"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में 2969, अंबरनाथ में 2252 , बदलापुर में 1011 व कल्याण-डोंबिवली में 9499 कोरोना ग्रस्त

* उल्हासनगर में नए मरीज 159एक्टिव मरीज 1338
कोरोना मुक्त 1574, मृत्यु 57
* अंबरनाथ में नए मरीज 56एक्टिव मरीज 504
कोरोना मुक्त 1685मृत्यु 63
* बदलापुर में नए मरीज 38, एक्टिव मरीज 506
कोरोना मुक्त 488, मृत्यु 17
* कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 413एक्टिव मरीज 5323
कोरोना मुक्त 4032, मृत्यु 144
उल्हासनगर। उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 3 हजार के करीब पहुंच गई है। सोमवार को 159 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 2969 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1338 बताई गई है जबकि एक ही दिन में 112 मरीजों के डिस्चार्ज के बाद कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 1574 हो गई है। मृतकों की संख्या 57 ही है। ज्ञात हो कि शहर 3 जुलाई से पूर्ण रूप से लाॅकडाऊन है। यह लाॅकडाऊन का चौथा दिन है जहां मरीजों का आकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। 3 जुलाई को 191, 4 जुलाई को 212, 5 जुलाई को 251 व 6 जुलाई को 159 पाॅजिटीव मिले हैं। शहर में कई लोग अभी भी बिना कारण घरों से निकल रहे हैं। दुकानें शत प्रतिशत बंद हैं शहर में कुछ ही किराणा दुकानें चालू हैं। मेडिकल स्टोर व बैंकों में भीड़ देखी जा रही है। कैम्प 1 के सब्जी मंडी में भाजी विक्रेता भीड़ लगाए बैठे थे जहां बाद में पुलिस ने सब बंद करवाया। शहर के कई नेता व नगरसेवक अब कोरोना पाॅजिटीव होने से डर का माहौल बना हुआ है। भाजपा के ज्यादातर नेता व नगरसेवक इसकी चपेट में आ गए हैं। 12 जुलाई शाम 5 बजे तक शहर में पूर्ण लाॅकडाऊन रहेगा। इसका पालन करने की अपील पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही है। निजी अस्पतालों में अभी भी सेवाओं का आभाव है। मनसे अध्यक्ष बंडू देशमुख ने अस्पतालों में वेंटीलेटर कमी पर चिंता जताई है और आयुक्त को जल्द से जल्द इसका प्रबंध करने की मांग की है क्योंकि शहर में ज्यादातर मरीज वेंटीलेटर न मिलने के कारण मर रहे हैं। करीब 1152 मरीज क्वारनटाईन में रखे गए हैं। कल तक करीब 5398 लोगों का टेस्ट हो चुका है। शहर के ज्यादातर पुरुष कोरोना ग्रस्त हुए हैं 58.51 प्रतिशत पुरुष तो 39.51 प्रतिशत महिला कोरोना मरीज मनपा ने बताए हैं।
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में सोमवार को 56 नए कोरोना के संक्रमित मिले हैं। यहां पर मरीजों की कुल संख्या अब 2252 हो गई है। ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। यहां पर 1685 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। ठीक होने वालों का प्रतिशत 74.82 है। एक्टिव मरीज 504 है। मृतकों क संख्या भी यहां ज्यादा है अब तक 63 की मृत्यु हो चुकी है। प्रशासन मृतकों की संख्या कम करने पर ध्यान दे रहे हैं। स्वेब कलेक्शन करके टेस्ट करने की संख्या अंबरनाथ में ज्यादा है। प्रशासन की तरफ से नियुक्त किए गए लोग घर-घर जाकर लोगों का बुखार, आक्सीजन चेक कर रहे हैं। अब तक 4073 लोगों के स्वेब टेस्ट किए गए हैं। 140 रिपोर्ट की प्रतिक्षा है।
बदलापुर। कुलगांव बदलापुर में कोरोना के कुल मरीज अब एक हजार पार हो गए हैं। सोमवार को 38 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने के बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 1011 हो गई है। एक कोरोना मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 17 है। शहर के दो रिक्शा चालक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 488 ठीक होकर घर गए हैं। 506 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। आज बदलापुर में एक 61 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मृत्यु हुई है। 2021 घरों में एवं नपा क्वारनटाईन सेंटर में है।140 स्वेब टेस्ट की प्रतिक्षा है। आज तक 1936 लोगों के स्वेब कलेक्शन लिए गए हैं।
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली मनपा में आज कुल 413 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9499 तक जा पहुची है इनमें 5323 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वहीं 4032 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 4 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 144 हो गयी है । 
वहीं सावलाराम क्रीड़ा संकुल में सुविधायुक्त डेडीकेटेड कोव्हिड हेल्‍थ सेंटर की मंगलवार से शुरुवात की जानी है जिसका निरीक्षण करने के लिए सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी, महापौर विनीता राणे व शहर अभियंता सपना कोली प्रमुख रूप से मौजूद थे बता दे कि यहां पर 30 बेड का आयसीयू व 155 आक्सीजन युक्त बेड बनाया गया है ताकि कोविड जैसी बीमारी से शहर के लोगो को बचाया जा सके और जल्द से जल्द उनका उपचार किया जा सके ।







[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.