💥 उल्हासनगर में नए मरीज 6, एक्टिव मरीज 82
कोरोना मुक्त 20,804, मृत्यु 636, कुल संख्या 21,522
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 3, एक्टिव मरीज 68
कोरोना मुक्त 20,039, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,657
💥 बदलापुर में नए मरीज 18, एक्टिव मरीज 89
कोरोना मुक्त 22,051, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,510
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 66, एक्टिव 638
कोरोना मुक्त 1,38,922, मृत्यु 2285, कुल 1,42,283
हीरो बोधा / करण बोधा
8 महीने तक प्रेमी और दोस्तों ने किया गैंगरेप
33 पर केस दर्ज
डोंबिवली। डोंबिवली में दरिंदगी की एक ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 15 साल की लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। डोंबिवली में पिछले आठ महीनों में विभिन्न स्थानों पर 15 वर्षीय लड़की के साथ कई बार गैंगरेप किया गया। इस मामले पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इस बात की जानकारी सीनियर अधिकारी ने दी। सीनियर अधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर कल्याण के डोंबिवली में मानपाड़ा पुलिस ने बुधवार रात 33 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन) (बार-बार बलात्कार), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 376 (3) (सोलह वर्ष से कम उम्र की लड़की से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधान के के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) दत्तात्रेय कराले ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि यह अपराध इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच किए गए। उन्होंने कहा कि यह सब तब शुरू हुआ, जब जनवरी में लड़की के प्रेमी ने उसके साथ बलात्कार किया और घटना का वीडियो बनाया। उसने उस वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में उसके दोस्तों और परिचितों ने उसके साथ कम से कम चार से पांच मौकों पर जिले में डोंबिवली, बदलापुर, मुरबाड और रबाले सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एसीपी सोनाली ढोले के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। कराले ने कहा कि पीड़िता ने 33 लोगों को नामजद किया है। उनमें से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। लड़की की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उल्हासनगर में 6 नए मरीज, 1 की मौत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 6 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,522 हो गई है। आज 1 मरीज की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 636 हो गई है। आज 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,804 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.66 बताया गया है। वहीं 82 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 49 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 1, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 2, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 83,650 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,15,140 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 3 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 3 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,659 हो गई है। 97.00 प्रतिशत के साथ आज तक 20,039 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.32 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 68 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,17,815 पहुंच गई है। आज 179 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 176 नेगेटिव और 3 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 44,649 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 19,714 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 18 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 18 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,510 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,051 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 89 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 73,869 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 150 नेगेटिव और 18 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 66 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 66 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,283 तक जा पहुंची है इनमें 638 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,38,922 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2285 तक पहुंच गई है। 63 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 7, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 14, डोंबिवली पश्चिम में 9, मांडा टिटवाला में 4, पिसवली में 0 तथा मोहना में 4 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇