💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 115
कोरोना मुक्त 20,668, मृत्यु 627, कुल संख्या 21,410
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 95
कोरोना मुक्त 19,925, मृत्यु 547, कुल संख्या 20,567
💥 बदलापुर में नए मरीज 20, एक्टिव मरीज 148
कोरोना मुक्त 21,806, मृत्यु 368, कुल संख्या 22,322
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 57, एक्टिव 634
कोरोना मुक्त 1,38,041, मृत्यु 2269, कुल 1,41,382
हीरो बोधा / करण बोधा
स्वचालित दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू
बदलापुर। बारवी डैम 99% भर गया है. कभी भी ये डैम ओवरफ्लो हो जाएगा. अभी डैम में कुछ स्वचालित दरवाजों में से पानी का विसर्ग शुरू हो गया है. विदित हो कि बारवी डैम गत वर्ष 31 अगस्त को ओवरफ्लो हो गया था. इस वर्ष 8 दिन लेट डैम ओवरफ्लो होगा. ऐसी जानकारी एमआईडीसी के अधिकारी एवं डैम पर नजर रखे हुए श्री माने ने दी है. डैम में अभी शत-प्रतिशत पानी जमा है. बारवी के शत-प्रतिशत भर जाने से ठाणे जिला के वर्ष भर की पानी की चिंता मिट गई है. ये और बात है कि जलापूर्ति करनेवाली मजीप्रा का नियोजन ठीक ढंग से हो. डैम में पानी तो फुल है, लेकिन शहरवासियों को पानी नहीं मिलता है, ये मजीप्रा के लिए शरम की बात है.
जिले के कई शहरों को होती है जलापूर्ति
आप को मालूम होना चाहिए कि बारवी डैम से ठाणे, मीरा भायंदर, भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, नवी मुंबई के साथ अंबरनाथ और बदलापुर नगरपालिका के अलावा एमआईडीसी और स्टेम प्राधिकरण को जलापूर्ति की जाती है. इस डैम क्षेत्र में जुलाई महीने के आखिर में हुई जोरदार बारिश के कारण 50 प्रतिशत से पानी 85 प्रतिशत तक भर गया था. अगस्त महीने में बारिश एकदम कम होने के कारण डैम भर नहीं सका था. गत सप्ताह से अच्छी बारिश होने के कारण आज डैम पूरी तरह भर गया है. मंगलवार शाम तक डैम में 99% पानी हो जाने से डैम के स्वचालित दरवाजों से पानी का विसर्ग शुरू हो गया है. डैम का गेट नं. 7, 8 और 9 ये तीन दरवाजे खुल गए हैं.
उल्हासनगर में 9 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,410 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 627 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,668 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.53 बताया गया है। वहीं 115 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 14, होम आयसोलेशन में 61 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 3, उल्हासनगर-2 में 2, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 56,550 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,02,573 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 6 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,567 हो गई है। 96.87 प्रतिशत के साथ आज तक 19,925 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.46 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 95 हैं। मृतकों की कुल संख्या 547 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,15,257 पहुंच गई है। आज 201 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 195 नेगेटिव और 6 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 36,430 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 15,947 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 20 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 20 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,322 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 368 हो गई है। यहां पर 97.68 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 21,806 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.66 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 148 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 71,850 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 121 नेगेटिव और 20 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 57 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,41,382 तक जा पहुंची है इनमें 634 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,041 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2269 तक पहुंच गई है। 66 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 4, कल्याण पश्चिम में 25, डोंबिवली पूर्व में 13, डोंबिवली पश्चिम में 14, मांडा टिटवाला में 1, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇