"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

अंबरनाथ में धड़ल्ले से चल रही जीन्स कंपनियां, उल्हासनगर में नए मरीज 22, एक्टिव 387, अंबरनाथ में नए मरीज 34, एक्टिव 205

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 22एक्टिव मरीज 387

कोरोना मुक्त 9590, मृत्यु 343, कुल संख्या 10,320

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 34, एक्टिव मरीज 205
कोरोना मुक्त 6939मृत्यु 273, कुल संख्या 7417

🔺 बदलापुर में नए मरीज 25एक्टिव मरीज 183
कोरोना मुक्त 7180, मृत्यु 98, कुल संख्या 7463

🔺कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 160, एक्टिव 1416
कोरोना मुक्त 47,206, मृत्यु 1011, कुल संख्या 50,633
युसूफ शेख । हीरो बोधा
प्रदूषण विभाग से जल्द कार्रवाई करने की मांग
अंबरनाथ। अंबरनाथ तालुके में खुलेआम सरकारी अधिकारियों के आर्शिवाद से जीन्स कंपनी वाले अपना कारोबार चला रहे हैं। इन कंपनियों से एसीड मिश्रीत पानी नालों एवं खेतीयों में छोड़ा जा रहा है। ये कंपनियां इससे पूर्व उल्हासनगर में चलाई जाती थी। कंपनी मालिकों का कहना है कि उनके पास लाईसेंस हैं लेकिन ये लोग खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और शहर में प्रदूषण को बढ़ा रहे हैं। ये कंपनियां मोरीवली एमआयडीसी, बारकू पाड़ा बुवापाड़ा व अन्य परिसर में चलाई जा रही है। इनके बारे में ये भी शिकायतें है कि ये अपने मजदूरों के लिए सेफ्टी नियमों का उल्लंघन करते हैं। अंबरनाथ नपा आरोग्य विभाग भी इन पर कार्रवाई कर सकती है। प्रदूषण विभाग को भी इसकी खबर है लेकिन ये सरकारी अधिकारी आकर और मालिक से मिलीभगत कर अपनी जेब गर्म करके चले जाते हैं। एसीड पानी की प्रक्रिया के लिए कंपनी के बाहर प्लांट बनाया गया है लेकिन वह नाम मात्र है। इन जीन्स कंपनियों के कारण आस पास एसीड की बदबू फैली रहती है जो आम आदमी की सेहत के लिए खतरनाक हैं। विदित हो कि ये सभी जीन्स कंपनियां उल्हासनगर-5 बसंत बहार परिसर में थी। यहां पर 2017 में कोर्ट के आदेश के बाद सभी जीन्स वॉश के कारखाने अंबरनाथ, भिवंडी, डोंबिवली परिसरों में स्थांतारित हो गए। अंबरनाथ सबसे पास में होने के कारण ज्यादातर कारखाने अंबरनाथ में ही आकर बस गए हैं। बुवापाड़ा में भी जीन्स का कारोबार कुछ नेताओं के आर्शिवाद से धड़ल्ले से चल रहा है। इन सबपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। 
उल्हासनगर में आज 28 हुए डिस्चार्ज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 22 नए पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,320 हो गई है। आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 343 ही है। आज 28 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 9590 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.93 बताया गया है। वहीं 387 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 151, होम आयसोलेशन में 136 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। 
अंबरनाथ में अब तक 6939 कोरोना मुक्त
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 34 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 7417 हो गई है। आज शहर पूर्व में 22 और पश्चिम में 12 रोगी मिले हैं। 93.55 प्रतिशत के साथ आज तक 6939 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 2.76 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 205 हैं। 3.68 प्रतिशत के साथ मृतकों की कुल संख्या 273 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 26 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 29,778 पहुंच गई है। आज 111 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 77 नेगेटिव और 34 पाॅजिटीव हैं। 
बदलापुर में आज 25 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 25 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7463 हो गई है। यहां पर मृतकों का 1.31 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 98 ही है। यहां पर 96.53 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 7180 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 183 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 11,632 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 25 नेगेटिव और 25 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 160 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 160 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई जिसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50,633 तक जा पहुची है इनमें 1416 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 48,206 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1011 तक पहुंच गई है। 101 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 34, कल्याण पश्चिम में 41, डोंबिवली पूर्व में 53, डोंबिवली पश्चिम में 25, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.