🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 32, एक्टिव मरीज 532
कोरोना मुक्त 8971, मृत्यु 323, कुल संख्या 9826
🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 32, एक्टिव मरीज 256
कोरोना मुक्त 6454, मृत्यु 258, कुल संख्या 6968
🔺 बदलापुर में नए मरीज 44, एक्टिव मरीज 225
कोरोना मुक्त 6592, मृत्यु 93, कुल संख्या 6910
🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 238, एक्टिव 2862
कोरोना मुक्त 43,786, मृत्यु 947, कुल संख्या 47,595
युसूफ शेख । हीरो बोधा
गांव में घटना से सनसनी
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चार बच्चों की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि रावेर तालुक के बोरखेड़ा शिवार गांव में एक खेत में बने मकान में बच्चे खून से लथपथ पाए गए।
अधिकारी ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब बच्चों के माता-पिता अपने बड़े बेटे के साथ किसी संबंधी की मृत्यु के बाद के कर्मकांड में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश गए थे। उन्होंने आगे कहा कि खेत का मालिक सुबह जब खेतों पर गया तो उसने चारों भाई-बहनों को खून से लथपथ पाया और इसकी सूचना तत्काल गांववालों को तथा पुलिस को दी। अधिकारी ने बताया कि रावेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संगीता (13), राहुल (11) अनिल (8) और ननी (6) के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा, ''बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है और उनके गले पर गहरे घाव हैं। अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है।इधर, नासिक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रताप दिवाकर ने बताया कि जलगांव पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
उल्हासनगर में आज 36 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 32 नए
पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9826 हो गई
है। आज फिर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 323
हो गई है। आज 36 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8971 हो गई है।रिकवरी प्रतिशत 91.30 बताया गया है। वहीं 532 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 173, होम आयसोलेशन में 161 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में अब तक 258 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ
नपा क्षेत्र में आज 43 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त
मरीजों की कुल संख्या 6968 हो गई है। आज शहर पूर्व में 21 और पश्चिम में 11
रोगी मिले हैं। 92.62 प्रतिशत के साथ आज तक 6454 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.67 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 256 हैं। आज 3 मरीजों की मौत के बाद 3.70 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 258 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 62 मरीज
अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या
27,457 पहुंच गई है। आज 196 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 164 नेगेटिव
और 32 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 44 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 44 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6910 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.34 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 93 हो गई है। यहां पर 95.39 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6542 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 225 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 10,598 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 42 नेगेटिव और 44 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 238 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 208 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 47,595 तक
जा पहुची है इनमें 2862 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 43,786 मरीज
डिस्चार्ज हो चुके है, आज 8 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने
वालों की संख्या बढ़कर 947 हो गयी है 370 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर
विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा
क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 52, कल्याण पश्चिम में 58, डोंबिवली पूर्व
में 87, डोंबिवली पश्चिम में 30, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 0 तथा
मोहना में 1 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal
Corporation CORONA Press Note
