🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 28, एक्टिव मरीज 468
कोरोना मुक्त 9363, मृत्यु 335, कुल संख्या 10,166
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 33, एक्टिव मरीज 175
कोरोना मुक्त 6797, मृत्यु 262, कुल संख्या 7234
🔺 बदलापुर में नए मरीज 48, एक्टिव मरीज 276
कोरोना मुक्त 6922, मृत्यु 97, कुल संख्या 7295
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 197, एक्टिव 1829
कोरोना मुक्त 46,789, मृत्यु 1000, कुल संख्या 49,618
युसूफ शेख । हीरो बोधा
शिवसेना भी भाजपा की राह पर
स्थानीय नेता नहीं ले पाते कोई निर्णय
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका की तिजोरी पाने के लिए राजनीति किसी भी मोड़ पर आ जाती है और जीती हुई बाजी को हार में बदल देती है। हालांकि हार और जीत का फैसला तो गुरुवार 29 अक्टूबर को तय होगा लेकिन भाजपा नगरसेवकों की नाराजगी भाजपा को ही भारी पड़ रही है। मंगलवार को भाजपा के नगरसेवक और स्थायी समिति के सदस्य डॉ. प्रकाश नाथानी ने सभापति न बनाए जाने से नाराज होकर स्थायी समिति के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है जिससे सभापति पद पाने हेतु भाजपा अब अल्पमत में आ गई है। इससे पूर्व ही भाजपा नगरसेवक विजू पाटील द्वारा शिवसेना की मदद से नामांकन पत्र दाखिल किया है इससे अब उनके सभापति बनने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस राजनीति खेल में माहिर खिलाड़ी प्रकाश माखीजा जिन्होंने अपनी पत्नी को सभापति बनाने के लिए जो मेहनत व सैटिंग की थी वो पूरी तरह बेकार हो गई है। वहीं पूर्व मंत्री रविंद्र चव्हाण का भी मनपा पर वर्चस्व खत्म होते जा रहा है दूसरों को भरोसे पर रखने वाले स्वयं ही बेभरोसे हो गए हैं। उल्हासनगर शहर की राजनीति डोंबिवली में बैठकर चलाने वाले पूर्व मंत्री से शिवसेना ही नहीं बल्कि भाजपाई भी बेहद नाराज हैं क्योंकि शहर के कई नेता उनकी कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं हर छोटा फैसला डोंबिवली से होकर आता था, जिसका असर अब शिवसेना में भी दिखाई दे रहा है अगर फैसला शहर के नेता करेंगे तो शहर का विकास होगा अन्यथा इस खरीद फरोख्त की राजनीति में शहर विकास ठप्प रहेगा। शहर की कमान स्थानीय नेताओं के पास नहीं बल्कि मंत्रियों के पास है। पूर्व चव्हाण के फैसलों से उनके ही खेमे नाराज होने से आज उनका वर्चस्व शहर में खत्म हो गया पहले टीओके और अब भाजपा।
ज्ञात हो कि 29 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे ठाणे जिलाधिकारी के समक्ष स्थायी समिति के सभापति पद का चुनाव होना है। स्थायी समिति में कुल 16 सदस्य हैं जिसमें से भाजपा के पास 9 और शिवसेना, आरपीआय, राकांपा और कांग्रेस मिलाकर 7 सदस्य हैं। मनपा में महापौर शिवसेना और उपमहापौर आरपीआय का ऐसे में स्थायी समिति पर भाजपा का ही कब्जा बहुमत के आधार पर रहा है। जिसको देखते हुए भाजपा में आपसी नाराजगी का फायदा उठाकर शिवसेना ने भाजपा में फूट डालकर सदस्यों को अपनी तरफ कर लिया है और भाजपा के सदस्य विजू पाटील को नामांकन पत्र दाखिल कराया और पहले से ही उनके पास एक और नाराज सदस्य मौजूद था जिससे इस्तीफा दिलाकर उन्होंने भाजपा की हार पक्की कर ली। इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका प्रकाश माखीजा को लगा है क्योंकि उन्होंने चुनाव से पूर्व ही अपने पत्ते फीट कर रखे थे जो शिवसेना और भाजपा के नाराज सदस्यों को रास नहीं आए और बाजी ही पलट दी। खरीद फरोख्त की राजनीति भी हो चुकी थी लेकिन अब पछताए क्या जब चिडिय़ा चुग गई खेत। भाजपा को अभी भी आगामी 29 अक्टूबर को जीत की आस है। गुरुवार को शहर की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है इसका इंतजार सभी को रहेगा।
उल्हासनगर में आज 28 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 28 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,166 हो गई है। आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है जिससे मृतकों की संख्या 335 ही है। आज 49 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9363 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.10 बताया गया है। वहीं 468 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 157, होम आयसोलेशन में 157 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 6797 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 33 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7234 हो गई है। आज शहर पूर्व में 25 और पश्चिम में 8 रोगी मिले हैं। 93.95 प्रतिशत के साथ आज तक 6797 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.41 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 175 हैं। 3.62 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 262 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 33 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 28,829 पहुंच गई है। आज 153 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 120 नेगेटिव और 33 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 48 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 48 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7295 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 97 हो गई है। यहां पर 94.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6922 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.69 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 276 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,244 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 17 नेगेटिव और 48 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में मृतकों की संख्या पहुंची 1000
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 197 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50 हजार के करीब 49,618 तक जा पहुची है इनमें 1829 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 46,789 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है। 301 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 37, कल्याण पश्चिम में 50, डोंबिवली पूर्व में 59, डोंबिवली पश्चिम में 34, मांडा टिटवाला में 08, पिसवली में 2 तथा मोहना में 07 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal