💥 उल्हासनगर में नए मरीज 2, एक्टिव मरीज 87
कोरोना मुक्त 20,823, मृत्यु 638, कुल संख्या 21,548
💥 अंबरनाथ में नए मरीज 5, एक्टिव मरीज 55
कोरोना मुक्त 20,069, मृत्यु 550, कुल संख्या 20,674
💥 बदलापुर में नए मरीज 16, एक्टिव मरीज 103
कोरोना मुक्त 22,088, मृत्यु 370, कुल संख्या 22,561
💥 कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 83, एक्टिव 665
कोरोना मुक्त 1,39,092, मृत्यु 2288, कुल 1,42,483
हीरो बोधा / करण बोधा
10 दिन में 39 लोग पाए गए संक्रमित; 6 बच्चे भी शामिल
मुंबई। मुंबई की भायखला जेल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है। यहां पिछले 10 दिनों के अंदर छह बच्चों समेत कुल 39 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोविड संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, कुल 120 स्टाफ और कैदियों की कोरोना जांच की गई थी। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 120 कैदियों की जांच की गई थी। उन्होंने कहा कि संक्रमण इस बीच, बीएमसी के ई-वॉर्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जेल को निरूद्ध क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।से पीड़ित 39 में से 36 को पास के पाटनवाला स्कूल में पृथकवास में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने बताया कि एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्हासनगर में 2 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 2 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,548 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 638 हो गई है। आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,823 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.64 बताया गया है। वहीं 87 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 22, होम आयसोलेशन में 53 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 0, उल्हासनगर-2 में 1, उल्हासनगर-3 में 1, उल्हासनगर-4 में 0 और उल्हासनगर-5 में 0 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 90,360 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,17,980 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 5 ही मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 5 ही कोरोना रोगी मिला हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,674 हो गई है। 97.07 प्रतिशत के साथ आज तक 20,069 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.26 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 55 हैं। मृतकों की कुल संख्या 550 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,18,375 पहुंच गई है। आज 187 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 182 नेगेटिव और 5 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,137 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,050 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 16 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 16 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,561 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 370 हो गई है। यहां पर 97.90 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,088 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.45 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 103 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 74,498 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 240 नेगेटिव और 16 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 83 नए पाॅजिटीव, 1 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,483 तक जा पहुंची है इनमें 665 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,092 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2288 तक पहुंच गई है। 55 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 13, कल्याण पश्चिम में 36, डोंबिवली पूर्व में 16, डोंबिवली पश्चिम में 10, मांडा टिटवाला में 6, पिसवली में 0 तथा मोहना में 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇