"उल्हास विकास" ठाणे जिले का पहला हिन्दी न्यूज एंड्रॉयड मोबाइल ऐप बना
Click on the Image to Download the App from Google Play Store

andriod app

चुनावी लाॅलीपाॅप बांट रहे कालानी, उल्हासनगर में नए मरीज 9 एक्टिव 78, अंबरनाथ में नए मरीज 7 एक्टिव 50, कल्याण-डोंबिवली में नए मरीज 76

💥 उल्हासनगर में नए मरीज 9, एक्टिव मरीज 78

कोरोना मुक्त 20,857, मृत्यु 639, कुल संख्या 21,574

💥 अंबरनाथ में नए मरीज 7, एक्टिव मरीज 50

कोरोना मुक्त 20,090, मृत्यु 551, कुल संख्या 20,691

💥 बदलापुर में नए मरीज 10, एक्टिव मरीज 90

कोरोना मुक्त 22,148, मृत्यु 371, कुल संख्या 22,609

💥 कल्याण-डोंबिवली में  नए मरीज 76, एक्टिव 744

कोरोना मुक्त 1,39,300, मृत्यु 2292, कुल 1,42,774

हीरो बोधा / करण बोधा
कालानी राज में कभी नहीं हुआ विकास
पप्पू कालानी कोविड के पेरोल पर, कभी भी जा सकते हैं जेल- कमल बठिजा
कालानी महल के पास खेमानी चौक परिसर वर्षों से खस्ता हाल में
महापौर, विधायक व सत्ता के बावजूद कुछ नहीं कर पाए कालानी
अवैध निर्माण करने वाले टीओके कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेंगे
उल्हासनगर। यह सच है कि 80 के दशक में जब पप्पू कालानी उल्हासनगर शहर के नगराध्यक्ष बने थे तो उन्होंने शहर में सीमेंट की सड़कें बनाकर इतिहास रच दिया था लेकिन यह इतिहास वो अपने अब तक के कार्यकाल में दोबारा कभी नहीं दोहरा पाए। क्योंकि 90 दशक से अब तक उल्हासनगर शहर में ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ जिससे लोग यह कह सके कि कालानी ने काम किया है। जिसकी उम्मीद खासकर सिंधी समुदाय को थी। उल्टा अवैध व धोकादायक इमारतों के मामले में विकास की जगह विनाश ही हुआ जिस कारण सिंधी समुदाय ने पलायन किया। पप्पू कालानी चार बार विधायक रह चुके हैं, ज्योति कालानी महापौर बनी, 7 बार स्थायी समिति सभापति के साथ एक बार विधायक रही इसके अलावा पंचम ओमी कालानी भी महापौर रह चुकी हैं। और वर्तमान में भी शिवसेना के साथ टीम ओमी कालानी सत्ता में है। फिर भी विकास के नाम पर लोगों को केवल गुमराह ही किया गया है।
कालानी महल परिसर खेमानी बना समस्या चौक
कालानी द्वारा अपने निवास्थान परिसर तक का विकास कार्य करने में असमर्थ रहे हैं। कालानी महल के पास ही खेमानी चौक परिसर विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। सबसे ज्यादा सड़क यही पर खराब देखने को मिलेगी। महापौर व विधायक पद भी कालानी के पास होने के बावजूद सिंधी सत्ता होते हुए भी शहर विकास को कोई गति नहीं मिली। खस्ता हालत सड़कें, अवैध निर्माणों की बाढ़, टैक्स में बढ़ोत्तरी, निजी ठेके, कचरा, बिजली व पानी जैसी कई मूलभूत समस्याएं ऐसी है जो जस की तस बनी हुई है। हालांकि यह केवल कालानी की ही देन नहीं है इनमें सर्वपक्षीय नेताओं का भी पूरा सहयोग व समावेश है। लेकिन शहर में सबसे ज्यादा कालानी ने ही राज किया है और उनके राज में केवल अवैध निर्माण तथा उनके ठेकेदारों में ही वृद्धि हुई है।
कालानी का धुआंधार प्रचार
आगामी मनपा चुनाव को लेकर पप्पू कालानी इन दिनों शहर में पूरी तरह प्रचार हेतु एक्टिव हो गए हैं। गणेशोत्सव के दौरान उन्होंने जमकर लोगों से मुलाकात की और जनता को यह भरोसा भी दिलाया कि वो शहर के लिए कुछ करेंगे। कालानी के सूत्रों ने बताया है कि पप्पू कालानी जो पेरोल पर शहर में अपने निवास्थान पर रह रहे थे अब वो हमेशा के लिए रिहा होकर बाहर आ गए हैं और शहरवासियों के बीच ही रहेंगे। हालांकि इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है। पप्पू कालानी के शहर में रहते टीओके द्वारा उनसे भरपूर प्रचार कराया जा रहा है। हालांकि मनपा चुनाव की कोई घोषणा अब तक नहीं हुई है।
चुनावी चॉकलेट
इन दिनों पप्पू कालानी अपने पुराने व रुठे हुए सहयोगियों से मिल रहे हैं और एक बार फिर कालानी द्वारा शहरवासियों और इच्छुक उम्मीदवारों को चुनावी लाॅलीपाॅप बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। आगामी महानगरपालिका चुनाव में एक बार फिर टीओके राष्ट्रीय पक्ष से चुनाव लड़ने की तैयारी में है जिसमें राकांपा व भाजपा का समावेश है। लेकिन क्या राष्ट्रीय पक्ष दोबारा कालानी पर भरोसा करेंगे जिन्होंने राकांपा को तब छोड़ दिया जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। राकांपा के राष्ट्रीय नेता यह गलती दोबारा नहीं करना चाहेंगे। भाजपा के संपर्क में भी कालानी दिखे रहे हैं पिछले मनपा चुनाव में भाजपा व साई पक्ष के साथ सत्ता तो हासिल कर ली थी जो कुर्सी की लड़ाई में ज्यादा नहीं टिक पाई और मौका देखकर शिवसेना ने उसका फायदा उठाकर सत्ता पलट दी। टीओके ने भाजपा से बदला लेने के चक्कर में शहर विकास को भूल गए। कुर्सी के लिए जंग शुरू
कुर्सी व सत्ता की लालच में आपसी मनमुटाव को दूर कर फिलहाल सभी राजनैतिक पक्ष साथ हो जाते हैं लेकिन बाद में उसी कुर्सी के लिए सुबह में दुश्मनी करते हैं और रात में बंटवारा। कुर्सी व सत्ता पाने के लिए हर राजनैतिक पक्ष अब चुनाव की तैयारी कर रहा है और शहरवासियों में लाॅलीपाॅप बांटा जा रहा है ताकि शहरवासी एक बार फिर उनपर भरोसा करके उन्हें जीताएं लेकिन अब शहरवासी उन्हें सबक सिखाने की तैयारी कर रहे हैं जिन्होंने केवल कुर्सी व सत्ता के लिए ही काम किया है ना कि शहर के लिए। जिसमें भाजपा के विधायक कुमार आयलानी का भी समावेश है। टीओके के कार्यकर्ता सबसे ज्यादा अवैध निर्माण और गुंडागर्दी में शामिल है। पुलिस थानों में उनपर कई गुन्हा भी दाखिल हैं ऐसे में शहरवासी उन्हें वोट देने की गलती नहीं करेंगे।
नहीं मिली है हमेशा की राहत- कमल बठिजा
3 दिसंबर 2013 को इंदर बठिजा की हत्या के मामले में कल्याण सत्र न्यायालय ने पप्पू कालानी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। तबसे पप्पू कालानी जेल में ही कैद थे लेकिन अपनी पत्नी ज्योति कालानी के निधन के बाद से वो पेरोल पर शहर में ही रह रहे थे और पेरोल की अवधि लगातार बढ़ने के बाद वो सभी से यह कहते सुने गए कि उन्हें अब हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया है। इस पर घनश्याम व इंदर बठिजा के भाई व याचिकाकर्ता कमल बठिजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह है कि कोरोना काल में जेल में बीमारियों से बचने के लिए करीब 11 हजार कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है जिसमें पप्पू कालानी का भी समावेश है। उन्हें सरकार द्वारा जेल में कभी भी वापस बुलाया जा सकता है वो कोविड की राज्य में स्थिति पर निर्भर करता है। पप्पू कालानी को किसी भी तरह का कोई विशेष रिहा होने का आदेश नहीं मिला है ऐसा कमल बठिजा का कहना है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा की ही तरह शहर को गुमराह कर रहे हैं। वहीं पप्पू कालानी के प्रवक्ता का कहना है कि उनका मामला न्यायालय के अधीन है और समय रहते हम सबके सामने सच रखेंगे।
उल्हासनगर में 9 नए मरीज
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में आज 9 नए कोरोना पाॅजिटीव मरीज मिलने से कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 21,574 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 639 हो गई है। आज 11 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं जिससे कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या 20,857 हो गई है। रिकवरी प्रतिशत 96.68 बताया गया है। वहीं 78 एक्टिव मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में 18, होम आयसोलेशन में 44 व अन्य मरीजों का ईलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। उल्हासनगर-1 में आज 2, उल्हासनगर-2 में 0, उल्हासनगर-3 में 4, उल्हासनगर-4 में 2 और उल्हासनगर-5 में 1 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। उल्हासनगर में वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है। 6443 फ्रंटलाईन वकर्स ने अब तक वैक्सीन पहला का डोज लिया है उन्होंने 3306 वकर्स ने दूसरा डोज लिया है। 18 वर्ष से अधिक 1,00,482 तथा 45 वर्ष से अधिक 1,22,001 लोगों ने कोरोना का डोज लिया है।
अंबरनाथ में 7 नए मरीज
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में आज केवल 7 ही कोरोना रोगी मिले हैं। जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या 20,691 हो गई है। 97.09 प्रतिशत के साथ आज तक 20,090 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। 0.24 प्रतिशत के साथ एक्टिव रोग अब 50 हैं। मृतकों की कुल संख्या 551 हो गई है। शहर में कोविड 19 टेस्ट की टेस्ट करने वालों की संख्या 1,19,396 पहुंच गई है। आज 277 लोगों ने टेस्ट कराया है जिसमें 270 नेगेटिव और 7 पाॅजिटीव हैं। अंबरनाथ में वैक्सीन का पहला डोज 47,936 ने लिया है जबकि दूसरा डोज 21,258 लोगों ने लिया है।
बदलापुर में 10 नए पाॅजिटीव
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में आज 10 नए पाॅजिटीव मरीज मिले हैं जिससे कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 22,609 हो गई है। मृतकों का 1.64 प्रतिशत के साथ मरने वालों की संख्या 371 हो गई है। यहां पर 97.96 प्रतिशत मरीज ठीक हुए हैं 22,148 मरीज कोरोना मुक्त अब तक हो चुके हैं। 0.39 प्रतिशत के साथ एक्टिव मरीजों की कुल संख्या अब 90 है। जिनका ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 75,102 लोगों का स्वेब टेस्ट हुआ है। आज कोरोना की रिपोर्ट में 130 नेगेटिव और 10 पाॅजिटीव पाए गए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में 76 नए पाॅजिटीव, 2 की मौत
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आज कुल 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिससे कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,42,774 तक जा पहुंची है इनमें 744 मरीजों का उपचार चल रहा है तो वहीं 1,39,300 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, आज 2 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2292 तक पहुंच गई है। 61 मरीज पिछले 24 घंटे के भीतर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। मनपा क्षेत्र के कल्याण पूर्व में 5, कल्याण पश्चिम में 28, डोंबिवली पूर्व में 33, डोंबिवली पश्चिम में 8, मांडा टिटवाला में 2, पिसवली में 0 तथा मोहना में 0 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Download Ulhasnagar Municipal 
👇👇 Corporation CORONA PRESS NOTE 👇👇
[blogger]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.