🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 30, एक्टिव मरीज 489
कोरोना मुक्त 9314, मृत्यु 335, कुल संख्या 10,138
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 164
कोरोना मुक्त 6775, मृत्यु 262, कुल संख्या 7201
🔺 बदलापुर में नए मरीज 31, एक्टिव मरीज 268
कोरोना मुक्त 6882, मृत्यु 97, कुल संख्या 7247
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 130, एक्टिव 1934
कोरोना मुक्त 46,488, मृत्यु 999, कुल संख्या 49,421
युसूफ शेख । हीरो बोधा
राज्य सरकार की मांग
मुंबई। मराठा आरक्षण पर उप-कैबिनेट कमिटी की अध्यक्षता करने वाले महाराष्ट्र के राज्य मंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपीली करना चाहेगी कि आरक्षण केस पर लगा स्टे हटाकर मामले की सुनवाई एक संवैधानिक पीठ के माध्यम से की जाए। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच द्वारा की जानी है। इससे पहले 9 सितंबर को अदालत ने मराठा समुदाय के लोगों को नौकरियों व शिक्षा में आरक्षण पर आंतरिक रोक लगा दी थी। महाराष्ट्र सरकार ने मामले को संवैधानिक पीठ में भेजने के लिए याचिका दी थी जिसे अदालत ने विचार के लिए अपने पास रख लिया है।
मराठा आरक्षण पर लगे स्टे पर सुनवाई मंगलवार (27.10.2020) को तीन जजों की पीठ में होनी है। राज्यमंत्री चह्वान ने कहा हम सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे आरक्षण मामले पर स्टे लगाने वाली तीन जजों की पीठ की बजाए मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजा जाना चाहिए। संवैधानिक बेंच बनाने की हमारी मांग चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पास पेंडिंग है।
ओबीसी नहीं एसईबीसी कोटा मांग रहे मराठा- भाजपा
इसी बीच महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के नेता व सांसद सम्भाजी छत्रपति ने मीडिया से कहा है कि माराठा समुदाय ओबीसी कैटेगरी के तहत आरक्षण नहीं मांग रहा बल्कि मराठा समुदाय को सामाजिक, आर्थिक पिछड़ा वर्ग(SEBC) के तहत आरक्षण दिया जाए। राज्यसभा सांसद सम्भाजी ने कहा कि राज्य सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह सुप्रीम कोर्ट में मराठा समुदाय की ओर से अपना पक्ष रहे और समुदाय आरक्षण दिलाए।
2018 में हुआ था जोरदार आंदोलन
मराठा समुदाय के लोगों ने 2018 में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने की मांग को लेकर पूरे महाराष्ट्र में जोरदार आंदोलन किया था।
उल्हासनगर में आज 53 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 30 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,138 हो गई है। आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 335 हो गई है। आज 53 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9314 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 91.87 बताया गया है। वहीं 489 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 166, होम आयसोलेशन में 173 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6775 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 16 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7201 हो गई है। आज शहर पूर्व में 8 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 94.08 प्रतिशत के साथ आज तक 6775 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.27 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 164 हैं। 3.63 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 262 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 39 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,677 पहुंच गई है। आज 67 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 51 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 31 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 31 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7247 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6882 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 268 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,191 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 22 नेगेटिव और 31 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 130 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49,421 तक जा पहुची है इनमें 1934 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 46,488 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 3 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है 219 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 22, कल्याण पश्चिम में 48, डोंबिवली पूर्व में 34, डोंबिवली पश्चिम में 20, मांडा टिटवाला में 02, पिसवली में 0 तथा मोहना में 04 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal