"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर व अंबरनाथ में गुंडों ने मचाई दहशत पुलिसकमी पर किया तलवार से वार, उल्हासनगर में नए मरीज 27, एक्टिव 543, अंबरनाथ में नए मरीज 27, एक्टिव 196

 🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 27एक्टिव मरीज 543

कोरोना मुक्त 9191, मृत्यु 332, कुल संख्या 10,066

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 27, एक्टिव मरीज 196
कोरोना मुक्त 6706मृत्यु 260, कुल संख्या 7162

🔺 बदलापुर में नए मरीज 35एक्टिव मरीज 255
कोरोना मुक्त 6812, मृत्यु 96, कुल संख्या 7163

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 207एक्टिव 2248
कोरोना मुक्त 45,774, मृत्यु 993, कुल संख्या 49,015
युसूफ शेख । हीरो बोधा
चारों हमलावर गिरफ्तार
अंबरनाथ। अंबरनाथ और उल्हासनगर में तलवार, चापर, रॉड लेकर सरेआम दहशत फैलाने वाले, गुंडागर्दी करने वाले एवं खाकी वर्दी में कार्यरित पुलिस कर्मी एवं मैदानी खेलों में ठाणे जिला में पुलिस विभाग के नाम को रोशन करने वाले मध्यवर्ती पुलिस में कार्यरित बालू चव्हाण पर तलवार से वार करके गंभीर रूप से घायल करने वाले चार गुंडों को पुलिस ने सतर्कता बताते हुए आधे घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय ने चारों बदमाशों दिलखुश उर्फ अंकित सिंग(19), अंकुश महेंद्र प्रताप सिंग(22) उल्हासनगर-4, युवराज नवनाथ पवार व आबीद अहमद शेख निवासी उल्हासनगर-4 को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इन चारों बदमाशों ने उल्हासनगर में दहशगर्दी करने के बाद जब अंबरनाथ की ओर जा रहे थे तो पुलिस कर्मी बालू चव्हाण ने उन्हें रोका तो चारों ने उनपर तलवार व चॉपर से जानलेवा हमला कर दिया। चारों हमलावरों ने उल्हासनगर-5 के लाल चक्की स्थित शिवसेना कार्यालय में तेजी नामक व्यक्ति के साथ हाथापाई करके बोर्ड व शटर तोड़ा फिर वहां से कैम्प 4 विधायक गणपत भोसले के करीबी गंगाधर भोसले की कार में तोडफ़ोड़ की और तलवार लहराते हुए एक कार चालक की कार लेकर अंबरनाथ की तरफ चल निकले। हिललाईन व विट्ठलवाड़ी पुलिस क्षेत्र में तलवार व चॉपर लेकर दहशत फैलाने के बाद आरोपियों ने पुलिस कर्मी पर अंबरनाथ पुलिस स्टेशन के पास हमला किया। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिमंडल-4 में फैली दहशत से लोगों में खौफ का माहौल चल रहा है। कुछ दिनों पूर्व कैम्प 3 श्रीराम चौक पर फायरिंग के बाद इस दहशतगर्दी घटना से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
उल्हासनगर में आज 38 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 27 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,066 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 332 हो गई है। आज 38 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9191 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.31 बताया गया है। वहीं 543 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 191, होम आयसोलेशन में 187 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में कोरोना काबू में
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 27 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7162 हो गई है। आज शहर पूर्व में 19 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 93.63 प्रतिशत के साथ आज तक 6706 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.73 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 196 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 260 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 26 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,414 पहुंच गई है। आज 147 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 103 नेगेटिव और 27 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 35 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 35 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7163 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.34 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। यहां पर 95.09 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6812 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.55 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 255 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,013 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 27 नेगेटिव और 35 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 207 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 207 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49,015 तक जा पहुची है इनमें 2248 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 45,774 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 5 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 993 हो गयी है 154 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 31, कल्याण पश्चिम में 65, डोंबिवली पूर्व में 49, डोंबिवली पश्चिम में 39, मांडा टिटवाला में 12, पिसवली में 0 तथा मोहना में 11 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.