"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

सर्दियों में देश में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, उल्हासनगर में नए मरीज 29, एक्टिव 533, अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव 258

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 29एक्टिव मरीज 533

कोरोना मुक्त 8998, मृत्यु 324, कुल संख्या 9855

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 26, एक्टिव मरीज 258
कोरोना मुक्त 6478मृत्यु 258, कुल संख्या 6994

🔺 बदलापुर में नए मरीज 46एक्टिव मरीज 231
कोरोना मुक्त 6632, मृत्यु 93, कुल संख्या 6956

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 293एक्टिव 2750
कोरोना मुक्त 44,182, मृत्यु 956, कुल संख्या 47,888
युसूफ शेख । हीरो बोधा
सबसे पहले 30 करोड़ भारतीयों 
को लगाई जाएगी वैक्सीन
दिल्ली  देश में कोरोना महामारी संकट के बीच वैक्सीन से सभी को उम्मीदें हैं। वैक्सीन के अगले साल की शुरुआत में आने की संभावना जताई गई है। इस बीच अब केंद्र सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की योजना बनाने में जुट गई है। केंद्र सरकार के अनुसार, सरकार फिलहाल उन लोगों की लिस्ट बनाने में जुटी हुई है जिन्हें सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

30 करोड़ लोगों को सबसे पहले लगेगा टीका

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार ने लगभग 30 करोड़ लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया था, जिन्हें टीका तैयार होने पर सबसे पहले दिया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स जैसे- हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स, पुलिस, सैनिटेशन कर्मचारी वह लोग होंगे जिन्हें सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 30 करोड़ लोगों के लिए 60 करोड़ टीके लगेंगे।

हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले लगेगा टीका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार टीके को मंजूरी मिल जाए तो उसके बाद टीके लगने शुरू हो जाएंगे। प्रॉयरिटी लिस्‍ट में चार कैटेगरीज हैं- जिनमें करीब 50 से 70 लाख हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स, दो करोड़ से ज्‍यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 साल से ज्‍यादा उम्र वाले करीब 26 करोड़ लोग और ऐसे लोग जो 50 साल से कम उम्र के हैं मगर कई अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं।

पहले चरण में 23% आबादी होगी कवर

कोरोना वायरस टीकाकरण की योजना जो अभी फिलहाल मसौदे के चरण में है, उसका उद्देश्य पहले चरण में भारत की करीब 23% आबादी को कवर करना है। वैक्‍सीन को लेकर बने एक्‍सपर्ट ग्रुप ने प्‍लान का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। केंद्रीय एजेंसियों और राज्‍यों से भी इनपुट्स लिए गए थे। नीति आयोग के सदस्‍य डॉ वीके पॉल की अगुवाई वाले इस ग्रुप ने जो प्‍लान बनाया है, उसके हिसाब से पहले चरण में देश की 23% आबादी को कवर कर लिया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसको लेकर अंतिम योजना अक्टूबर-नवंबर तक तैयार होने की संभावना है। कोरोना टीकाकरण के लिए पहले चरण में चयन किए जाने वाले 30 करोड़ लोगों को अनुमानित 60 करोड़ डोज दी जाएगी। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि भारत को अगले साल जुलाई तक लगभग 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए 50 करोड़ टीके की डोज मिलने की संभावना है। अधिकारियों ने कहा है कि भारत में 1.3 अरब लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा काम होगा जो 2022 तक भी खिंच सकता है। 

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से कमी आ रही है। पहले जहां रोजाना 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब रोजाना तकरीबन 65 हजार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में संक्रमण की दूसरी लहर (वेव) दस्तक दे सकती है। इसका मतलब यह है कि आगामी सर्दी में एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने की आशंका है।

भारत में कोरोना वायरस के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा, ''हम सर्दियों के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते हैं।'' उन्होंने बताया कि पिछले तीन हफ्तों में कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट हुई है। वहीं, कोरोना वैक्सीन पर पॉल ने कहा कि एक बार टीका उपलब्ध होने के बाद, नागरिकों तक इसे पहुंचाने और इसे सुलभ बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

उन्होंने कहा कि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और 3-4 केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पर संक्रमण के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं। पॉल के अनुसार, भारत अब कुछ बेहतर स्थिति में है, लेकिन देश में अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है क्योंकि 90 प्रतिशत लोग अभी भी कोरोनावायरस संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख से कम

भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं। कोविड-19 का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या रविवार को लगातार दूसरे दिन आठ लाख से कम रही। यह संख्या देश में कुल मामलों का 10.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल देश में कोविड-19 के 7,83,311 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 65,97,209 है, जो इलाज करा रहे रोगियों की संख्या से 58,13,898 अधिक है। देश में संक्रमण से उबरने की दर 88.03 प्रतिशत है।

एक दिन में 72 हजार लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 72,614 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 61,871 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ हुए नए लोगों में से 79 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक करीब 14,000 लोग संक्रमण से उबरे हैं। 

उल्हासनगर में आज 27 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 29 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 9855 हो गई है। आज फिर कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 324  हो गई है। आज 27 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 8998 हो गई है।रिकवरी प्रतिशत 91.30 बताया गया है। वहीं 533 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 174, होम आयसोलेशन में 161 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई लिस्ट में दी गई है।
अंबरनाथ में कोरोना ग्रस्त मरीजों 
की कुल संख्या 7 हजार के करीब
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 26 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 6994 हो गई है। आज शहर पूर्व में 16 और पश्चिम में 10 रोगी मिले हैं। 92.62 प्रतिशत के साथ आज तक 6478 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 3.67 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 258 हैं। 3.68 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 258 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 62 मरीज  अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 27,612 पहुंच गई है। आज 177 लोगों ने टेस्ट कराया है। जिसमें 142 नेगेटिव और 26 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 46 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 46 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 6956 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.33 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 93 हो गई है। यहां पर 95.34 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 6632 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 3.32 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 231 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 10,677 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 33 नेगेटिव और 46 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 293 मरीज
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 293 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 47,888 तक जा पहुची है इनमें 2750 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 44,182 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 9 लोगों की मौत हो गयी इस आंकड़े के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 956 हो गयी है 396 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है।मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 36, कल्याण पश्चिम में 88, डोंबिवली पूर्व में 100, डोंबिवली पश्चिम में 39, मांडा टिटवाला में 25, पिसवली में 0 तथा मोहना में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.