September 2021

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 78

कोरोना मुक्त 20,857, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,574

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 50

कोरोना मुक्त 20,090, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,691

💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 90

कोरोना मुक्त 22,148, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,609

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 76, एक्टिव 744

कोरोना मुक्त 1,39,300, मृत्यु 2292, कुल 1,42,774

हीरो बोधा / करण बोधा
कालानी राज में कभी नहीं हुआ विकास
पप्पू कालानी कोविड के पेरोल पर, कभी भी जा सकते हैं जेल- कमल बठिजा
कालानी महल के पास खेमानी चौक परिसर वर्षों से खस्ता हाल में
महापौर, विधायक व सत्ता के बावजूद कुछ नहीं कर पाए कालानी
अवैध निर्माण करने वाले टीओके कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे
उल्हासनगर। यह सच है कि 80 के दशक में जब पप्पू कालानी उल्हासनगर शहर के नगराध्यक्ष बने थे तो उन्होंने शहर में सीमेंट की सड़कें बनाकर इतिहास रच दिया था लेकिन यह इतिहास वो अपने अब तक के कार्यकाल में दोबारा कभी नहीं दोहरा पाए। क्योंकि 90 दशक से अब तक उल्हासनगर शहर में ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ जिससे लोग यह कह सके कि कालानी ने काम किया है। जिसकी उम्मीद खासकर सिंधी समुदाय को थी। उल्टा अवैध व धोकादायक इमारतों के मामले में विकास की जगह विनाश ही हुआ जिस कारण सिंधी समुदाय ने पलायन किया। पप्पू कालानी चार बार विधायक रह चुके हैं, ज्योति कालानी महापौर बनी, 7 बार स्थायी समिति सभापति के साथ एक बार विधायक रही इसके अलावा पंचम ओमी कालानी भी महापौर रह चुकी हैं। और वर्तमान में भी शिवसेना के साथ टीम ओमी कालानी सत्ता में है। फिर भी विकास के नाम पर लोगों को केवल गुमराह ही किया गया है।
कालानी महल परिसर खेमानी बना समस्या चौक
कालानी द्वारा अपने निवास्थान परिसर तक का विकास कार्य करने में असमर्थ रहे हैं। कालानी महल के पास ही खेमानी चौक परिसर विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। सबसे ज्यादा सड़क यही पर खराब देखने को मिलेगी। महापौर व विधायक पद भी कालानी के पास होने के बावजूद सिंधी सत्ता होते हुए भी शहर विकास को कोई गति नहीं मिली। खस्ता हालत सड़कें, अवैध निर्माणों की बाढ़, टैक्स में बढ़ोत्तरी, निजी ठेके, कचरा, बिजली व पानी जैसी कई मूलभूत समस्याएं ऐसी है जो जस की तस बनी हुई है। हालांकि यह केवल कालानी की ही देन नहीं है इनमें सर्वपक्षीय नेताओं का भी पूरा सहयोग व समावेश है। लेकिन शहर में सबसे ज्यादा कालानी ने ही राज किया है और उनके राज में केवल अवैध निर्माण तथा उनके ठेकेदारों में ही वृद्धि हुई है।
कालानी का धुआंधार प्रचार
आगामी मनपा चुनाव को लेकर पप्पू कालानी इन दिनों शहर में पूरी तरह प्रचार हेतु एक्टिव हो गए हैं। गणेशोत्सव के दौरान उन्होंने जमकर लोगों से मुलाकात की और जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि वो शहर के लिए कुछ करेंगे। कालानी के सूत्रों ने बताया है कि पप्पू कालानी जो पेरोल पर शहर में अपने निवास्थान पर रह रहे थे अब वो हमेशा के लिए रिहा होकर बाहर आ गए हैं और शहरवासियों के बीच ही रहेंगे। हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। पप्पू कालानी के शहर में रहते टीओके द्वारा उनसे भरपूर प्रचार कराया जा रहा है। हालांकि मनपा चुनाव की कोई घोषणा अब तक नहीं हुई है।
चुनावी चॉकलेट
इन दिनों पप्पू कालानी अपने पुराने व रुठे हुए सहयोगियों से मिल रहे हैं और एक बार फिर कालानी द्वारा शहरवासियों और इच्छुक उम्मीदवारों को चुनावी लाॅलीपाॅप बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। आगामी महानगरपालिका चुनाव में एक बार फिर टीओके राष्ट्रीय पक्ष से चुनाव लड़ने की तैयारी में है जिसमें राकांपा व भाजपा का समावेश है। लेकिन क्या राष्ट्रीय पक्ष दोबारा कालानी पर भरोसा करेंगे जिन्होंने राकांपा को तब छोड़ दिया जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। राकांपा के राष्ट्रीय नेता यह गलती दोबारा नहीं करना चाहेंगे। भाजपा के संपर्क में भी कालानी दिखे रहे हैं पिछले मनपा चुनाव में भाजपा व साई पक्ष के साथ सत्ता तो हासिल कर ली थी जो कुर्सी की लड़ाई में ज्यादा नहीं टिक पाई और मौका देखकर शिवसेना ने उसका फायदा उठाकर सत्ता पलट दी। टीओके ने भाजपा से बदला लेने के चक्कर में शहर विकास को भूल गए। कुर्सी के लिए जंग शुरू
कुर्सी व सत्ता की लालच में आपसी मनमुटाव को दूर कर फिलहाल सभी राजनैतिक पक्ष साथ हो जाते हैं लेकिन बाद में उसी कुर्सी के लिए सुबह में दुश्मनी करते हैं और रात में बंटवारा। कुर्सी व सत्ता पाने के लिए हर राजनैतिक पक्ष अब चुनाव की तैयारी कर रहा है और शहरवासियों में लाॅलीपाॅप बांटा जा रहा है ताकि शहरवासी एक बार फिर उनपर भरोसा करके उन्हें जीताएं लेकिन अब शहरवासी उन्हें सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं जिन्होंने केवल कुर्सी व सत्ता के लिए ही काम किया है ना कि शहर के लिए। जिसमें भाजपा के विधायक कुमार आयलानी का भी समावेश है। टीओके के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा अवैध निर्माण और गुंडागर्दी में शामिल है। पुलिस थानों में उनपर कई गुन्हा भी दाखिल हैं ऐसे में शहरवासी उन्हें वोट देने की गलती नहीं करेंगे।
नहीं मिली है हमेशा की राहत- कमल बठिजा
3 दिसंबर 2013 को इंदर बठिजा की हत्या के मामले में कल्याण सत्र न्यायालय ने पप्पू कालानी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। तबसे पप्पू कालानी जेल में ही कैद थे लेकिन अपनी पत्नी ज्योति कालानी के निधन के बाद से वो पेरोल पर शहर में ही रह रहे थे और पेरोल की अवधि लगातार बढ़ने के बाद वो सभी से यह कहते सुने गए कि उन्हें अब हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया है। इस पर घनश्याम व इंदर बठिजा के भाई व याचिकाकर्ता कमल बठिजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह है कि कोरोना काल में जेल में बीमारियों से बचने के लिए करीब 11 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है जिसमें पप्पू कालानी का भी समावेश है। उन्हें सरकार द्वारा जेल में कभी भी वापस बुलाया जा सकता है वो कोविड की राज्य में स्थिति पर निर्भर करता है। पप्पू कालानी को किसी भी तरह का कोई विशेष रिहा होने का आदेश नहीं मिला है ऐसा कमल बठिजा का कहना है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा की ही तरह शहर को गुमराह कर रहे हैं। वहीं पप्पू कालानी के प्रवक्ता का कहना है कि उनका मामला न्यायालय के अधीन है और समय रहते हम सबके सामने सच रखेंगे।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,574 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,857 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.68 बताया गया है। वहीं 78 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,00,482 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,22,001 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 7 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,691 हो गई है। 97.09 प्रतिशत के साथ आज तक 20,090 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 50 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,19,396 पहुंच गई है। आज 277 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 270 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,936 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,609 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,148 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 90 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 75,102 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 130 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 76 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,774 तक जा पहुंची है इनमें 744 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,300 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2292 तक पहुंच गई है। 61 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 80

कोरोना मुक्त 20,846, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,565

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 49

कोरोना मुक्त 20,084, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,684

💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 111

कोरोना मुक्त 22,117, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,599

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 96, एक्टिव 731

कोरोना मुक्त 1,39,239, मृत्यु 2290, कुल 1,42,698

हीरो बोधा / करण बोधा
डॉक्टर और नर्स सस्पेंड
ठाणे ठाणे शहर के कलवा के एक निवासी को गलती से एक कोविड-19 वैक्सीन के बजाय एक एंटी-रेबीज वैक्सीन (एआरवी) दे दिया दिया गया। यह चूक मध्य कलवा पूर्व में एक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई है। ठाणे मनपा (टीएमसी) ने इस गड़बड़ी को स्वीकार किया है और केंद्र में तैनात डॉक्टर और नर्स को निलंबित कर दिया है। मनपा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को जिसे रेबीज रोधी टीका लगाया गया था, वह स्थिर है। टीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त संदीप मालवी ने कहा, “संबंधित रोगी, राजकुमार यादव, कलवा पूर्व में एटकोनेश्वर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में पूछताछ करने गए थे। केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राखी तावड़े ने उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन के लिए केस पेपर दिए और उन्हें कतार में इंतजार करने को कहा।'' प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अटकोनेश्वर और आसपास की मलिन बस्तियों की अन्य सभी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का इलाज करता है। यह कोविड के अलावा अन्य टीकों का भी प्रबंध करता है। मालवी ने कहा, “यादव गलती से गए और एआरवी के लिए लगी एक कतार में बैठ गए। जब टीका लेने की बारी आई, तो संबंधित नर्स कीर्ति रयात ने उनके केस के कागजात की जांच नहीं की और न ही टीके की खुराक के बारे में बताया। उसने मान लिया कि वह एआरवी शॉट के लिए वहां हैे और उसे वही टीका लगा दिया। नर्स और चिकित्सा अधिकारी को रोगी को टीका लगाए जाने के बारे में सूचित करना चाहिए था और कोई भी टीका देने से पहले केस के कागजात की जा्च करनी चाहिए थी।” मालवी ने बताया कि उसके किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमने उन दोनों को निलंबित कर दिया है। यादव की हालत स्थिर है और हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। टीएमसी में इस मामले से वाकिफ एक शख्स ने कहा, 'टीका लेने के बाद यादव ने जाकर नर्स से वैक्सीन के बारे में पूछताछ की. नर्स ने उसे बताया कि यह एक एंटी-रेबीज वैक्सीन है, जिसके बाद वह घबरा गया और कहा कि उसे कोविशील्ड वैक्सीन मिलनी चाहिए। उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की जिसके बाद जांच की गई। ठाणे के मेयर नरेश म्हस्के ने कहा कि केंद्र एक झुग्गी बस्ती में है जहां अधिकांश लाभार्थी अशिक्षित हैं और उनका मार्गदर्शन करना चिकित्सा कर्मचारियों का कर्तव्य था। म्हास्के ने कहा, 'मुझे घटना के बारे में पता चला और तुरंत जांच करने और जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। हम मानते हैं कि वह व्यक्ति गलत कतार में बैठा था। स्टाफ को हर व्यक्ति को उस टीके के बारे में सूचित करना चाहिए था।'
उल्हासनगर में 7 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,565 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 8 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,846 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.67 बताया गया है। वहीं 80 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 21, होम आयसोलेशन में 48 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 97,925 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,21,176 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 7 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,684 हो गई है। 97.09 प्रतिशत के साथ आज तक 20,084 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.23 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 49 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,19,130 पहुंच गई है। आज 257 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 250 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,936 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,599 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.86 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,117 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.49 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 111 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,956 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 135 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 96 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 96 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,698 तक जा पहुंची है इनमें 731 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,239 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2290 तक पहुंच गई है। 52 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 8, कल्याण पश्चिम में 31, डोंबिवली पूर्व में 29, डोंबिवली पश्चिम में 16, मांडा टिटवाला में 10, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 81

कोरोना मुक्त 20,838, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,558

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 52

कोरोना मुक्त 20,074, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,677

💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 109

कोरोना मुक्त 22,101, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,581

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 70, एक्टिव 688

कोरोना मुक्त 1,39,187, मृत्यु 2289, कुल 1,42,602

हीरो बोधा / करण बोधा
मराठवाड़ा इलाके में गई 10 लोगों की जान
5 जिलों में रेड अलर्ट, 12 जिलों में यलो अलर्ट
मुंबई महाराष्ट्र में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में जगह-जगह तबाही मची है, कई लोगों की जान भी चली गई. सूबे के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में भारी बारिश और बाढ़ में दस लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों के घर बह गए हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि मराठवाड़ा क्षेत्र में 10 लोगों की मौत की खबर है. इसके अलावा, 200 से अधिक मवेशी बह गए और इस क्षेत्र में बारिश के प्रकोप में कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. इन में औरंगाबाद, लातूर, उस्मानाबाद, परभणी, नांदेड़, बीड, जालना और हिंगोली जिले शामिल हैं. 
बीड में तीन, उस्मानाबाद और परभणी में दो-दो लोगों की गई जान
आधिकारिक बयान में कहा गया कि पिछले 48 घंटों में, क्षेत्र के छह जिलों से 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बीड में तीन, उस्मानाबाद और परभणी में दो-दो और जालना, नांदेड़ और लातूर में एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. चक्रवाती तूफान गुलाब के चलते खासकर मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात हो रही है. चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से कम दाब का क्षेत्र तैयार हो गया है. इसका प्रभाव अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में दिखाई पड़ेगा.
5 जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) 12 जिलों में यलो अलर्ट (Yellow Alert)
महाराष्ट्र के 5 जिलों- पालघर, नासिक, जलगांव औरंगाबाद और जालना – के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 12 जिलों- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग- में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इनके अलावा बाकी जिलों जैसे- मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरि, पुणे, सातारा, अहमदनगर, बीड, उस्मानाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धुले, नंदुरबार- में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.
पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद खोले गए बांध के 18 गेट
वहीं महाराष्ट्र में मंजारा बांध से सटे इलाकों में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के बाद अधिकारियों ने पानी की निकासी के लिए बांध के सभी 18 गेट खोल दिए जिससे बीड जिले के कुछ गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, वहीं आस पास के कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. 
चक्रवाती तूफान गुलाब ने अब महाराष्ट्र में कहर बरपाया है. खासकर  मराठवाडा और उत्तर महाराष्ट्र में मूसलाधार बरसात ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है. मराठवाडा में कल (27 सितंबर, सोमवार) से ही तूफ़ानी बारिश शुरू है. यहां के लगभग सभी जिलोंं में बाढ़ के हालात हैं. चक्रवाती तूफान गुलाब की वजह से कम दाब का क्षेत्र तैयार हो गया है. इसका प्रभाव अगले 48 घंटे तक राज्य के कई इलाकों में दिखाई पड़ेगा. इधर मुंबई, मुंबई उपनगरीय इलाके और ठाणे में भी ज़ोरदार बरसात हो रही है. ऐसा लग रहा है जैसे  दिन में ही रात हो रही है. खास तौर से अगले 24 घंटे तो बहुत ही ज्यादा अहम हैं. मराठवाडा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र में मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात का अनुमान है. 
मुंबई-ठाणे सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों में अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम
मुंबई, ठाणे, विदर्भ क्षेत्र में बरसात अगले 24 घंटे जोरदार होगी लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे कम हो जाएगी. लेकिन कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में बारिश का कहर कायम रहेगा. अगले 3 से 4 घंटे मूसलाधार बरसात का अनुमान है. धुले, पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़, नासिक, अहमदनगर, पुणे और सातारा में जम कर बरसात होने का अनुमान है.
‘गुलाब’ का कहर शुरू है, ‘शाहीन’ का कहर आना बाकी
अकोला जिले में चक्रवाती तूफान गुलाब का प्रभाव जबर्दस्त हुआ है. चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार को आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के तट से टकराया था. इसके बाद इसकी तीव्रता कम होती गई. लेकिन तब तक गुलाब ने इन तटीय भागों में खासी तबाही मचाई. सोमवार को इस चक्रवात का रुपांतरण कम दाब के क्षेत्र के रूप में हो गया. यह क्षेत्र फिलहाल छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी भाग में है. 30 सितंबर को यह कम दाब का क्षेत्र सरक कर अरब सागर में पहुंच जाएगा. इसके बाद फिर इसकी तीव्रता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इससे एक नया चक्रवाती तूफान तैयार हो सकता है. उस नए चक्रवाती तूफान का नाम ‘शाहीन’ रखा गया है.
उल्हासनगर में 7 नए मरीज1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 7 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,558 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,838 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 20, होम आयसोलेशन में 46 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 3 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 94,199 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,19,624 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 नए मरीज1 की मौत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,677 हो गई है। 97.08 प्रतिशत के साथ आज तक 20,074 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.25 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 52 हैं। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,18,889 पहुंच गई है। आज 174 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 173 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,936 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,581 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.87 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,101 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.48 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 109 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,806 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 100 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 70 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 70 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,602 तक जा पहुंची है इनमें 688 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,187 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2289 तक पहुंच गई है। 37 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 18, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 17, डोंबिवली पश्चिम में 5, मांडा टिटवाला में 3, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 81

कोरोना मुक्त 20,832, मृत्यु 638, कुल संख्या 21,551

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 54

कोरोना मुक्त 20,072, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,676

💥 बदलापुर में नए मरीज 4, एक्टिव मरीज 106

कोरोना मुक्त 22,088, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,565

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 49, एक्टिव 656

कोरोना मुक्त 1,39,150, मृत्यु 2288, कुल 1,42,532

हीरो बोधा / करण बोधा
4 दिनों में 14 टन से ज्यादा प्रतिबंधित मांस बरामद
ठाणे ठाणे शहर में प्रतिबंधित पशु मांस की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और 8000 किलोग्राम बीफ जब्त किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कलवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को नासिक-मुंबई राजमार्ग पर खरेगांव टोल नाका पर एक टैंपो को रोका। उन्होंने बताया कि पुलिस को वाहन में बीफ मिला और पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि मांस को पड़ोसी नासिक जिले के मालेगांव से मुंबई से सटे कुर्ला ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि मांस की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि टैंपो भी जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि रईस अहमद सलाम कुरैशी और अब्दुल अहमद नसीम खान नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। राज्य में गोहत्या और बीफ परिवहन पर प्रतिबंध है। पुलिस ने पिछले तीन-चार दिनों में शहर से 14 टन बीफ जब्त किया है और इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को ठाणे के पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह से मुलाकात की और ठाणे और मुंबई में बीफ तस्करी के बढ़ते मामलों को उनके संज्ञान में लाया।
उल्हासनगर में 3 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 3 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,551 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 638 हो गई है। आज 9 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,832 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 81 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 19, होम आयसोलेशन में 49 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 0, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 90,360 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,17,980 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 2 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल दो ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,676 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 20,072 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 54 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,18,718 पहुंच गई है। आज 303 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 301 नेगेटिव और 2 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,936 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 4 नए पाॅजिटीव1 की मौत
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 4 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,565 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.88 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,088 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.46 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 106 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,688 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 165 नेगेटिव और 4 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 49 नए पाॅजिटीव
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,532 तक जा पहुंची है इनमें 656 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,150 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 2288 तक पहुंच गई है। 58 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 6, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 9, डोंबिवली पश्चिम में 4, मांडा टिटवाला में 8, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 87

कोरोना मुक्त 20,823, मृत्यु 638, कुल संख्या 21,548

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 55

कोरोना मुक्त 20,069, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,674

💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 103

कोरोना मुक्त 22,088, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,561

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 83, एक्टिव 665

कोरोना मुक्त 1,39,092, मृत्यु 2288, कुल 1,42,483

हीरो बोधा / करण बोधा
10 दिन में 39 लोग पाए गए संक्रमित; 6 बच्चे भी शामिल
मुंबई मुंबई की भायखला जेल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां पिछले 10 दिनों के अंदर छह बच्चों समेत कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोविड संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 120 स्टाफ और कैदियों की कोरोना जांच की गई थी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण इस बीच, बीएमसी के ई-वॉर्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जेल को निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,548 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 638 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,823 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.64 बताया गया है। वहीं 87 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 22, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 90,360 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,17,980 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,674 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 20,069 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 55 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,18,375 पहुंच गई है। आज 187 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 182 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,137 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,050 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,561 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,088 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 103 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,498 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 83 नए पाॅजिटीव1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,483 तक जा पहुंची है इनमें 665 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,092 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2288 तक पहुंच गई है। 55 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 16, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.