"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

कल्याण-़डोंबिवली में 591 नए मरीज शनिवार व रविवार को फेरिवालों पर प्रतिबंध, उल्हासनगर में नए मरीज 81 एक्टिव 552, अंबरनाथ में नए मरीज 71 एक्टिव 530

🔺 उल्हासनगर में नए मरीज 81एक्टिव मरीज 552

कोरोना मुक्त 11,636, मृत्यु 372, कुल संख्या 12,560

🔺 अंबरनाथ में नए मरीज 71, एक्टिव मरीज 530
कोरोना मुक्त 8670मृत्यु 316, कुल संख्या 9516

🔺 बदलापुर में नए मरीज 61एक्टिव मरीज 253
कोरोना मुक्त 10558, मृत्यु 131, कुल संख्या 10,942

🔺 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 591, एक्टिव 4514
कोरोना मुक्त 64,184, मृत्यु 1194, कुल संख्या 69,892
हीरो बोधा / करण बोधा
अन्य शहरों में भी लग सकता है प्रतिबंध
कल्याण। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से रोजाना 500 से अधिक मरीज मिलने से मनपा प्रशासन सकते में और मनपा आयुक्त द्वारा कोरोना प्रसार रोकने के लिए निरंते कड़े कदम उठाए जा रहे हैं पर अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं , कोरोना की व्यापकता के मद्देनजर, KDMC प्रशासन ने शहर में भीड़ भीड़ को कम करने के लिए कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए शनिवार और रविवार को फेरीवालों और ठेले वालों पर भोजन व अन्य सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पारित कर दिया है। कल्याण डोम्बिवली में, 591 कोरोना रोगी आज पाए गए हैं और कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है, इस खतरनाक वृद्धि के मद्देनजर, केडीएमसी प्रशासन ने प्रत्येक शनिवार और रविवार को खाद्य-पेय ठेले, फेरीवाले और अन्य सभी प्रकार के ठेले की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, सभी एआरवी के लिए आदेश सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक निर्धारित किया गया है और यह आदेश केवल प्रत्येक शनिवार और रविवार के लिए लागू किया गया है।  इस बीच, कल्याण डोंबिवली में पिछले तीन दिनों में डेढ़ हजार से अधिक रोगी पाए गए हैं  इसके बाद केडीएमसी प्रशासन द्वारा कई प्रतिबंधों व आवश्यक उपायों को  लागू करने के बाबजूद भी प्रभावी परिणाम नहीं मिल रहे हैं  इसलिए, मनपा प्रशासन को कोरोना के रोगियों की संख्या को रोकने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरूरत है  इस बीच, मुंबई और ठाणे उपनगरों में काम करने जा रहे कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और इनको कोरोना के  परीक्षण करने की आवश्यकता है, साथ ही मनपा ट्रेसिंग टेस्टिंग व ट्रीटमेंट के समुचित व्यवस्था को गति देकर कोरोनो प्रसार की गति रोकने का प्रयास कर सकती है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन अब 31 मार्च तक लागू रहेगा। पहले यह 15 मार्च से 21 मार्च तक के लिए लगाया गया था। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के हजारों मामले सामने आ रहे हैं। तेजी से बढ़ोतरी होने की वजह से देश में भी कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सब्जियों समेत अन्य आवश्यक दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी। राउत ने कहा, ''कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वह से नागपुर में पाबंदियां 31 मार्च तक जारी रहेंगी।'' महाराष्ट्र में मुंबई के अलावा, नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नागपुर में आज 3679 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1594 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। नागपुर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,89,466 हो गई है। अभी जिले में एक्टिव केस 27,625 हैं। महामारी की वजह से 4592 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि देश के दूसरे प्रांतों की तुलना में महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की जांच के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित की जानी चाहिए। फडणवीस ने कहा, ''मुझे लगता है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की जानी चाहिए। महाराष्ट्र दूसरे राज्यों से अलग नहीं है तो फिर यहां संक्रमण में इतनी बढ़ोतरी क्यों हो रही है?'' बीजेपी नेता ने दावा किया कि अगर ज्यादा जांच होने से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरे राज्य भी महाराष्ट्र की तुलना में प्रति दस लाख आबादी पर ज्यादा जांच कर रहे हैं।

उल्हासनगर में नए 81 पाॅजिटीव
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 81 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 12,560 हो गई है। मृतकों की संख्या 372 हो गई है। आज 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 11,636 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 92.64 बताया गया है। वहीं 552 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 135, होम आयसोलेशन में 170 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 19 मार्च को कैम्प-3 आयटीआय कोविड केंद्र, उल्हासनगर-5 स्थित स्कूल नं. 28, उल्हासनगर-1 लाइफकेयर अस्पताल, उल्हासनगर-4 स्थित सुरेखा क्रिटीकेयर अस्पताल, सर्वानंद अस्पताल व उल्हासनगर-3 स्थित सत्यसाई अस्पताल में वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है। अब तक कुल 3968 लोगों ने पहला डोज लिया है। दूसरा दोज 1532 लोगों ने लिया है। 45 से 59 वर्षीय कुल 994 लोगों ने तो 60 वर्षीय कुल 3792 लोगों ने अब तक कोविड-91 वैक्सीन लगवाई है। 
अंबरनाथ में आज 71 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नपा क्षेत्र में आज 71 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 9516 हो गई है। आज शहर पूर्व में 50 और पश्चिम में 21 रोगी मिले हैं। 91.10 प्रतिशत के साथ आज तक 8670 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 5.56 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोगी अब 530 हैं। मृतकों की कुल संख्या 316 हो गई है। अंनपा संचालित डेंटल कोविड अस्पताल में 131 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं। शहर में कोविड 19 टेस्ट करने वालों की संख्या 46,534 पहुंच गई है। आज 245 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 174 नेगेटिव और 71 पाॅजिटीव हैं।
बदलापुर में आज 61 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 61 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 10,942 हो गई है। मृतकों का 1.19 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 131 हो गई है। यहां पर 96.49 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 10,558 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 2.31 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 253 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 21,816 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 78 नेगेटिव और 61 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में आज मिले 591 पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोम्बिवली महानगरपालिका में आज कुल 591 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई  है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 69,892 तक जा पहुची है इनमें 4514 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 64,184 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1194 तक पहुंच गई है। 387 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिसचार्ज भी हुए है। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 89, कल्याण पश्चिम में 203, डोंबिवली पूर्व में 194, डोंबिवली पश्चिम में 58, मांडा टिटवाला में 39, पिसवली में 0 तथा मोहना में 8 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.