💥 उल्हासनगर में नए मरीज 8, एक्टिव मरीज 96
कोरोना मुक्त 20,783, मृत्यु 634, कुल संख्या 21,513
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 1, एक्टिव मरीज 59
कोरोना मुक्त 20,034, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,643
💥 बदलापुर में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 86
कोरोना मुक्त 22,027, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,483
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 65, एक्टिव 615
कोरोना मुक्त 1,38,810, मृत्यु 2282, कुल 1,42,145
हीरो बोधा / करण बोधा
डोंबिवली की घटना
डोंबिवली। डोंबिवली पश्चिम के श्रीधर म्हात्रेवाड़ी क्षेत्र में स्थित त्रिभुवन ज्योत में चार मंजिला इमारत की आखिरी मंजिल पर बना कैंटिलीवर निचली बालकनी पर गिर गया है, घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, इमारत 28-29 साल पुरानी है और पांच साल पहले ही इमारत की मरम्मत की गयी थी। हालांकि इस घटना के कारण मनपा की ओर से पैनल पर स्ट्रक्चरल ऑडिटर द्वारा धारा 265ए के तहत इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जिस इलाके में यह छत गिरा है उसके निचले हिस्से के निवासियों को सुरक्षित रूप से जगह खाली करने का निर्देश मनपा की ओर से दिया गया है। वार्ड अधिकारी सुहास गुप्ते ने कहा कि 24 घंटे के भीतर संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद, उन्हें ऑडिटर की रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक निर्णय लेने और भवन की मरम्मत या नवीनीकरण करने का निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है।
उल्हासनगर में 8 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 8 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,513 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 634 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,783 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.61 बताया गया है। वहीं 96 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 25, होम आयसोलेशन में 55 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 3 और उल्हासनगर-5 में 2 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 76,459 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,12,332 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 1 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 1 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,643 हो गई है। 96.86 प्रतिशत के साथ आज तक 20,034 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.47 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 59 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,17,294 पहुंच गई है। आज 208 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 207 नेगेटिव और 1 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 44,649 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 19,714 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 7 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 7 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,483 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.97 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,027 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.38 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 86 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 73,529 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 120 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 65 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,145 तक जा पहुंची है इनमें 615 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,810 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2282 तक पहुंच गई है। 58 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 22, डोंबिवली पूर्व में 13, डोंबिवली पश्चिम में 13, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇