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज 207 पाॅजिटीव

कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में मंगलवार को मरीजो की संख्या में राहत पायी गयी कुल 207 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,032 तक जा पहुची है इनमें 5779 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 12,927 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 10 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 326 हो गयी है 306 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटर से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 25, कल्याण पश्चिम में 71, डोंबिवली पूर्व में 51, डोंबिवली पश्चिम में 52, मांडा टिटवाला में 5 तथा मोहना में 3 नया मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कल्याण-डोंबिवली मनपा ने की 
निजी अस्पताल पर कार्रवाई
कल्याण। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत कोरोना मरीजों से निश्चित दर से अधिक बिल वसूल करने वाले कल्याण पश्चिम के में.ए.एंड.जी. हॉस्पिटल पर महानगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया तथा 19 बिल में मरीजो से वसूले गए 9,36,618 रुपए वापस करने का भी निर्देश दिया इसी के साथ ही इस अस्पताल की कोविड मान्यता भी रद्द कर दिया गया। बता दें कि महानगर पालिका ने कोविड के बेहतर उपचार के लिए कल्याण डोंबिवली शहर में प्राइवेट अस्पतालों को भी कोविड अस्पताल के रूप में मान्यता प्रदान की थी और एक उचित रकम भी तय किया था जो कि इन अस्पतालों को मरीजो से लेना था जिसमे कल्याण पश्चिम के सूचक हाउस स्थित में.ए. एंड.जी. हॉस्पिटल का भी समावेश था इन प्राइवेट अस्पतालों द्वारा अधिक बिल वसूल किए जाने की लगातार शिकायत मिलने के बाद महानगरपालिका ने ऐसे अस्पतालों पर अपनी नजर रखनी शुरू कर दी इसी के अंतर्गत उन्हें में.ए.एंड जी. अस्पताल के 19 बिल ऐसे मिले जिसमें की 9,36,618 रुपये अधिक वसूल किए गए थे इसके साथ ही tocillizumab injection के लिए एमआरपी से अधिक पैसे वसूलने का भी मामला उजागर हुआ जिसके पश्चात महानगर पालिका ने उक्त अस्पताल की कोविड मान्यता रद्द करते हुए मुुंबई नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन एक्ट 1949 के अनुसार अस्पताल की रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त 2020 या मरीजो के पैसे वापस किये जाने तक जो निर्णय हो तक तक के लिए निलंबन की कार्यवाई की गई है तथा अस्पताल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है वही वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेहतर उपचार और उनके डिस्चार्ज होने तक मनपा की तरफ से वैद्यकीय अधिकारी समीर  सरवणकर की प्रशासक के रूप में उक्त अस्पताल में नियुक्ति भी की है मनपा के इस कार्यवाही से जहां मरीजों पर पड़ने वाले अतिरिक्त भार में राहत मिली वही मरीजों से मनमाना बिल वसूल करने वाले ऐसे अस्पतालों की नकेल पर लगाम भी लग गया है ।
Download Ulhasnagar Municipal Corporation CORONA Press Note 
https://covid19-thane.github.io/ulhasnagar

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.