"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

उल्हासनगर में आरोग्य सेवा की कमी- फडणवीस, आज मिले 251 नए मरीज, एक्टिव मरीज 1291

कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 2810, 
कोरोना मुक्त 1462, अब तक 57 की हुई मौत
एक ही दिन में डिस्चार्ज हुए 116 मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर शहर में रविवार को एक बार फिर कोरोना कोहराम से 24 घंटे में 251 पाॅजिटीव मरीज मिले हैं। जिससे शहर में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या अब 2810 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीज 1291 अपना ईलाज विभिन्न अस्पतालों में करवा रहे हैं। रविवार को तीन मरीजों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 57 हो गई है। राहत की खबर यह है कि 116 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 1462 हो गई है जो करीब 50 प्रतिशत है। रविवार को सबसे ज्यादा मरीज उल्हासनगर-4 के सुभाष टेकड़ी से 12, मराठा सेक्शन से 12 व अन्य से 13 और कैम्प 5 गांधी रोड से 13 मरीज मिले हैं। उल्हासनगर-1 से 5 तक करीब हर क्षेत्र में अब मरीज मिल रहे हैं। सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए मनपा की सूची को जरूरत देखे। शहर में लाॅकडाऊन का आज तीसरा दिन है लेकिन उसके बावजूद शहर में कोरोना ग्रस्त मरीज अब पहले से ज्यादा बढ़ रहे हैं। क्या लाॅकडाऊन फेल हो रहा है या प्रशासन की व्यवस्था।
वहीं भारी बारिश के दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को उल्हासनगर शहर का दौरा किया और शहर में कोविड की स्थिति का जायजा लिया। श्री फडणवीस ने रविवार दोपहर को उल्हासनगर-4 के कोविड अस्पताल का दौरा किया और वहां के डाॅक्टरों व नर्सों से उनकी व्यवस्था की जानकारी ली उसके बाद उन्होंने मनपा मुख्यालय में मनपा आयुक्त डाॅ. दयानिधी राजा से मुलाकात कर शहर में कोरोना के बढ़ रहे मामले पर चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शहर में कोविड रोकथाम के लिए व्यवस्था नहीं है राज्य सरकार को उल्हासनगर की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। शहर में आरोग्य सेवा की भारी कमी है और अस्पतालों में स्टाॅफ की भी काफी कम है। शहर में कोविड चेकअप की रिपोर्ट में देरी के कारण क्वारनटाईन सेंटर में हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने आयुक्त को 24 घंटे में रिपोर्ट की व्यवस्था करने साथ ही वेंटीलेटर व आक्सीजन कमी पर विशेष ध्यान देने को कहा है, जहां आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री फडणवीस के शहर दौरे के दौरान शहर के विधायक कुमार आयलानी मौजूद नहीं थे पता चला है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने खुद को आयसोलेट किया हुआ है। आयलानी के साथ-साथ शहर के कई अन्य भाजपा के मुख्य नगरसेवक भी मौजूद नहीं थे वो सभी घरों में आयसोलेट हैं यह जानकारी मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उल्हासनगर सहित भिवंडी व नवी मुंबई मनपा का भी दौरा किया। उल्हासनगर शहर में रविवार को भारी बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया था। शांतिनगर स्थित वालधुनी नदी पूरे उफान पर देखी गई।



Labels: ,
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.